Coronavirus LIVE: मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आये
Coronavirus News Today Live Updates: चीन अमेरिका, जापान समेत दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी ओमिक्रोन के नये वैरिएंट बीएफ7 के तीन मामले सामने आये हैं. पीएम मोदी ने कोरोना के खतरे को लेकर कल उच्च स्तरीय बैठक कर देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
मुख्य बातें
Coronavirus News Today Live Updates: चीन अमेरिका, जापान समेत दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी ओमिक्रोन के नये वैरिएंट बीएफ7 के तीन मामले सामने आये हैं. पीएम मोदी ने कोरोना के खतरे को लेकर कल उच्च स्तरीय बैठक कर देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं.
लाइव अपडेट
उत्तराखंड में एहतियाती खुराक लगाये जाने की मुहिम शुरू
चीन सहित कई देशों में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मामलों में बढ़ोतरी के बीच उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड रोधी टीके की एहतियानी खुराक देने का अभियान शुरू किया गया.
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आये
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,55,074 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 19,746 बनी हुई है.
राजस्थान में 'संक्रमण दर' मात्र 0.1 प्रतिशत, स्थिति सामान्य
राजस्थान में बीते कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस 'संक्रमण दर’ केवल 0.1 प्रतिशत रही है और स्थिति बिल्कुल सामान्य है. चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोरोना संक्रमण को लेकर नई चिंताओं के बीच राज्य के चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक यहां हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन राज्य सरकारें लागू करें, केंद्र का कोरोनो को लेकर निर्देश
केंद्र का कोरोनो को लेकर निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन राज्य सरकारें लागू करें.
कोरोना पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मनसुख मांडविया की बैठक खत्म
कोरोना पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बैठक खत्म हो गयी है. आपको बता दें गुरुवार को पीएम मोदी ने एक अहम बैठक की और कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
कोरोना पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की बैठक जारी
कोरोना पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बैठक कर रहे हैं. आपको बता दें गुरुवार को पीएम मोदी ने एक अहम बैठक की और कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
हवाई अड्डे पर यात्री मास्क पहने नजर
दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में इजाफे के बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने नये दिशानिर्देश जारी किये हैं. इस बीच कोयंबत्तूर हवाई अड्डे पर यात्री मास्क पहने नजर आये. हवाई अड्डे पर यात्रियों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है.
हमें सतर्क रहने की जरूरत- दिग्विजय
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से देश में मेडिकल इमरजेंसी घोषित करने या नए कोविड वैरिएंट के बारे में चर्चा से पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि नये वेरिएंट का भारत में ज्यादा असर नहीं हुआ है. लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए.
Tweet
कोरोना गाइडलाइन का कांग्रेस करे पालन
कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि हमने कोविड की स्थिति को लेकर गाइडलाइन जारी की है. देश के एक नागरिक के नाते उसका पालन करना है या नहीं करना, ये कांग्रेस पार्टी अगर जिम्मेदार पार्टी है तो निर्णय करे.
Tweet
सीएम मान करेंगे बैठक
कोरोना को लेकर पंजाब सरकार भी अलर्ट मोड पर है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज यानी शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे.
Tweet
नई गाइडलाइन हो सकती है जारी
देश में फिर कोरोना की आहट के बीच केन्द्र सरकार और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह सतर्क है. इसी कड़ी में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नये साल और आगामी त्योहारों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी कर सकता है.
Tweet
नेजल वैक्सीन को मंजूरी
भारत सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इसका उपयोग हेटेरोलॉगस बूस्टर के रूप में किया जाएगा और यह पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा. आधिकारिक सूत्र से आई जानकारी के मुताबिक, इसे आज से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
Tweet
कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर नजर बनाये हुए है. पीएम मोदी ने कल कोरोना की तैयारियों को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बैठक करेंगे.
Tweet
कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत- हरीश राव
देश में कोरोना के खतरे को लेकर तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव ने कहा है कि कोविड 19 से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी जाती है और जिन्होंने कोविड वैक्सीन नहीं ली है उन्हें तुरंत इसे लेना चाहिए और बूस्टर खुराक भी लेनी चाहिए.
Tweet
कोविड को लेकर आज अहम बैठक
देश में बढ़ते कोरोना के खतरने को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय और केन्द्र सरकार गंभीर हो गयी है. इसी कड़ी सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज यानी शुक्रवार दोपहर 3 बजे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे.
Tweet
महाराष्ट्र में कुल 95% टीकाकरण
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र में कुल 95% टीकाकरण हो चुका है और बूस्टर डोज भी 78% से अधिक हो गया है. उन्होंने कहा कि हम 5 बिंदु कार्यक्रम (परीक्षण, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण और COVID-उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करना) दोहराएंगे. हवाई अड्डे पर 2% यात्रियों की यादृच्छिक थर्मल स्क्रीनिंग होगी.
अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों की होगी जांच
24 दिसंबर से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले कुछ यात्रियों की कोविड की रैंडम जांच होगी. ऐसा कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर किया जाएगा.
'कोरोना को लेकर मजबूत निगरानी की जरूरत', समीक्षा बैठक में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर समीक्षा बैठक में कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत है. साथ ही जांच बढ़ाई जानी चाहिए.
कोरोना से लड़ने के लिए झारखंड तैयार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कही से बात
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत की है. चीन और ऐसे अन्य देशों से आगे की उड़ानें और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र ने कोविड को गंभीरता से नहीं लिया था. अब वे चीन में कोरोना की स्थिति का संज्ञान लेकर इससे गंभीरता से निपट रहे हैं. हम तैयार हैं और पर्याप्त उपाय किये हैं. जैसे ही मामले बढ़ेंगे, हम तत्काल कदम उठाएंगे.
Tweet
कोरोना की स्थिति पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्या कहा
कोरोना की स्थिति पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये हमारे संज्ञान में है और परिस्थिति को देखकर बहुत जल्द सभी को इससे अवगत कराएंगे.
राहुल गांधी जिंदगी भर यात्रा करते रहें मगर कोरोना के नियमों का पालन करें
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि आज संसद में सभी सांसद मास्क लगाकर आये क्योंकि आस-पास के देशों को देखकर भारत सरकार ने जरूरी दिशा-निर्देष सभी लोगों को दिया है. हम राहुल गांधी के यात्रा से डर नहीं रहे हैं. वो जिंदगी भर यात्रा करते रहें मगर कोरोना के नियमों का पालन करें.
पीएम मोदी की उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग खत्म
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग खत्म हो चुकी है. आपको बता दें कि कुछ देशों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए यह बैठक बुलायी गयी थी.
दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में कोविड की तैयारियों को लेकर सीएम केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक की. इधर दिल्ली AIIMS ने स्टाफ के लिए एडवाइजरी जारी की है. अब अस्पताल परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
कोविड-19 स्थिति को लेकर सामान्य अलर्ट
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोविड-19 स्थिति को लेकर सामान्य अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. हम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हैं। हमने राज्य में 100% टीकाकरण किया है.
पीएम मोदी ने की अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक अभी जारी है. प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति की एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे हैं.
पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक शुरू
कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्चस्तरीय बैठक शुरू हो चुकी है. कई देशों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के बाद भारत की चिंता बढ़ गयी है.
Tweet
कुछ देर में पीएम मोदी कोरोना को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे
थोड़ी देर में पीएम मोदी कोरोना को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं. राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं.
रैंडम आरटी-पीसीआर सैंपलिंग शुरू
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमने देश के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों की रैंडम आरटी-पीसीआर सैंपलिंग भी शुरू कर दी है. हम महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उचित कदम उठा रहे हैं.
Tweet
जागरूकता बढ़ाये राज्य सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में कहा कि, त्योहारी और नए साल के मौसम के कारण राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे एहतियाती खुराक के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइज़र का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दें.
Tweet
कोरोना को देखते हुए सरकार अलर्ट
लोकसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना तेजी से अपना स्वरुप बदल रहा है. ऐसे में हम पूरी सावधानी से इस बीमारी से लड़ रहे है. उन्होंने विपक्ष से भी सहयोग की अपील की है. कोरोना को लेकर उन्होंने सभी से कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की भी अपील की है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पीएम मोदी भी कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बैठक करेंगे.
कोरोना पर लोकसभा में बोले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
लोकसभा में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना को लेकर कई बातें कहीं. मांडविया ने कहा कि दुनिया के कई देश कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि जापान, अमेरिका, चीन समेत कई देशों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, जब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लोकसभा में बयान दे रहे थे तो विपक्ष के नेता सदन में हंगामा कर रहे थे.
कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. कोरोना को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
Tweet
कोरोना को लेकर सीएम योगी ने की टीम-9 के साथ बैठक
कोरोना के बढ़े खतरे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ आज बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को लेकर जागरूकता बढ़ाने को कहा है. साथ ही उन्हें कोविड टेस्ट और एहतियाती खुराक की गति बढ़ाने के लिए भी कहा.
Tweet
कोरोना प्रोटोकॉल और एहतियाती कदम पर एमके स्टालिन ने की बैठक
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम, स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सचिवालय में कोविड प्रोटोकॉल और एहतियाती कदम उठाने के संबंध में बैठक कर रहे हैं.
कोरोना के नये वैरिएंट से दहशत, विदेश से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर
दुनिया के कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने अधिकारियों को दूसरे देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों की अनिवार्य जांच करने का आदेश दिया. अधिकारियों ने कहा कि यह भी सामने आया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन के वैरिएंट बीएफ7 के कम से कम दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे. दोनों ही मामले जिन लोगों में पाए गए थे, वे विदेश से लौटे थे.
राज्यसभा में सभापति ने सदस्यों को दी कोरोना को लेकर ऐहतियात बरतने की सलाह
राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने विभिन्न देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सदस्यों से पूरी तरह सतर्क रहने और अतिरिक्त ऐहतियात बरतने को कहा. च्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सर्तक रहने तथा अतिरिक्त ऐहतियात बरतने की जरूरत है.
चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा
चीन में कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ 7 ने भारी तबाही मचा दी है. चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा आया है. चीन से कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, तो काफी डराने वाली हैं.
भारत में कोरोना के नये वैरिएंट की दस्तक, तीनों मरीज हुए ठीक
भारत में कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ 7 के तीन मामले सामने आये. तीनों मामले गुजरात से आगे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि तीनों मरीज घर पर ही आइसोलेट होकर ठीक हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी.
चार राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे कोरोना को लेकर आपात बैठक
कोरोना के खौफ को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और यूपी की सरकार आपात बैठक करने वाली है.
भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को एक हाई लेवल बैठक की थी. जिसमें उन्होंने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी थी. इसके अलावा राज्यों को कोरोना के लेकर अलर्ट मोड में रहने की भी सलाह दी थी.
पीएम मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर में कोरोना संक्रमण को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक करने वाले हैं. जिसमें देश में कोरोना की स्थिति और नये वैरिएंट से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा करेंगे.
भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,41,42,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 530681
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 530681 हो गई है. जबकि मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में छह मामलों की कमी दर्ज की गई है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 185 नये मामले, मरीजों की संख्या 3402 हुई
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है.