Business News Live: पंजाब एंड सिंध बैंक म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने की बना रहा योजना
Business News Live: सोमवार से सप्ताह का नया कारोबारी दिन शुरू होने वाला है. ऐसे में समझा जा रहा है कि ग्लोबल संकेत के बीच बाजार बेहतर स्थिति में हो सकता है. शुक्रवार को बाजार तीन दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान के साथ बंद हुआ था. वहीं, किफायती आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किये हैं. मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों की पेशकश और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.
मुख्य बातें
Business News Live: सोमवार से सप्ताह का नया कारोबारी दिन शुरू होने वाला है. ऐसे में समझा जा रहा है कि ग्लोबल संकेत के बीच बाजार बेहतर स्थिति में हो सकता है. शुक्रवार को बाजार तीन दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान के साथ बंद हुआ था. वहीं, किफायती आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किये हैं. मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों की पेशकश और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
लाइव अपडेट
पंजाब एंड सिंध बैंक म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने की बना रहा योजना
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने शुल्क आधारित आय बढ़ाने के लिए म्यूचुअल फंड कारोबार में कदम रखने की योजना बनाई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक को सितंबर तक साझेदार मिलने की उम्मीद है. बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि बैंक ने पहले ही वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक भागीदार को अंतिम रूप देने के लिए अनुरोध प्रस्ताव जारी किया है। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंक दूसरी तिमाही के अंत तक एक भागीदार तय करने और चालू वित्त वर्ष के दौरान परिचालन शुरू करने में सक्षम होगा. उन्होंने कहा कि परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय बैंक को क्रॉस-सेलिंग (मौजूदा ग्राहकों को अतिरिक्त सेवाओं का प्रस्ताव) उत्पादों द्वारा शुल्क आय बढ़ाने में मदद करेगा. भारत में 44 परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां काम कर रही हैं। इन कंपनियों की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 30 जून, 2023 तक 44,39,187 करोड़ रुपये थी.
भारत-यूरोपीय संघ में जल्द बनेगी मुक्त व्यापार पर सहमती, इस महीने होगी उच्च स्तरीय बैठक
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए इसी महीने एक उच्च स्तरीय बैठक होगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि ईयू के अधिकारी इस महीने जयपुर में जी-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक के लिए आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भारत और ईयू के बीच 26 अगस्त को मंत्री स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक होगी. उन्होंने कहा कि वाणिज्य सचिव सुनील बरथवाल के भी जयपुर में व्यापार के लिए ईयू की महानिदेशक सैबीन वेयांड से मुलाकात करने की संभावना है. इन बैठकों से एफटीए पर दोनों पक्षों के बीच चल रही बातचीत को गति मिलेगी.
AI का प्रयोग करके संचार उद्योग राजस्व बढ़ाने पर कर रहा काम
संचार उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि कृत्रिम मेधा (एआई) और परिचालन मशीन लर्निंग (एमएल) जैसी नई प्रौद्योगिकियां विज्ञापन, जनसंपर्क और सामग्री निर्माण जैसे संचार क्षेत्रों को बदलकर रख देंगी. मशीन लर्निंग कंपनी मोलोको के भारत में महाप्रबंधक सिद्धार्थ झावर के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादक मेधा और मशीन लर्निंग के उपयोग के मामलों से आठ अरब डॉलर (लगभग 66,142 करोड़ रुपये) के भारतीय डिजिटल विज्ञापन उद्योग पर असर पड़ने का अनुमान है. झावर ने कहा कि विज्ञापनदाताओं ने लंबे समय से अपने विज्ञापनों की प्रभावशीलता पर विचार किया है, कई लोग केवल अंतर्ज्ञान पर निर्भर हैं. हालांकि, परिचालन संबंधी मशीन लर्निंग आठ अरब डॉलर के भारतीय डिजिटल विज्ञापन उद्योग में क्रांति ला सकती है, क्योंकि यह तय करने के लिए हजारों छोटे प्रयोग किए जा सकते हैं कि कौन सा विज्ञापन किस प्रकार के उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करता है.
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आयी कमी, तीन अरब डॉलर घटकर 603.87 अरब डॉलर पर पहुंचा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 3.16 अरब डॉलर से घटकर 603.87 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी दी. लगातार दूसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 607.03 अरब डॉलर रह गया था. देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था. लेकिन वैश्विक घटनाओं के कारण पैदा हुए दबाव के बीच रुपये को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई.
इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने सेबी के पास 1,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया
किफायती आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 1,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किये हैं. मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों की पेशकश और 800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. ओएफएस में शेयर बेचने वालों में कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड, मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज चार, एमआईओ स्टाररॉक, नेक्सस वेंचर्स -3 लिमिटेड और नेक्सस अपॉर्चुनिटी फंड - दो लिमिटेड शामिल हैं. शेयरों की ताजा पेशकश से मिली राशि का इस्तेमाल ऋण देने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
मंत्रिमंडल ने 6.4 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट परियोजना के अंतर्गत 6.4 लाख गांवों को ब्रॉडबैंक संपर्क से जोड़ने के लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल भारतनेट परियोजना के अंतर्गत 1.94 लाख गांवों को जोड़ा जा चुका है और शेष गांवों को ढाई साल में जोड़ने की संभावना है. एक सूत्र ने कहा कि मंत्रिमंडल ने शुक्रवार शाम को हुई बैठक में देश के सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर आधारित कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए 1,39,579 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. अंतिम छोर तक संपर्क बीएसएनएल की शाखा भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) ग्राम स्तरीय उद्यम (वीएलई) के साथ मिलकर उपलब्ध कराएगी. सूत्रों ने बताया कि स्थानीय उद्यमियों की मदद से फाइबर को घर-घर पहुंचाने के मॉडल को एक प्रायोगिक परियोजना के सफल समापन के बाद अंतिम रूप दिया गया. इस परियोजना के तहत घरों को जोड़ने के लिए आवश्यक उपकरण और अतिरिक्त फाइबर बीबीएनएल द्वारा प्रदान किए जाते हैं, और स्थानीय उद्यमियों को नेटवर्क के रखरखाव का काम सौंपा गया है.
रेल कर्मचारी संगठन एनपीएस के खिलाफ 10 अगस्त को रामलीला मैदान में करेंगे महारैली
रेलवे कर्मचारियों के संगठन एनएफआईआर, यूआरएमयू और अन्य महासंघ साथ मिलकर नई पेंशन योजना (एनपीएस) के खिलाफ 10 अगस्त को यहां स्थित रामलीला मैदान में महारैली करेंगे. इस दौरान देशभर के अन्य संगठनों के कर्मचारी भी शामिल होंगे. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) के महासचिव एम रघुवैया और उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) के महासचिव बी सी शर्मा ने शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेल कर्मचारियों समेत विभिन्न महासंघों के साथ नयी पेशन योजना के खिलाफ दस अगस्त को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य सरकारों व रक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि, डॉक्टर, शिक्षक आदि शामिल होंगे. एक बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि जो पुरानी पेंशन लाएगा, वहीं वोट पायेगा. जो भी पार्टी अपने घोषणा-पत्र में यह मुद्दा लाएगी, उसी पार्टी को हम लोग समर्थन देंगे. रघुवैया ने कहा कि विभिन्न महासंघों और संघों के साथ रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें देशभर से रेल कर्मचारी शामिल होंगे. इस मौके पर संयुक्त मंच की ओर से एनपीएस के खिलाफ और ओपीएस की बहाली के लिए भविष्य में तीव्र संघर्ष का कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है.