ओडिशा रेल हादसा: मृतक के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान

ओडिशा रेल हादसा Updates: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 275 है न कि 288. वहीं, रेलवे बोर्ड के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा है कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सबूतों से छेड़छाड़ नहीं हो और कोई भी गवाह प्रभावित न हो. हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुआवजे की घोषणा की है. राज्य सरकार ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.

By Pritish Sahay | June 5, 2023 10:09 PM
an image

मुख्य बातें

ओडिशा रेल हादसा Updates: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 275 है न कि 288. वहीं, रेलवे बोर्ड के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा है कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सबूतों से छेड़छाड़ नहीं हो और कोई भी गवाह प्रभावित न हो. हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुआवजे की घोषणा की है. राज्य सरकार ने अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.

लाइव अपडेट

कांग्रेस ने कहा-तीन ट्रेन टकरा गई, कहां है कवच?

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हादसे में बहुत लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है. इस दर्दनाक हादसे ने सभी को रूला दिया...कहा जाता है कि हम ट्रेन में कवच लगा रहे हैं, इससे सारे हादसे रुक जाएंगे. कहां है कवच? तीन ट्रेन टकरा गई, कहां है कवच?

ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंचीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंच चुकीं हैं, जहां तीन ट्रेनों की टक्कर में 261 लोगों की मृत्यु हो गयी. हादसे में 900 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के लिए रवाना

प्रधानमंत्री के कार्यालय यानी PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां वे बालासोर रेल हादसे के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करेंगे.

अब तक 261 लोगों की मौत

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 261 लोगों की मौत हुई है. घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है.

तकनीकी कारण से हुई ये घटना

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ तकनीकी कारण से ये घटना हुई है. रेल विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई है. रेल मंत्री यहां घटनास्थल पर सुबह से मौजूद हैं, वे इस विषय को खुद देख रहे हैं.

मुआवजे का एलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु के प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए जाएंगे. बचाव और राहत कार्य करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.

पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. आज वे ओडिशा भी जाएंगे.

Media Help Desk Lucy Convention Centre | I &PR Dept

Hemant Nayak: +91 94370 56558

Dy Dir, Cuttack

Bhabani Bhuiya: +91 98611 53399

DPRO, Balasore

Ramesh Nayak: +91 94373 20762

DPRO, Bhadrak

नवीन पटनायक ने की घायल लोगों से मुलाकात

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर के एक अस्पताल में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. आपको बता दें कि हादसे में अबतक 238 लोगों की जान जा चुकी है.

ओडिशा रेल हादसा LIVE: ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा पहुंची

बालासोर रेल हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों को लेकर एक ट्रेन हावड़ा स्टेशन पहुंची. वीनित गुप्ता ( SDGM, दक्षिण पूर्व रेलवे) ने कहा कि अभी जो ट्रेन आई है उसमें चोटिल लोग नहीं थे, इसमें वे यात्री थे जिन्हें बहुत ही मामूली या बिल्कुल चोट नहीं थी. जो लोग घायल हैं उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब जो ट्रेन आने वाली है उसमें 1000 लोग हैं जो मुख्यतः हावड़ा के ही हैं.

ओडिशा रेल हादसा LIVE: ऑपरेशन अब भी जारी

एनडीआरएफ के आईजी ऑपरेशन नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है. अब तक राज्य सरकार ने 238 मृतकों और 900 से अधिक के घायल होने की घोषणा की है. उम्मीद है कि आज शाम तक हम ऑपरेशन को समाप्त कर देंगे. एनडीआरएफ की नौ टीमें वहां तैनात है. सात ओडिशा से और दो पश्चिम बंगाल से टीमों को तैनात किया गया है.

ओडिशा रेल हादसा LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे ओडिशा

पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे. सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक: यह बहुत ही दुखद दुर्घटना

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है. मैं स्थानीय लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने रातभर लोगों को बचाया. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ओडिशा रेल हादसा: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने शोक जताया

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. हादसे में अबतक 238 लोगों की मौत हुई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और खबरें सुनकर दुखी हूं. इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में कल बेंगलुरु-हावड़ा एक्प्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई, इसमें कई लोगों की मृत्यु हुई. जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उनके लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.

स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई गयी

भारत सरकार के सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है.

ओडिशा रेल हादसा LIVE: पीएम मोदी ने विशेष बैठक बुलाई

बालासोर ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने विशेष बैठक बुलाई है. वे ताजा हालात पर चर्चा करेंगे. हादसे में अबतक 238 लोगों की जान गयी है.

ओडिशा रेल हादसा Live: एनडीआरएफ और सेना को मौके पर बुलाया गया

MoS रेलवे रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि दुर्घटना के बाद, हमारे मंत्री ओडिशा पहुंचे और मौके पर स्थिति का जायजा लिया. एनडीआरएफ और सेना को मौके पर बुलाया गया है. स्थानीय प्रशासन, रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोग हर संभव मदद कर रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेल प्रशासन द्वारा यह पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय समिति की घोषणा की गई है कि यह मानवीय भूल से हुआ है या तकनीकी कारणों से...

जगन मोहन रेड्डी: ओडिशा का ट्रेन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण:

आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि ओडिशा का ट्रेन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. हम रेलवे अधिकारियों से बात कर आंध्र प्रदेश के पीड़ितों का विवरण ले रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैं भगवान से उन्हें मानसिक शांति देने की प्रार्थना करता हूं.

भारतीय सेना जुटी राहत बचाव कार्य में

भारतीय सेना ने बताया कि आर्मी के जवानों को राहत बचाव के कार्य में लगाया गया है. एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है.

तमिलनाडु मंत्री उधयनिधि स्टालिन जा रहे हैं बालासोर

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे. वे ओडिशा के बालासोर जा रहे हैं जहां रेल हादसे में 238 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और लगभग 900 लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि हम मौजूदा स्थिति की जानकारी लेने के लिए वहां जा रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की है। तमिलनाडु में रेल दुर्घटना से प्रभावित तमिल लोगों के लिए अस्पताल की सुविधा भी तैयार है.

सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में स्थिति का लिया जायजा

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि हादसे में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Coromandel Express Accident LIVE:  238 लोगों की मौत

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 238 लोगों की मौत हुई है. लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया.

शिनाख्त किये गये शवों को सौंप दिया जा रहा है परिजनों को

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि शिनाख्त किये गये शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.

Coromandel Express Accident LIVE: जांच कमेटी का किया गया गठन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं. कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, OSDRF बचाव कार्य में जुटी है. जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है.

Coromandel Express Accident LIVE: हमारा फोकस राहत बचाव पर

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारा फोकस राहत बचाव पर अभी है. यह बहुत बड़ा रेल हादसा है. राहत का काम जारी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Coromandel Express Accident LIVE: अश्विनी वैष्णव ने लिया स्थिति का जायजा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. हादसे में अबतक 233 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coromandel Express Accident LIVE: भाजपा ने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है. मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.

Coromandel Express Accident LIVE: एक दिन के राजकीय शोक का आदेश

2 जून 2023 को बालेश्वर ज़िले के बहानागा में हुई रेल दुर्घटना के मद्देनजर रखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है. पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा. सूचना और जनसंपर्क विभाग ओडिशा ने यह जानकारी दी है.

Coromandel Express Accident LIVE: 900 यात्री घायल

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना ओडिशा, बालासोर में हुई. अब तक लगभग 900 यात्री घायल हो गये हैं और बालासोर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और कटक जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 233 शव निकाले गये हैं.

Coromandel Express Accident LIVE: 18 ट्रेन रद्द

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए तीन ट्रेन से जुड़े भीषण हादसे के बाद लंबी दूरी की 18 ट्रेन को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि सात ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है. 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द कर दी गयी. 12895 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 20831 हावड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस और 02837 संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी है.

Coromandel Express Accident LIVE: बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे

ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं. वीडियो दुर्घटनास्थल से सुबह की है. दुर्घटना में 207 लोगों की मृत्यु और 900 लोग घायल हुए हैं.

Coromandel Express Accident LIVE: मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंची

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पर पहुंच गयी है. इस बात की जानकारी ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने दी है.

50 से 60 लोगों के हताहत होने की सूचना 

ओडिशा के बालासोर में भयंकर ट्रेन हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दिल दहला देने वाले इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया की देर रात मिली ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिकअभी तक 55 से 60 यात्रियों को हताहत होने की सूचना है. बता दें, राहत और बचाव अभी भी जारी है. सबी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं हताहतों की सही संख्या की जानकारी अभी नहीं है. बहुत से लोगों को गंभीर चोट आयी है जिससे मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

दो ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

ओडिशा के बालासोर में हुआ ट्रेन हादसा कितना भीषण था इसका पता डिब्बों की हालत देखकर ही लग जाता है. हादसे के बाद दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं, इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हो गए है.सैकड़ों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

मरीजों का हो रहा इलाज

कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने पर भद्रक के डीएम सिधेश्वर बलीराम बोंडर ने बताया कि अभी हमें 10 मरीज मिले हैं. हमने दुर्घटनास्थल पर अपनी एंबुलेंस और बसें तैनात की हैं. जिला मुख्यालय अस्पताल में 150 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है.

हादसे के बाद पीड़ित ने बताई आपबीती

ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे के पीड़ितों में से एक सोमरंजन सेठी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि तेज आवाज के साथ कुछ बोगिया पलट गई. हादसे में सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए. आपबीती बताते हुए पीड़ित ने कहा कि दुर्घटना के बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रेन से निकाला.

400 से ज्यादा यात्री घायल

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 300 से 400 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया गया है.

पीएमओ ने किया मुआवजे का ऐलान

ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे.

हादसे में सैकड़ो लोग घायल

एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज यादव ने बालासोर में ट्रेन हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि राहत और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि अब तक सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

132 घायल अस्पताल में भर्ती

ओडिशाः मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी अस्पताल, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ओडिशा रेल दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को बालासोर के अस्पताल में लाया गया है.

मुआवजे का ऐलान

ओडिशा रेल हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होने कहा कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख का मुआवजा. जिन यात्रियों को मामूली चोट आयी है उन्हें सरकार 50000 रुपये बतौर मुआवजा देगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया दुख

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट ट्रेन हादसे को लेकर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़ी भयानक ट्रेन त्रासदी से गहरा दुख हुआ. हमारे विचार और प्रार्थना पीड़ितों के साथ हैं. हम अधिकारियों से बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों को राहत प्रदान करने का आग्रह करते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद करने का अनुरोध करते हैं.

सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस रद्द

कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने को लेकर कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. पूर्व रेलवे कुछ ट्रेनें रद्द भी हो गई है. 2 जून को रात 8 बजे सियालदह से चलने वाली सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी घटना को लेकर दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है. मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

तेजी सेचल रहा राहत और बचाव

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने ओडिशा रेल दुर्घटना को लेकर कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. 600 से 700 रेस्क्यू फोर्स के जवान काम कर रहे हैं. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं. हमारी तत्काल चिंता पीड़ितों को बचाने की है. संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया गहरा दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना को लेकर दुख जाहिर किया है. शाह ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, और अन्य टीमें भी बचाव अभियान में शामिल होने के लिए दौड़ रही हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं.

सीएम नवीन पटनायक करेंगे घटनास्थल का दौरा

ओडिशा रेल हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि मैंने अभी-अभी इस दुखद रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की है. मैं कल सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा.

10 से 12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतरे

रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा बताया कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना शाम करीब 7 बजे के आसपास हुई. शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और विपरीत ट्रैक पर गिर गए। कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए.

179 यात्री घायल

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि हादसे में 179 लोग घायल हुए हैं. वहीं करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है.(भाषा)

पीएम मोदी ने की रेल मंत्री से बात

ओडिशा में कोरोमंडल ट्रेन हादसे के बाद पीएम मोदी ने रेल मंत्री से बात कर हादसे की जानकारी ली. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया हूं. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी

कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में घायल 132 यात्री अस्पताल में भर्ती

ओडिशा के मुख्य सचिव ने घटना को लेकर बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया है.

नवीन पटनायक ने मौके पर अधिकारियों को भेजा

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से भी रेल मदद तात्कालीक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य की मंत्री प्रमिली मलिक और स्पेशल रीलिफ कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का जायजा लें.

राहत बचाव जारी

एडिशनल डीएमईटी ने बताया कि भद्रक से 15 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई है. घायलों को सोरोसीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है. राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एमडी के मुताबिक 47 यात्री घायल हुए हैं जिन्हे बालासोर मेडिकर कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

सीएम ममता बनर्जी ने किया ट्रेल फ्री नंबर जारी

वहीं, ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जाहिर करते हुए ओडिशा सरकार और दक्षिण-पूर्व रेलवे के साथ सहयोग बनाये रखने की अपील की है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हमारा आपत कालीन कंट्रोल रूम काम करने लगा है. लोग 033 22143526 और 22 535185 पर संपर्क करने के बाद जानकारी ले सकते हैं.

राहत और बचाव कार्य जारी

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं. राज्य सरकार ने ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल को बचाव अभियान में मदद करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने कहा कि 47 घायलों को बालासोर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोगों के हताहत होने की आशंका.

ओडिशा में भीषण रेल हादसा

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर शाम भीषण रेल हादसा हो गया. कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे मालगाड़ी से हुआ टक्कर के बाद पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर उस समय हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी.

Exit mobile version