Chandra Grahan Time : आज रात लगेगा साल का आखिरी चंद्रगहण, जानें सूतक काल और समय
Chandra Grahan Time Today Live : साल 2023 का अंतिम चंद्रग्रहण आज 28 नवंबर को लगेगा. वैसे तो ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है. इस दौरान कुछ कार्य करने की मनाही होती है. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं समेत आम आदमी को जिन नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए, आइए जानें चंद्रग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं के लिए क्या नियम बताये गए हैं और इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए.
मुख्य बातें
Chandra Grahan Time Today Live : साल 2023 का अंतिम चंद्रग्रहण आज 28 नवंबर को लगेगा. वैसे तो ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है. इस दौरान कुछ कार्य करने की मनाही होती है. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं समेत आम आदमी को जिन नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए, आइए जानें चंद्रग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं के लिए क्या नियम बताये गए हैं और इस दौरान क्या नहीं करना चाहिए.
लाइव अपडेट
Chandra Grahan LIVE : कब लगेगा ग्रहण
भारतीय समय के अनुसार साल के इस आखिरी ग्रहण की शुरुआत शनिवार 28 अक्टूबर को मध्य रात्रि 01:05 मिनट से होगी जो मध्य रात्रि 02:24 मिनट पर खत्म हो जाएगा. शनिवार 28 अक्टूबर को सूतक काल दोपहर4:05 मिनट से शुरू हो जाएगा.
Chandra Grahan LIVE : गर्भवती महिलाएं ग्रहण की किरणों से बचें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गर्भवती महिलाएं घर में ऐसी जगह पर रहें, जहां पर ग्रहण की किरणें अपना प्रभाव न डाल सकें. कहा जाता है कि ग्रहण की किरणें शरीर पर पड़ने से बच्चे के जीवन में कई तरह की समस्या उत्पन्न होने लग जाती है. इसीलिए महिलाओं के शरीर पर ग्रहण की किरणें पड़ने से बचनी चाहिए.
Chandra Grahan LIVE: कैसे लगता है चंद्र ग्रहण
ग्रहण चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे आने के कारण चंद्र ग्रहण लगता है यानि सूर्य एक जगह अस्थिर रहता है पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है. तथा पृथ्वी के साथ भी चंद्रमा भी सूर्य के चक्कर लगते है. यही कारण है चन्द्रमा पृथ्वी के कभी नजदीक तो कभी दूर होते रहता है. सूर्य चंद्रमा पृथ्वी जब कभी कभी भी एक साथ एक सीधी रेखा में आते है तब चंद्र ग्रहण लगता है.
Chandra Grahan LIVE: कितने देर तक लगेगा ग्रहण
साल 2023 में ग्रहण लगने का समय रात में 1: 06 मिनट से लेकर रात 2:22 मिनट तक लगेगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.
Chandra Grahan LIVE: चंद्र ग्रहण में इन चीजों को भूलकर भी न करें
ग्रहण काल में भोजन नहीं करेन शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल में भोजन नहीं करना चाहिए. इस समय भोजन अशुद्ध हो जाता है. ग्रहण काल में तुलसी पता को नहीं तोड़ें. ग्रहण के दौरान यात्रा नहीं करें. ग्रहण के दौरान मंदिर के मूर्ति को सपर्श नहीं करना चाहिए. ग्रहण के दौरान सुई में धागा नहीं डाले.
Chandra Grahan LIVE: शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण
शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है, इसीलिए इस दिन खुले आसमान के नीचे खीर रखकर अगले दिन खाया जाता है. ताकि अमृत के गुण मिल सके. लेकिन चंद्र ग्रहण में चंद्रमा की किरणें दूषित हो जाती है, इसे शरीर के लिए हानिकारक माना गया है. ऐसे में इस दिन खुले आसमान के नीचे खीर नहीं रखी जाएगी.
Chandra Grahan LIVE: चंद्र ग्रहण में इन मंत्रों का करें जाप
चंद्र ग्रहण दिखे या न दिखे लेकिन इसके कारण तमाम राशियों पर प्रभाव पड़ता है. मान्यता है कि यदि चंद्र ग्रहण वाले दिन चंद्रमा के मंत्र ‘ॐ सों सोमाय नमः’ अथवा भगवान शिव के मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ का जप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए. इससे अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं.
Chandra Grahan LIVE: भारत में कहा-कहा दिखाई देगा
आज रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. भारत के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, कोयंबटूर, नासिक, रायपुर, भोपाल, जोधपुर, प्रयागराज, देहरादून और पटना जैसे शहरों में यह ग्रहण स्पष्ट रूप से दिखाई देगा.
Chandra Grahan LIVE: चंद्रग्रहण का सूतक काल
चंद्रग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पूर्व से शुरु हो जाता है अतः भारतीय समय अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतक शाम में 4 बजकर 5 मिनट पर आरंभ हो गया. इस ग्रहण में चंद्रबिम्ब दक्षिण की तरफ से ग्रस्त होगा.
Chandra Grahan LIVE: कब लगेगा ग्रहण
भारतीय समय के अनुसार साल के इस आखिरी ग्रहण की शुरुआत शनिवार 28 अक्टूबर को मध्य रात्रि 01:05 मिनट से होगी जो मध्य रात्रि 02:24 मिनट पर खत्म हो जाएगा. शनिवार 28 अक्टूबर को सूतक काल दोपहर4:05 मिनट से शुरू हो जाएगा.
Chandra Grahan LIVE: ग्रहण काल में क्या नहीं करें
ग्रहण काल में भोजन नहीं करेन शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल में भोजन नहीं करना चाहिए
इस समय भोजन अशुद्ध हो जाता है.खाने पीने के समान पर कुश या तुलसी पत्ता
ग्रहण काल में तुलसी पता को नहीं तोड़ें
ग्रहण के दौरान यात्रा नहीं करें
ग्रहण के दौरान मंदिर के मूर्ति को सपर्श नहीं करना चाहिए
ग्रहण के दौरान सुई में धागा नहीं डाले
Chandra Grahan LIVE: चंद्र ग्रहण सूतक काल का समय
चंद्रग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पूर्व से शुरु हो जाता है अतः भारतीय समय अनुसार, चंद्रग्रहण का सूतक शाम में 4 बजकर 5 मिनट पर आरंभ हो जाएगा. इस ग्रहण में चंद्रबिम्ब दक्षिण की तरफ से ग्रस्त होगा.
Chandra Grahan LIVE: ग्रहण काल के बाद क्या करें
ग्रहण काल के बाद घर की साफ -सफाई करनी चाहिए पुरे घर में गंगाजल का छिडकाव करे.
ग्रहण काल के बाद सनन दान करे गाय को चारा खिलाये.
Chandra Grahan LIVE: ग्रहण काल में क्या करें
ग्रहण काल में मानसिक जाप करे ,गायत्री मन्त्र का जाप कर सकते है .
ग्रहण के समय बीमार व्यक्ति ,विरद्ध वयोक्ति ,बालक खाना खा सकते है .
ज्योतिष शास्त्र में क्या है ग्रहण का रहस्य
पौराणिक मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण राहु और केतु के कारण लहता है समुन्द्र मंथन के दौरान जब देव और दानव में अमृत पिने को लेकर लड़ाई हो रही थी तब भगवन विष्णु ने
मोहिनी रूप धरा था लेकिन असुर छल करके अपना भेष बदलकर देवताओ के लाइन में सबसे आगे आकर सव्भार्नु बैठ गए.जिसे चंद्रमा और सूर्य ने देख लिया और भगवन विष्णु को
बता दिया भगवन विष्णु ने सव्भार्नु नामक राक्षस को अपने चक्र से उनके गर्दन को काट दिया लेकिन उस राक्षस ने अमृत पि लिया था इसलिए उसका सिर राहु को राहु कहा जाता है
और धर वाले भाग को केतु कहा गया है उस दिन से सूर्य और चंद्रमा को राहु अपना दुश्मन मानते है .
Chandra Grahan LIVE: चंद्रग्रहण आज
चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 को यानी आज, शनिवार देर रात 1 बजकर 5 मिनट से लेकर 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.
Chandra Grahan 2023 LIVE : चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.
साल 2023 में ग्रहण लगने का समय रात में 1: 06 मिनट से लेकर रात 2:22 मिनट तक लगेगा.
चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.
साल 2023 में आखिरी चंद्र ग्रहण आश्विन मास की शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा.
चंद्र ग्रहण सूतक काल का समय (Chandra Grahan Sutak Kaal)
साल 2023 में लगने वाला चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 3:15 मिनट से शरु हो जाएगा
वहीं रात 2:22 मिनट पर सूतक काल समाप्त हो जाएगा.
Chandra Grahan 2023 LIVE : चंद्र-ग्रहण सूतक काल का समय
चंद्र-ग्रहण सूतक काल का समय
चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023, शनिवार देर रात 1 बजकर 5 मिनट से लेकर 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. यानी यह ग्रहण 1 घंटा 18 मिनट का रहेगा.इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा.
Chandra Grahan 2023 LIVE : चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट
साल 2023 में ग्रहण लगने का समय रात में 1: 06 मिनट से लेकर रात 2:22 मिनट तक लगेगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.
Chandra Grahan 2023 LIVE : साल का आखिरी ग्रहण
भारतीय समय के अनुसार साल के इस आखिरी ग्रहण की शुरुआत शनिवार 28 अक्टूबर को मध्य रात्रि 01:05 मिनट से होगी जो मध्य रात्रि 02:24 मिनट पर खत्म हो जाएगा. शनिवार 28 अक्टूबर को सूतक काल दोपहर4:05 मिनट से शुरू हो जाएगा.
Chandra Grahan 2023 LIVE: चंद्र ग्रहण के दौरान न करें यह काम
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी सुई, चाकू, कैंची जैसी धारधार चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने पर गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.
Chandra Grahan 2023 LIVE: कब लगेगा सूतक काल
साल 2023 में लगने वाला चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 3:15 मिनट से शरु हो जाएगा. वहीं रात 2:22 मिनट पर सूतक काल समाप्त हो जाएगा.
Chandra Grahan 2023 LIVE: चंद्र ग्रहण में इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण काल में रखा खाना न खाएं मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिसके चलते पहले से पका हुआ खाना खाने योग्य नहीं रह जाता है. ऐसे में चंद्रग्रहण से पहले बने हुए भोजन को भूलकर भी गर्भवती महिलाओं को सेवन नहीं करना चाहिए.
Chandra Grahan 2023 LIVE: चंद्र ग्रहण लगने का समय
साल 2023 में ग्रहण लगने का समय रात में 1: 06 मिनट से लेकर रात 2:22 मिनट तक लगेगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.
Chandra Grahan 2023 LIVE: कैसे लगता है चंद्र ग्रहण
ग्रहण चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे आने के कारण चंद्र ग्रहण लगता है यानि सूर्य एक जगह अस्थिर रहता है पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है. तथा पृथ्वी के साथ भी चंद्रमा भी सूर्य के चक्कर लगते है. यही कारण है चन्द्रमा पृथ्वी के कभी नजदीक तो कभी दूर होते रहता है. सूर्य चंद्रमा पृथ्वी जब कभी कभी भी एक साथ एक सीधी रेखा में आते है तब चंद्र ग्रहण लगता है.
Chandra Grahan 2023 LIVE: इस मास में लग रहा चंद्र ग्रहण
इस वर्ष का अंतिम खंडग्रास चंद्रग्रहण भारत के सभी राज्यों में यह चंद्रग्रहण दिखाई देगा. ग्रहण एक खगोलीय घटना है. आश्विन मास के पूर्णिमा के रात्रि में खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. इस दिन ग्रहण काल से ही कार्तिक मास का एकम तिथि का आरम्भ हो जायेगा. ग्रहण जब लगेगा उस समय अश्वनी नक्षत्र रहेगा यानी यह ग्रहण मेष राशि पर लग रहा है.
Chandra Grahan 2023 LIVE: शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा ग्रहण
शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है, इसीलिए इस दिन खुले आसमान के नीचे खीर रखकर अगले दिन खाया जाता है. ताकि अमृत के गुण मिल सके. लेकिन चंद्र ग्रहण में चंद्रमा की किरणें दूषित हो जाती है, इसे शरीर के लिए हानिकारक माना गया है. ऐसे में इस दिन खुले आसमान के नीचे खीर नहीं रखी जाएगी.
Chandra Grahan 2023 LIVE: चंद्र ग्रहण लगने का समय
साल 2023 में ग्रहण लगने का समय रात में 1: 06 मिनट से लेकर रात 2:22 मिनट तक लगेगा.
चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.
साल 2023 में आखिरी चंद्र ग्रहण आश्विन मास की शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा.
चंद्र ग्रहण सूतक काल का समय (Chandra Grahan Sutak Kaal)
साल 2023 में लगने वाला चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 3:15 मिनट से शरु हो जाएगा
वहीं रात 2:22 मिनट पर सूतक काल समाप्त हो जाएगा.
Chandra Grahan 2023 LIVE: चंद्र ग्रहण में इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण काल में रखा खाना न खाएं मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिसके चलते पहले से पका हुआ खाना खाने योग्य नहीं रह जाता है. ऐसे में चंद्रग्रहण से पहले बने हुए भोजन को भूलकर भी गर्भवती महिलाओं को सेवन नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करने के बाद किचन की साफ-सफाई करने के बाद ताजा तैयार किए गए भोजन का ही सेवन करना चाहिए.
Chandra Grahan 2023 LIVE: नुकीली और धारधार चीजों का न करें प्रयोग
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी सुई, चाकू, कैंची जैसी धारधार चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने पर गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.
Chandra Grahan 2023 LIVE: करें इन मंत्रों का जाप
चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सोने से बचना चाहिए. इसके बजाय देवी-देवताओं का मनन करते हुए मंत्रों का जाप करना चाहिए. आप ऊँ नम: शिवाय, गायत्री मंत्र आदि का जाप कर सकती हैं. ऐसा करने से आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा अधिक रहेगी.
न करें किसी चीज का सेवन
मान्यता के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय किसी भी चीज को नहीं खाना चाहिए. माना जाता है कि ग्रहण के समय भोजन में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है. ऐसे में इसका सेवन करने से मां के साथ बच्चे पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन सेहत पर कोई प्रभान न पड़ने दें. ऐसे में आप इन धार्मिक मान्यताओं को किनारा करके कुछ खा-पी सकती हैं.
चंद्र ग्रहण में इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण काल में रखा खाना न खाएं मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिसके चलते पहले से पका हुआ खाना खाने योग्य नहीं रह जाता है. ऐसे में चंद्रग्रहण से पहले बने हुए भोजन को भूलकर भी गर्भवती महिलाओं को सेवन नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करने के बाद किचन की साफ-सफाई करने के बाद ताजा तैयार किए गए भोजन का ही सेवन करना चाहिए.
कब लगेगा चंद्रग्रहण
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार साल के इस आखिरी ग्रहण की शुरुआत शनिवार 28 अक्टूबर को मध्य रात्रि 01:05 मिनट से होगी जो मध्य रात्रि 02:24 मिनट पर खत्म हो जाएगा. शनिवार 28 अक्टूबर को सूतक काल दोपहर4:05 मिनट से शुरू हो जाएगा.