22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का, 225 अंक गिरा निफ्टी

Business News Today: घरेलू शेयर बाजार में कोरोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी बढ़त दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर पुराने लय में नजर आया. इस बीच मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस में भी रिकवरी नजर आयी है. ऐसे में मार्केट के जानकारों की राय है कि आने वाले समय में घरेलू शेयर बाजार में और बढ़त दिखेगी.

लाइव अपडेट

सेंसेक्स 700 अंक के करीब गिरा: टाटा स्टील, में गिरावट

Business News: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का, 225 अंक गिरा निफ्टी
Business news: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का, 225 अंक गिरा निफ्टी 1

इंडेक्स पर डालते हैं एक नजर

Business News: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का, 225 अंक गिरा निफ्टी
Business news: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का, 225 अंक गिरा निफ्टी 2

शेयर बाजार में गिरावट हावी

दो दिन की बढ़त के बाद कोराबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट हावी है. भारतीय शेयर बुधवार को 1 फीसदी से गिर गए. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल सेक्टर में देखने को मिली. धातु सूचकांक 4 फीसदी से अधिक गिर गया. वहीं, स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान पर बने हुए हैं.

Twitter डील को बोर्ड की हरी झंडी

Twitter बोर्ड ने सर्वसम्मति से शेयरहोल्डर्स को कंपनी की 44 बिलियन डॉलर की डील को मंजूरी देने की सिफारिश की है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटा

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया आज यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे टूटकर 78.17 पर आ गया है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.13 पर खुला, फिर कमजोर रुख के साथ 78.17 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट है.

बीएसई में Currency Derivatives का डाटा

Business News: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का, 225 अंक गिरा निफ्टी
Business news: दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गिरा, सेंसेक्स 709 अंक लुढ़का, 225 अंक गिरा निफ्टी 3

दो सरकारी बैंकों ने की लाभांश की घोषणा

पब्लिक सेक्टर के दो बैंक पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आज एक्स-डिविडेंड की घोषणा की है. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट प रउपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पीएनबी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 0.64 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की घोषणा की है, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 22 के लिए 1.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की घोषणा की है.

गिरावट के साथ शुरुआत

शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान के घेरे में हैं. सेंसेक्स 331 अंक गिरकर 52,200 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 1 सौ अंकों से ज्यादा गिरकर 15,537 पर कारोबार कर रहा है.

अडाणी सहित 10 कंपनियां कोयले की बोली की इच्छुक

अडाणी एंटरप्राइजेज के अलावा 10 अन्य कंपनियों ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की तरफ से आमंत्रित निविदाओं के लिए बोली लगाने में रुचि व्यक्त की है. सीआइएल ने कोयला आयात के लिए बोलियां मंगायी थी. कंपनी ने कोयला आयात करने वाली संभावित एजेंसियों के साथ बोली से पहले तीन बैठकें हुई. कोल इंडिया ने देश में बिजली संयंत्रों को ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 24.16 लाख टन कोयले का आयात करने के लिए पहली निविदा जारी की थी.

बीएसइ की बाजार हैसियत बढ़ कर 240 लाख करोड़

शेयर बाजारों में भारी उछाल से निवेशकों की संपत्ति 5.77 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गयी. इसी के साथ बीएसइ में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5,77,006.83 करोड़ रुपये बढ़कर 240 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.

रुपया 12 पैसे गिरा

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 78.10 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर रह गया. कच्चे तेल में उछाल और निवेशकों की पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा से रुपये में गिरावट आयी.

रिलायंस व आइटी कंपनियों के शेयरों में तेजी का असर

सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया को छोड़कर सभी में मजबूती आयी. टाइटन के शेयर सबसे अधिक 5.92 प्रतिशत चढ़ा. विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी बाजार से निकासी का सिलसिला जारी है. उन्होंने सोमवार को 1,217.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

मंगलवार को बाजार 934 अंक उछला

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. सेंसेक्स के 934 अंकों की भारी उछाल से निवेशकों की चांदी रही. बाजार के निवेशकों ने एक दिन में 5.77 लाख करोड़ रुपये कमाये. पिछले कुछ दिनों से बाजार में जारी उतार चढ़ाव के बीच निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर रही. वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच रिलायंस और आइटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के साथ बाजार में तेजी आयी. कारोबारियों ने बताया कि हाल ही में गिरावट के बाद रिलायंस और आइटी कंपनियों के शेयरों में सुधार दिखा. रुपये की दर में कमजोरी और वैश्विक केंद्रीय बैंकों का नीतिगत दरों को लेकर आक्रामक रुख का भी बाजार पर प्रभाव पड़ा. सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें