Business News Live: बंद होने से पहले बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 150 अंक ऊपर बंद, NIFTY भी हरा हुआ

Business News Live: ग्लोबल बाजार में मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरूआत सुस्त हुई है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई हल्की गिरावट के साथ 32300 के पास ट्रेड कर रहा है. जबकि कोरिया कोस्पी इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 2600 के स्तर पर पहुंच गया है.

By Madhuresh Narayan | August 9, 2023 3:47 PM
an image

मुख्य बातें

Business News Live: ग्लोबल बाजार में मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरूआत सुस्त हुई है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई हल्की गिरावट के साथ 32300 के पास ट्रेड कर रहा है. जबकि कोरिया कोस्पी इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 2600 के स्तर पर पहुंच गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

बंद होने से पहले बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 150 अंक ऊपर बंद, NIFTY भी हरा हुआ

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार की कमजोर शुरूआत रही. दिन में भी बाजार में कुछ खास कारोबार होता हुआ नहीं दिखा. हालांकि, बाजार बंद होने तक रौनक लौट आयी. ‍BSE सेंसेक्स 149.31 अंक चढ़कर 65,995.81 अंक पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 61.70 अंक के लाभ से 19,632.55 अंक पर बंद हुआ.

भारत का कोयला आयात पहली तिमाही में 1.82 प्रतिशत घटकर 6.83 करोड़ टन

देश का कोयला आयात चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 1.82 प्रतिशत घटकर 6.83 करोड़ टन पर आ गया. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6.95 करोड़ टन से अधिक रहा था. ‘एमजंक्शन’ की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में गैर-कोकिंग कोयले का आयात 4.29 करोड़ टन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4.74 करोड़ टन था. हालांकि, कोकिंग कोयले का आयात 1.58 करोड़ टन से अधिक रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1.46 करोड़ टन था. जून, 2023 के महीने में कोयला आयात 25.24 प्रतिशत घटकर 2.10 करोड़ टन रहा, जो पिछले वर्ष के समान महीने में 2.81 करोड़ टन था. ‘एमजंक्शन’ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा कि मानसून की शुरुआत में आयात की मांग में गिरावट आई. बरसात का मौसम खत्म होने और आगामी त्योहारों के मद्देजनर औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने पर मांग में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है. भारत दुनिया के शीर्ष पांच कोयला उत्पादक देशों में है. हालांकि, इसे अपनी कोयले की कुछ जरूरत को आयात के जरिये पूरा करना पड़ता है.

भारत फोर्ज का पहली तिमाही का मुनाफा 33.27 प्रतिशत बढ़कर 213.73 करोड़ रुपये पर

वाहन कलपुर्जा कंपनी भारत फोर्ज लि. ने 30 जून 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 213.7 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 33.27 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2023-23 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 160.37 करोड़ रुपये रहा था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 2,851.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,877.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी बढ़कर 3,602.48 करोड़ रुपये पर हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,643.95 करोड़ रुपये था.

मध्य प्रदेश ने पेश की 5जी नीति, सरकारी मंजूरियां तेजी से देने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश में तेजी से 5जी नेटवर्क के विस्तार के लक्ष्य के साथ राज्य सरकार ने अपनी नीति पेश कर दी है. इस नीति में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और बुनियादी ढांचा बनाने वाली कंपनियों को 5जी सेवाओं के विस्तार के लिए जल्द से जल्द सरकारी मंजूरियां देने पर खास जोर दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में 5जी का नेटवर्क तेजी से फैले. इसके लिए हमने 5जी नीति पेश की है. इस नीति से 5जी सेवाओं का बुनियादी ढांचा विकसित करने में संबंधित कंपनियों को मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि 5जी नीति में प्रावधान किया गया है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और बुनियादी ढांचा विकसित करने वाली कंपनियों को अगर तय समयसीमा में सरकारी मंजूरी नहीं मिली, तो मान लिया जाएगा कि उन्हें यह हरी झंडी मिल गई है. सखलेचा ने कहा कि मुझे लगता है कि पूरे प्रदेश में डेढ़ से दो साल के भीतर 5जी नेटवर्क उपलब्ध हो जाएगा. मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एमपीएसईडीसी) के प्रबंध निदेशक अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि सूबे की 5जी नीति केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों और उद्योग जगत के सुझावों के आधार पर तैयार की गई है.

इंटरनेट की ‘मजबूती’ के मामले में भूटान, बांग्लादेश से भी पीछे है भारत

इंटरनेट की ‘मजबूती’ के मामले में भारत पड़ोसी देशों भूटान, बांग्लादेश और यहां तक कि नेपाल से भी पीछे है. एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इंटरनेट सोसायटी ने कहा कि एक जुझारू या मजबूत इंटरनेट कनेक्शन खराबी या सामान्य परिचालन में चुनौतियों के बीच एक स्वीकार्य स्तर की सेवा को कायम रखता है. इसके साथ ही सोसायटी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेट कनेक्टविटी अनिवार्य है. रिपोर्ट कहती है कि इंटरनेट की मजबूती के मामले में दक्षिण एशिया में भारत 43 प्रतिशत के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर है. इस सूची में भारत का स्थान भूटान (58 प्रतिशत), बांग्लादेश (51 प्रतिशत), मालदीव (50 प्रतिशत), श्रीलंका (47 प्रतिशत) और नेपाल (43 प्रतिशत) के बाद है. इस रिपोर्ट में इंटरनेट के बुनियादी ढांचे, प्रदर्शन, सुरक्षा और बाजार के अनुरूप तैयारियों पर गौर किया गया है. सूची में हालांकि, भारत का स्थान पाकिस्तान से बेहतर है.

डिश टीवी का पहली तिमाही का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़ा, मनोज डोभाल सीईओ नियुक्त

डायरेक्ट-टू-होम कंपनी डिश टीवी का अप्रैल-जून की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.07 प्रतिशत बढ़कर 20.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 17.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने मनोज डोभाल को 23 अगस्त, 2023 से अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है. तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 17.82 प्रतिशत घटकर 500.16 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 608.63 करोड़ रुपये थी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च 19.37 प्रतिशत घटकर 475.46 करोड़ रुपये रह गया. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 17.94 प्रतिशत घटकर 503.20 करोड़ रुपये पर आ गई.

भारत, अमेरिका ने व्यापार विवादों का समाधान किया: डब्ल्यूटीओ

विश्व व्यापार संगठन (WTO) की दो अलग-अलग विवाद समाधान समितियों ने कहा है कि भारत और अमेरिका ने आपसी सहमति के आधार पर इस्पात तथा एल्युमीनियम एवं कुछ उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क के मामलों का समाधान कर लिया है. डब्ल्यूटीओ ने बयान में कहा कि दोनों देशों ने 13 जुलाई को अधिसूचित किया कि दोनों देशों ने विवाद समाधान समितियों में उठाये गये मामलों का समाधान कर लिया है. इससे पहले, दोनों देशों ने छह व्यापार विवादों का समाधान करने पर सहमति जतायी थी.

क्रेडजेनिक्स ने 2,800 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर विभिन्न निवेशकों से 414 करोड़ रुपये जुटाए

वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) स्टार्टअप क्रेडजेनिक्स ने वेस्टब्रिज कैपिटल और एस्सेल समेत विभिन्न निवेशकों से पांच करोड़ डॉलर या 414 करोड़ रुपये जुटाये हैं. क्रेडजेनिक्स ने बुधवार को बयान में कहा कि वित्तपोषण के इस दौर में टैंगलिन वेंचर्स और बीम्स फिनटेक फंड ने भी भाग लिया. कंपनी ने कहा कि उसने यह राशि 34 करोड़ डॉलर या 2,800 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर जुटाई है. यह पिछले वित्तपोषण दौर के मूल्यांकन की तुलना में तीन-चार गुना अधिक है. क्रेडजेनिक्स ने कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल उत्पाद नवोन्मेषण, अंतरराष्ट्रीय विस्तार और अन्य बीएफएसआई उद्योग क्षेत्रों में पैठ जमाने के लिए करेगी. क्रेडजेनिक्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋषभ गोयल ने बयान में कहा कि हमारे दृष्टिकोण के प्रति समर्थन के लिए हम अपने मौजूदा निवेशकों का आभार जताते हैं. उनके सहयोग से हम वैश्विक विस्तार के अपने मिशन पर आगे बढ़ पाएंगे और देश की वित्तीय वृद्धि में योगदान दे सकेंगे.

बिड़ला की ‘स्वतंत्र’ बंसल की कंपनी ‘चैतन्य’ का करेगी अधिग्रहण

उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला प्रवर्तित छोटी राशि के कर्ज देने वाली कंपनी ‘स्वतंत्र’ क्षेत्र में काम कर रही चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का 1,479 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी. इस अधिग्रहण के साथ वह दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म वित्त कंपनी बन जाएगी. स्वतंत्र ने घोषणा की है कि वह चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का अधिग्रहण करेगी. चैतन्य इंडिया फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल के नवी ग्रुप की अनुषंगी इकाई है. स्वतंत्र ने बयान में कहा कि अधिग्रहण छोटी राशि के कर्ज देने वाले क्षेत्र के परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा. इससे वह 20 राज्यों में 1,517 शाखाओं के माध्यम से 36 लाख से अधिक सक्रिय ग्राहकों तक पहुंच के साथ देश में दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म वित्त संस्थान इकाई बन जाएगी. दोनों कंपनियों की 31 मार्च, 2023 तक संयुक्त प्रबंधन अधीन संपत्तियां 12,409 करोड़ रुपये थीं.

प्रीओपनिंग में बाजार की सुस्त चाल, सेंसेक्स 116.92 अंक टूटा, NIFTY भी फिसला

ग्लोबल बाजार में मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरूआत सुस्त हुई है. सेंसेक्स 116.92 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 65,729.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 25.95 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19550.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Exit mobile version