CBSE 10th Result 2022 Live: 10वीं में 94.40% छात्र पास, 100% मार्क्स पाकर यूपी की दीया नामदेव बनी टॉपर

CBSE 10th Result 2022 Live: सीबीएसई ने आज कक्षा 12वीं टर्म 2 रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) की घोषणा कर दी है. वहीं करीब 4 घंटे के अंदर ही सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई. स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां जुड़े रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 6:08 PM
an image

मुख्य बातें

CBSE 10th Result 2022 Live: सीबीएसई ने आज कक्षा 12वीं टर्म 2 रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) की घोषणा कर दी है. वहीं करीब 4 घंटे के अंदर ही सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई. स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां जुड़े रहें.

लाइव अपडेट

CBSE Board 2022 10th Topper: 10वीं की नेशनल टॉपर दीया नामदेव ने कहा- हर दिन 7 से 8 घंटे की पढ़ाई

सीबीएसई बोर्ड 2022 10वीं की नेशनल टॉपर दीया नामदेव अपनी सफलता से बेहद खुश हैं. अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स और टीचर्स देते हुए कहा कि मैंने हर दिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई की. सारी किताबों को अच्छी तरह से पढ़ी और सभी कॉन्सेप्टस को अच्छी तरह से समझा. इन्होंने पूरे 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं. दीया नामदेव यूपी, शामली की रहने वाली हैं.

100% मार्क्स प्राप्त कर दीया नामदेव बनी सीबीएसई 10वीं की टॉपर

CBSE 10th Result 2022% नोएडा के मयंक यादव 100% अंकों के साथ टॉपर

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के मयंक यादव को 100% अंक मिले हैं.

बेसिक गणित पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी 11वीं में ले सकेंगे मैथ्स

बोर्ड ने इस बार भी यह फैसला किया है कि दसवीं कक्षा में बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्रों को भी 11वीं में गणित विषय लेने की अनुमति रहेगी. इस संबंध में अलग से विस्तृत नोटफिकेशन बोर्ड की ओर से जल्द ही जारी किए जाएंगे.

इस बार भी टॉपर्स की घोषणा नहीं

सीबीएसई बोर्ड पॉलिसी के अनुसार इस बार भी विशेष परिस्थितियों में परीक्षा होने के कारण 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी.

CBSE 10th Result 2022: एसएमएस के जरिए से चेक करें रिजल्ट

  • SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक करन के लिए अपने मोबाइल फोन में एसएमएस बॉक्स ओपन करिए.

  • यहां पर टाइप करिए cbse10 (Space) Roll No (Space) Date of Birth (Space) School No (Space) Centre No.

  • अब इसे 7738299899 नंबर पर सेंड कर दीजिए.

  • थोड़ी देर में आपको अपने मोबाइल फोन पर 10वीं क्लास का रिजल्ट मिल जाएगा.

इस समय होगी 2023 की बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई 10वीं 2023 की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से.

ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 90 %

सीबीएसई 2022 10वीं क्लास में ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत इस साल 90 प्रतिशत रहा जबकि पिछले साल यानी 2021 में पास प्रतिशत 100% था.

फॉरेन सीबीएसई स्कूलों का पास प्रतिशत 97.29%

फॉरेन सीबीएसई स्कूलों की बात करें तो इस बार यानी 2022 में पास प्रतिशत 97.29 प्रतिशत है. जबकि साल 2021 में पास प्रतिशत 99.92 प्रतिशत था.

रीजन में त्रिवेंद्रम का, संस्थानों में जेएनवी का रिजल्ट सबसे बेहतर

त्रिवेंद्रम 99.68% के साथ रीजन वाइज रिजल्ट में सबसे बेहतर जबकि संस्थानों की बात करें तो जेएनवी का रिजल्ट के 91.71% साथ सबसे बेहतर रहा

CBSE 10th Result 2022: फाइनल रिजल्ट में टर्म वन का वेटेज 30 %

सीबीएसई बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट को तैयार करने के लिए टर्म 1 एग्जाम को 30 फीसदी और टर्म 2 एग्जाम को 70 फीसदी वेटेज दिया है.

CBSE 10वीं की परीक्षा में शामिल स्कूल

सीबीएसई 10वीं परीक्षा में इस बार कुल 22731 स्कूल शामिल थे और कुल 7405 सेंटर बनाये गए थे.

CBSE 10th Result 2022: रीजन वाइज10 वीं का पास प्रतिशत

1. त्रिवेंद्रम 99.68%

2. बेंगलुरु 99.22%

3. चेन्नई 98.97%

4. अजमेर 98.14%

5. पटना 97.65%

6. पुणे 97.41%

7. भुवनेश्वर 96.46%

8. पंचकुला 96.33%

9. नोएडा 96.08%

10. चंडीगढ़ 95.38%

11. प्रयागराज 94.74%

12. देहरादून 93.43%

13. भोपाल 93.33%

14. दिल्ली पूर्व 86.96%

15. दिल्ली वेस्ट 85.94%

16. गुवाहाटी 82.23%

CBSE 10th Result 2022: इंस्टीट्यूशन वाइज रिजल्ट

जेएनवी: 91.71%

इंडीपेंडेंट: 96.86%

केवी : 96.61%

CTSA: 91.27%

सरकारी: 80.68%

GOVT AIDED (सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल) 76.73%

सीबीएसई 10वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है. सीबीएसई 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21 प्रतिशत है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.80 प्रतिशत है. यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 1.41 प्रतिशत बेहतर है.

सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 94.40%

सीबीएसई 2022 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 94.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 3 लिंक एक्टिव किए गए हैं

• Secondary School Examination (Class X) Results 2022 (Link 1)

• Secondary School Examination (Class X) Results 2022 (Link 2)

• Secondary School Examination (Class X) Results 2022 (Link 3)

CBSE 10th Result 2022: 10वीं कक्षा के 21 लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म

सीबीएसई बोर्ड 10वीं टर्म 1 परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच आयोजित की गई थी. टर्म 1 एग्जाम के रिजल्ट का ऐलान 11 मार्च को किया गया था. जबकि 10वीं क्लास के टर्म 2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई के बीच हुआ था. रिजल्ट की घोषणा आज यानी 22 जुलाई को की गई.

CBSE 10th Result 2022: 10वीं, 12वीं दोनाें ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी

सीबीएसई बोर्ड ने 22 जुलाई, शुक्रवार को 12वीं और 10वीं दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. 12वीं रिजल्ट की घोषणा सुबह करीब 10 बजे की गई वहीं 10वीं रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे की गई. छात्र यहां डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.

CBSE 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 परिणाम 2022."

  • अपना रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आपका सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्क्रीन पर सीबीएसई टर्म 2 स्कोरकार्ड और मार्कशीट डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

CBSE 10th Result 2022: यहां चेक करें अपना रिजल्ट

कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट

cbseresults.nic.in

results.gov.in

digilocker.gov.in

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. सीबीएसई एग्जाम कंट्रोल ने कुछ ही देर पहले बताया था कि रिजल्ट आज या सोमवार तक कभी भी जारी हो सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां है डायरेक्ट लिंक क्लिक करें.

सीबीएसई के नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कब आयेगा 10वीं का रिजल्ट

सीबीएसई के नियंत्रक संयम भारद्वाज ने रिजल्ट को लेकर कहा है कि सीबीएसई की पॉलिसी के अनुसार हम टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करते हैं. हम हमेशा सबसे पहले रिजल्ट जारी करते हैं, लेकिन इस बार रिजल्ट लेट हुआ, क्योंकि हमने दो बार परीक्षाएं लीं और दोनों के बीच छात्रों को पढ़ने के लिए गैप देना पड़ा. साथ ही 10th के रिजल्ट के लिए हम अभी से तैयारी में जुटे हैं. आज से सोमवार तक कभी भी रिजल्ट जारी कर सकते हैं.

CBSE Class 10th Result 2022:ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट

cbseresults.nic.in

results.gov.in

digilocker.gov.in

CBSE 10th Board Result 2022: टर्म टू रिजल्ट के साथ फाइनल मार्कशीट होगी जारी

सीबीएसई इस बार फाइनल मार्कशीट जारी करेगा. मार्कशीट पर, उन्हें फाइनल मार्कशीट में (टर्म 1, टर्म 2 और असेसमेंट) पूरी डिटेल दी जाएगी.

CBSE Result 2022: 21 लाख से अधिक छात्र कर रहे 10वीं टर्म टू रिजल्ट का इंतजार

कक्षा 10वीं में उम्मीदवारों की कुल संख्या: 2116290 है. परीक्षा में शामिल इन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

CBSE result 2022 class 10: कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट

कक्षा 10वीं टर्म 2 के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट

cbseresults.nic.in

results.gov.in

digilocker.gov.in

Cbse class 10 result: ऑफिशियल वेबसाइट्स पर ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 परिणाम 2022."

  • अपना रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आपका सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्क्रीन पर सीबीएसई टर्म 2 स्कोरकार्ड और मार्कशीट डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

Class 10 result: 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत

सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा में पिछले साल यानी वर्ष 2021 में 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

CBSE 10th Result 2022 Updates: एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के ज्यादा ट्रैफिक के कारण अक्सर वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपना कक्षा 10वीं रोल नंबर दर्ज करें और इसे 7738299899 पर भेज दें.

ऑफिशियल वेबसाइट्स और आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रखें नजर

10वीं बोर्ड टर्म टू रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट और बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल- @cbseindia29 पर नजर रखें.

12वीं का रिजलट जारी, 10वीं का दोपहर 2 बजे संभावित

CBSE 10th Result 2022 Live updates:सीबीएसई 12वीं टर्म टू का रिजल्ट जारी हो चुका है. वहीं सीबीएसई 10वीं टर्म टू का रिजल्ट आज दोपहर दो बजे जारी होने की संभावना है. बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं परीक्षा में शामिल छात्र cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version