लाइव अपडेट
कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत
कोरोना मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.63 प्रतिशत तो कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,045 की बढ़ोतरी हुई है.
113 दिनों में पहली बार इतने अधिक मामले
113 दिनों में यह पहली बार है, जब देश में संक्रमण के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,840 हो गई.
दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.73%
पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 23 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि भारत में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामले 68,108 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.73% है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,216 नये मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,216 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 8,148 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना से 23 लोगों की और मौत हुई है. अब देश में एक्टिव केस 68,108 हो गये हैं.
Tweet
ICMR ने जानकारी दी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 4,84,924 सैंपल टेस्ट किये गये, कल तक कुल 85,73,95,276 सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नए मामले दर्ज किये गये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,27,165 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है जिससे मृतकों की संख्या 10,946 पर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 141 लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 12,15,033 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,186 हैं.
मिज़ोरम में COVID19 के 17 नए मामले
मिज़ोरम में COVID19 के 17 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. यहां कुल मामले 2,28,704 हो गये हैं जबकि सक्रिय मामले 150 हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 78 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 78 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,52,928 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 22 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,797 नए मामले
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,797 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 8.18 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गयी है जबकि लगातार चौथे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि गुरुवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,19,025 हो गई. वहीं, एक मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,226 हो गयी.
मुंबई में इस सप्ताह दो बार 15 प्रतिशत से अधिक रही कोविड-19 संक्रमण दर
मुंबई में इस सप्ताह कोविड-19 संक्रमण दर दो बार 15 प्रतिशत से ऊपर रही है. नगर निकाय के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 14 जून को संक्रमण दर 15.58 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. उस दिन 11,065 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से 1,724 में संक्रमण पाया गया था. इसके बाद 16 जून को संक्रमण दर 15.11 प्रतिशत रही थी. उस दिन 24 घंटे दौरान कुल 15,656 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, जिनमें से 2,366 में संक्रमण मिला था. संक्रमण दर कुल जांचों की तुलना में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या के आधार पर निर्धारित होती है. पिछले महीने से संक्रमण दर में तेज वृद्धि देखी जा रही है.