Loading election data...

Business News Live: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 106.98 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में भी नुकसान

Business News Live: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. जापान का निक्कई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी करीब पौना फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे. अमेरिकी बाजार कल सवा फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में जमकर व्यापार हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान के साथ बंद हुए. इसके साथ ही, आज बाजार में कई कंपनियों के एक्स डिविडेंट भी होने वाले हैं.

By Madhuresh Narayan | August 8, 2023 3:54 PM

मुख्य बातें

Business News Live: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. जापान का निक्कई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी करीब पौना फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे. अमेरिकी बाजार कल सवा फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ. वहीं, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में जमकर व्यापार हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान के साथ बंद हुए. इसके साथ ही, आज बाजार में कई कंपनियों के एक्स डिविडेंट भी होने वाले हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 106.98 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में भी नुकसान

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 106.98 अंक टूटकर 65,846.50 अंक पर बंद हुआ., जबकि, निफ्टी 26.45 अंक के नुकसान के साथ 19,570.85 अंक पर बंद हुआ.

अडाणी पोर्ट्स की पहली तिमाही में बंपर कमाई, 80 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा

अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 80 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,119.38 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,177.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) की कुल आय जून, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,631.23 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,526.19 करोड़ रुपये थी. कंपनी का खर्च घटकर आलोच्य तिमाही में कम होकर 4,065.24 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,438.32 करोड़ रुपये था.

स्टार हेल्थ ने बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ किया गठजोड़

निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एक 'रणनीतिक कॉरपोरेट गठबंधन' पर हस्ताक्षर किए हैं. इस गठजोड़ के तहत स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के ग्राहकों को स्टार हेल्थ इश्योरेंस के बीमा उत्पादों की पेशकश की जाएगी. यह साझेदारी देश भर के 42 शहरों में मौजूद निजी बैंक की 100 शाखाओं में प्रभावी होगी. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने एक बयान में कहा कि इस सहयोग के तहत स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पूरे भारत में अपने व्यापक शाखा नेटवर्क के जरिए स्टार हेल्थ के बीमा उत्पादों की पेशकश करेगा.

जुलाई में चीन के निर्यात में आयी बड़ी गिरावट, 281.8 अरब डॉलर का हुआ कारोबार

चीन का निर्यात जुलाई में सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत गिर गया. इसके साथ ही सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी पर आर्थिक मंदी को दूर करने का दबाव बढ़ गया है. सीमा शुल्क विभाग के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में निर्यात 14.5 प्रतिशत घटकर 281.8 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले जून में निर्यात 12.4 प्रतिशत घटा था. समीक्षाधीन अवधि में कमजोर घरेलू मांग के चलते आयात सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत गिरकर 201.2 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. इससे पिछले महीने यह 6.8 प्रतिशत घटा था. देश का व्यापार अधिशेष एक साल पहले के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 20.4 प्रतिशत घटकर 80.6 अरब डॉलर रह गया.

पेपरफ्राई के को-फाउंडर और CEO अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से लेह में निधन

पेपरफ्राई के को-फाउंडर और CEO अंबरीश मूर्ति का 51 वर्ष की आयु में लेह में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. अंबरीश ने 2011 में आशीष शाह के साथ मुंबई में फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी की स्थापना की थी. वह IIM कलकत्ता के पूर्व छात्र और ट्रैकिंग के शौकीन थे. पेपरफ्राई से पहले अंबरीश ईबे में कंट्री मैनेजर थे.

वैश्विक एजेंसियों की भारत की सॉवरेन रेटिंग पूरी तरह बेतुकी: संजीव सान्याल

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि वैश्विक साख मूल्यांकन एजेंसियों को भारत को मौजूदा रेटिंग से कम से कम एक या दो श्रेणी ऊपर की रेटिंग देनी चाहिए. सान्याल ने कहा कि भारत को दी गई एजेंसियों की रेटिंग पूरी तरह से बेतुकी है. सान्याल ने कहा कि सॉवरेन रेटिंग के संदर्भ में, यदि भारत को उचित रेटिंग दी जाए, तो इसे दो नहीं तो कम से कम एक श्रेणी ऊपर होना चाहिए। भारत को निवेश श्रेणी में सबसे नीचे रहने का कोई कारण नहीं है. वह सोमवार को यहां 'केयरएज कन्वर्सेशन्स' में बोल रहे थे. सान्याल ने कहा कि रेटिंग एजेंसियों के ढांचे पर सवाल उठाया जाना चाहिए और भारत को यह एहसास होना चाहिए कि उन्हें आसानी से बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमें पश्चिम के नियमों और मानदंडों का पालन क्यों करना चाहिए, जिन्हें बनाने में हमारी कोई भूमिका नहीं थी. जैसे कि कई ऐसे सूचकांक हैं जहां हम 100 स्थान से भी नीचे आते हैं.

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 93 अंक टूटा

प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मिलाजुला रुख देखने को मिला. कारोबारियों को इस सप्ताह आने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है. इसके अलावा विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने से बाजार पर दबाव बना. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 5.42 अंक गिरकर 65,948.06 पर आ गया. एनएसई निफ्टी 2.40 अंक बढ़कर 19,599.70 पर था. बाद में सेंसेक्स 93.4 अंक गिरकर 65,860.08 पर और निफ्टी 21.05 अंक फिसलकर 19,576.25 पर आ गया.

लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े

भारतीय बाजार में लगातार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 56.51 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 66,009.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 21.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 19,618.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

सेबी ने सहारा के निवेशकों को 11 साल में 138.07 करोड़ रुपये वापस किए

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 11 साल में सहारा की दो कंपनियों के निवेशकों को 138.07 करोड़ रुपये वापस किए हैं. इसके साथ ही विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा की गई रकम बढ़कर 25,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. सेबी ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. सहारा की दो कंपनियों के ज्यादातर बॉन्डधारकों के दावा नहीं करने की स्थिति में सेबी 2022-23 में निवेशकों को सिर्फ सात लाख रुपये ही वापस कर सका. दूसरी ओर सेबी-सहारा रिफंड खाते की शेष धनराशि 1,087 करोड़ रुपये बढ़ गई.

Business News Live: ग्लोबल मार्केट में मिल रहे मिले-जुले संकेत, फ्लैट हो सकती है बाजार की शुरूआत

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. जापान का निक्कई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी करीब पौना फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे. अमेरिकी बाजार कल सवा फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version