लाइव अपडेट
आईओबी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 500 करोड़ रुपये
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. चेन्नई स्थित बैंक का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि में 392 करोड़ रुपये था. आईओबी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,227 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,028 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 5,424 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,435 करोड़ रुपये थी.
औंधे मुंह गिरा सेंसेक्स, निवेशकों के शेयर बाजार में ₹3.5 लाख करोड़ डूबे
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंकों की भारी गिरावट के साथ 65,782.78 बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी 207 अंक टूटकर 19,526.55 अंक पर बंद हुआ. बताया जा रहा है कि आज निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
गोदरेज प्रॉपर्टीज गुरुग्राम की आवासीय परियोजना की मरम्मत पर 155 करोड़ रुपये खर्च करेगी
गोदरेज समूह की रियल स्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी पूरी हो चुकी आवासीय परियोजना ‘गोदरेज समिट’ के मरम्मत कार्य पर 155 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने इमारतों में इस्तेमाल होने वाले कंक्रीट में क्लोराइड पाए जाने के बाद यह मंजूरी दी. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने परियोजना के सभी खरीदारों से फ्लैट वापस खरीदने या किराया देने की पेशकश की है. गुरुग्राम में चिंटल पैराडिसो परियोजना में पिछले साल फरवरी में एक आवासीय टावर के आंशिक रूप से गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. इस सोसायटी के कई टावर की संरचना में जंग लगा स्टील पाया गया था.
गोदरेज प्रॉपर्टीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 125 करोड़ रुपये पर
गोदरेज समूह की रियल स्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन गुना होकर 124.94 करोड़ रुपये रहा है. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 45.55 करोड़ रुपये था. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बुधवार को बताया कि अप्रैल-जून 2023-24 में उसकी कुल आय बढ़कर 1,265.98 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 426.40 रुपये थी. गोदरेज समूह की इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है.
अंबुजा सीमेंट्स ने जून तिमाही में की बंपर कमाई, मुनाफा 31.2 प्रतिशत बढ़ा
अंबुजा सीमेंट्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2023 को समाप्त तिमाही में 31.2 प्रतिशत बढ़कर 1,135.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि बिक्री बढ़ने और परिचालन लागत घटने की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है. अंबुजा सीमेंट्स अब अडाणी समूह का हिस्सा है. कंपनी ने पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 865.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज को सेबी से आईपीओ के लिए मिली हरी झंडी
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी मिल गई है. स्टेनलेस स्टील के होज बनाने वाली कंपनी आईपीओ के तहत 160 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी की प्रवर्तक इकाइयां. सैट इंडस्ट्रीज और इटालिका ग्लोबल एफजेडसी 1.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगी. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, सैट इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1.23 करोड़ शेयर और इटालिका ग्लोबल एफजेडसी 52 लाख शेयर ओएफएस के तहत रखेगी. अभी कंपनी में सैट इंडस्ट्रीज की 92.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि इटालिका ग्लोबल एफजेडसी के पास 6.52 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
फिच ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटायी, 2011 के बाद पहली बार लगा झटका
फिच रेटिंग्स ने अमेरिका सरकार की क्रेडिट रेटिंग (साख) को घटा दिया है. 2011 के बाद यह पहला मौका है जबकि अमेरिका की रेटिंग घटाई गई है. रेटिंग एजेंसी ने संघीय, राज्य और स्थानीय स्तर पर बढ़ते कर्ज और पिछले दो दशक में कामकाज के संचालन के मानकों में लगातार गिरावट का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है. फिच ने अमेरिका सरकार की रेटिंग को एक पायदान घटाकर ट्रिपल ए (एएए) से एए प्लस कर दिया है. हालांकि, यह अब भी निवेश श्रेणी की रेटिंग है. फिच ने कहा कि यह इस स्तर पर सबसे ऊंची संभावित रेटिंग है. फिच का यह कदम दर्शाता है कि बढ़ते राजनीतिक ध्रुवीकरण तथा खर्च और करों पर अमेरिका में बार-बार होने वाले गतिरोध के कारण अमेरिकी करदाताओं को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. क्रेडिट रेटिंग में कमी अमेरिका सरकार के लिए कर्ज की लागत बढ़ा सकती है. अमेरिका के इतिहास में यह दूसरा मौका है जबकि जबकि उसकी साख घटाई गई है. इससे पहले 2011 में रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने सरकार की ऋण सीमा पर चले लंबे गतिरोध के बाद उसकी एएए रेटिंग को घटा दिया था.
मैक्स फैशन अगले वित्त वर्ष तक भारत में खोलेगी 100 दुकानें
विविध कारोबार से जुड़ा लैंडमार्क समूह की इकाई मैक्स फैशन ने केरल के कोच्चि में देश में अपनी सबसे बड़ी दुकान खोली है. इसके साथ कंपनी ने अगले वित्त वर्ष तक भारत में 100 नई दुकानें खोलने की योजना बनायी है. दुबई की अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला मैक्स फैशन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मैक्स फैशन केरल के कोच्चि में नया स्टोर शुरू किया है। कुल 25,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैला यह कंपनी का सबसे बड़ा स्टोर है. देश के लगभग 200 शहरों में मौजूद मैक्स फैशन ने यह भी कहा कि अगले वित्त वर्ष 2024-25 तक देश में 100 नई दुकानें खोलेगी। ये दुकानें महानगरों के अलावा अन्य शहरों में खोली जाएगी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि इन दुकानों में वह कितना निवेश करेगी. मैक्स फैशन इंडिया के उप-मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमित चांदना ने कहा कि हम कोच्चि में अपना सबसे बड़ा भारतीय स्टोर खोलकर बहुत खुश हैं. हमारा यह भारत में 465वां और वैश्विक स्तर पर 850वां स्टोर है.
भारत बड़े सौर मॉड्यूल विनिर्माता के रूप में उभरने के लिए तैयारः आर के सिंह
केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत सबसे बड़े सौर मॉड्यूल विनिर्माताओं में से एक के रूप में उभरने के लिए तैयार है और नवीकरणीय ऊर्जा में इसकी क्षमता सबसे तेज गति से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देते हुए हरित हाइड्रोजन सहित नवीकरणीय ऊर्जा में एक वैश्विक बिजलीघर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. पवन ऊर्जा में सबसे बड़े विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक और सौर ऊर्जा में तेजी से बढ़ती क्षमता बनने की दिशा में भारत इस संबंध में दुनिया में सबसे आगे है. बिजली मंत्री ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के सबसे तेज गति से बढ़ने की क्षमता है और यह सबसे बड़े सौर मॉड्यूल विनिर्माताओं में से एक के रूप में उभरने के लिए भी तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत ने नवीकरणीय स्रोतों से बिजली उत्पादन के लक्ष्य का 40 प्रतिशत हासिल कर लिया है.
Business News Live: ऑनलाइन गेमिंग पर आज जीएसटी काउंसिल की बैठक
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने पर आज फैसला लिया जा सकता है. ये फैसला जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगी. इसमें मुख्य रूप से ऑनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग और कैसिनो पर जीएसटी को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले गेमिंग कंपनियों के द्वारा सरकार के इस फैसले का विरोध किया गया था.
Business News Live: रुपया शुरुआती कारोबार में 19 पैसे टूटकर 82.41 प्रति डॉलर पर
स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 19 पैसे टूटकर 82.41 प्रति डॉलर पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि डॉलर में मजबूती तथा पिछले कुछ दिन में विदेशी कोषों की निकासी से रुपये की धारणा पर असर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.38 पर खुला और फिर 82.41 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 19 पैसे की गिरावट है. रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 82.22 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 102.19 पर आ गया.
Business News Live: सुस्ती के साथ शुरू हुआ भारतीय बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहा है. GIFT Nifty लाल निशान में खुलाकर 19800 के नीचे फिसल गया. वहीं, जापान का निक्केई 1.3%, कोरिया का कोस्पी करीब आधे फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. अमेरिकी वायदा बाजार में भी नरमी है. इस बीच भारतीय बाजार सेंसेक्स 300 अंक टूटकर 66,158.19 पर खुला. जबकि, NIFTY में भी मामूली गिरावट देखने को मिली. NIFTY-50 87.50 अंक टूटकर 19,646.25 पर कारोबार कर रहा है.
Business News Live: आज कई कंपनियां जारी करेंगी अपने पहले तीमाही के नतीजे
आज Titan, Aditya Birla Capital, Godrej Properties, Gujarat Gas, HPCL, InterGlobe Aviation, Metropolis Healthcare, Mankind Pharma, Adani Wilmar, Engineers India, Indian Overseas Bank, Quess Corp, Sapphire Foods India, Vaibhav Global और Ambuja Cements के पहले तीमाही के नतीजे जारी किये जाने वाले हैं. ऐसे में शेयर बाजार में इन शेयरों के ऊपर निवेशकों की नजर रहेगी.