18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान समाप्त, 19 अक्टूबर को खड़गे और थरूर के भाग्य का फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को 4 बजे शाम में संपन्न हो गया. पार्टी के दो वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी. मालूम हो कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा. ज्ञात हो कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर 22 साल बाद चुनाव हुआ. आखिरी बार 2000 में चुनाव कराया गया था. पिछले 22 साल से अध्यक्ष पद पर या तो सोनिया गांधी या फिर राहुल गांधी काबिज हैं.

लाइव अपडेट

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान समाप्त, 19 अक्टूबर को खड़गे और थरूर के भाग्य का फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदान समाप्त हो गए है. दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष (CEA) मधुसूदन मिस्त्री की उपस्थिति में बैलेट बॉक्स को सील किया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के भाग्य का फैसला 19 अक्टूबर को होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न, दोपहर 3 बजे तक 71 प्रतिशत वोटिंग

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान सोमवार की शाम 4 बजे संपन्न हो गयी. दोपहर 3 बजे तक के जो आंकड़े आये हैं, उसके अनुसार 71 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में किया मतदान

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष पद चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम में मतदान किया. वोट करने के बाद उन्होंने कहा, ये पूरी कांग्रेस के लिए गर्व का क्षण है कि हम पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हैं. कांग्रेस ही पार्टी अध्यक्ष चुन सकती है. हम रियल लोकतंत्र का प्रदर्शन कर रहे हैं.

पंजाब और हरियाणा में भी हुआ मतदान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को एआईसीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने-अपने पार्टी कार्यालयों में वोट डाला. आनंदपुर साहिब से सांसद तिवारी ने पंजाब कांग्रेस भवन में जबकि हुड्डा ने यहां हरियाणा कांग्रेस भवन में वोट डाला. मतदान के बाद तिवारी ने अपने ट्विटर खाते से मतदान करते हुए अपनी तस्वीर साझा की. तिवारी ने ट्वीट किया, “कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव पंजाब में कांग्रेस के 234 निर्वाचक (डेलीगेट) मतदान कर सकेंगे जबकि हरियाणा में 195 निर्वाचकों के पास मताधिकार है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किया मतदान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत पार्टी नेताओं ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी के राज्य कार्यालय में मतदान किया। मतदान के बाद बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में आंतरिक प्रजातंत्र है, लेकिन बीजेपी में ऐसी व्यवस्था नहीं है.

राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपना वोट डाला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा शिविर में पार्टी के अगले अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाला.

कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट

कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा ने किया मतदान

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा भी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हिस्सा लेते हुए मतदान किया.

पी चिदंबरम, जयराम रमेश और अन्य नेताओं ने दिल्ली में डाला वोट

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम, जयराम रमेश और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में वोट डाला.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा- 'मुझे विश्वास है'

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक बयान में कहा है कि मुझे विश्वास है. कांग्रेस पार्टी की किस्मत पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है. हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी हो गई हैं क्योंकि पार्टी के नेता और प्रतिष्ठान दूसरे उम्मीदवार के साथ भारी थे.

प्रदेश कांग्रेस के कई दफ्तरों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू 

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर 67 जगहों पर नामांकन होने है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई दफ्तरों में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

भारत जोड़ो यात्रा शिविर में मतदान केंद्र सुबह 10 बजे खुलेगा

कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कर्नाटक के बल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्र सुबह 10 बजे खुलेगा.

सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित 75 कांग्रेस प्रतिनिधि AICC मुख्यालय, दिल्ली में डालेंगे वोट

पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और अन्य सीडब्ल्यूसी सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं सहित कुल 75 कांग्रेस प्रतिनिधि एआईसीसी मुख्यालय, दिल्ली में अपना वोट डालेंगे. दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में 280 प्रतिनिधि वोट डालेंगे.

राहुल गांधी के साथ 47 लोग करेंगे मतदान

राहुल गांधी कर्नाटक के बेल्लारी में वोट करेंगे. बता दें की इसके लिए मोबाइल बूथ बनाया गया है. राहुल गांधी के साथ 47 लोग वोटिंग करेंगे.

कांग्रेस पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने के लिए आज मतदान करेगी

कांग्रेस पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने के लिए आज मतदान करेगी. बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं. 19 अक्टूबर को दिल्ली में वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होगा गुप्त

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव गुप्त मतदान के जरिये होगा और किसी को पता नहीं चलेगा कि किसने किसे वोट डाला. उन्होंने कहा कि दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर मुहैया कराये गये हैं.

मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल सुबह 10 बजे से आरंभ होगा. जबकि मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा.

सोनिया गांधी और राहुल ने बहुत बड़ा त्याग किया : गहलोत

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा, हम सब इस अध्यक्ष पद के चुनाव का हिस्सा बनेंगे. सभी के अंदर चुनाव को लेकर उत्साह है. यह एक नयी शुरुआत होगी. सोनिया गांधी और राहुल ने बहुत बड़ा त्याग किया यह कह कर कि कांग्रेस के परिवार से कोई भी अध्यक्ष नहीं बनेगा, यह कहने के लिए हिम्मत चाहिए. मालूम हो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले अशोक गहलोत के नाम की चर्चा हुई थी. लेकिन राजस्थान कांग्रेस में विवाद के बाद उनका पत्ता साफ हो गया.

गांधी परिवार अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर

सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस बार अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर रहने का फैसला किया है जिससे 24 साल के अंतराल के बाद गांधी परिवार के बाहर का सदस्य इस जिम्मेदारी को संभालेगा.

2000 में आखिरी बार हुआ था कांग्रेस में चुनाव, सोनिया के हाथों जितेंद्र प्रसाद को हुई थी हार

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पिछली बार चुनाव 2000 में हुआ था जब जितेंद्र प्रसाद को सोनिया गांधी के हाथों जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था.

137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव

कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है.

खड़गे के चुनावी अभियान में नजर आये वरिष्ठ नेता, तो थरूर को युवाओं का साथ

अध्यक्ष पद के चुनाव अभियान में अंतर साफ दिखाई दिया. खड़गे के प्रचार में जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, प्रदेश कांग्रेस इकाइयों के अध्यक्ष और शीर्ष नेता राज्य मुख्यालयों में उनकी अगवानी करते देखे गये हैं, वहीं थरूर के स्वागत में अधिकतर प्रदेश कांग्रेस समितियों के युवा प्रतिनिधियों को ही देखा गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की इस दौरान गैर-मौजूदगी ही रही. थरूर अपने अभियान के दौरान इस बात को रेखांकित करते रहे हैं कि वह बदलाव के प्रत्याशी हैं, जबकि खड़गे परंपरावादी उम्मीदवार हैं.

शशि थरूर ने भी जीत का किया दावा

कांग्रेस अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्यासी शशि थरूर ने भी अपनी जीत का दावा किया है. थरूर खुद को पार्टी में बदलाव के लिए मजबूत प्रत्याशी के रूप में पेश कर रहे हैं. थरूर ने चुनाव प्रचार के दौरान असमान अवसरों के मुद्दे उठाये, लेकिन खड़गे और पार्टी के साथ उन्होंने यह भी माना है कि गांधी परिवार के सदस्य तटस्थ हैं और कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है.

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार

गांधी परिवार के करीबी होने और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के कारण मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

सोनिया, प्रियंका और पूर्व पीएम मनमोहन दिल्ली में करेंगे मतदान

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा एआईसीसी मुख्यालय में मतदान कर सकती हैं. जबकि उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी दिल्ली में ही मतदान करेंगे. वहीं राहुल गांधी कर्नाटक में बेल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान में भाग लेंगे. उनके साथ पीसीसी के करीब 40 प्रतिनिधि भी मतदान करेंगे जो यात्रा में शामिल हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बनाये गये 65 से अधिक केंद्र

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों बनाये गये हैं. जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता मतदान करेंगे.

पीसीसी के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि करेंगे गुप्त मतदान

प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि गुप्त मतदान के जरिये पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.

कांग्रेस में 24 साल बाद होगा गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच सोमवार को पार्टी अध्यक्ष पद का चुनावी मुकाबला होगा और कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को

सोमवार 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. चुनावी मैदान में पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें