14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farah Khan Party LIVE: फराह खान की पार्टी में जमकर नाचे बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट, गाया एंथम, VIDEO

Bigg Boss 16 Finale Live Updates: बिग बॉस 16 का फिनाले आखिरकार आ गया. एमसी स्टैन इस सीजन विनर बन गए है. एमसी ने शिव ठाकरे को पीछे छोड़ दिया. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शालिन भनोट ने अपनी जगह बनाई है. फिनाले से पहले बिग बॉस ने शो में प्रतियोगियों की यात्रा दिखाई. लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे...

अर्चना सौंदर्या का प्यार
Undefined
Farah khan party live: फराह खान की पार्टी में जमकर नाचे बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट, गाया एंथम, video 3
Undefined
Farah khan party live: फराह खान की पार्टी में जमकर नाचे बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट, गाया एंथम, video 4
शेखर सुमन के साथ अर्चना गौतम का डांस फराह खान के घर पहुंचे अब्दु Bigg Boss के कंटेस्टेंट ने जमकर की मस्ती बेटी को देखकर मां-पापा हुए खुश प्रियंका का फैंस का मंडली पर वार प्रियंका के स्टाइल ने लोगों को किया घायल एमसी स्टेन को लेकर अर्चना गौतम ने कही ये बात एमसी स्टेन ने नया गाना किया रिलीज स्टेन को जीतते देख रो पड़ी प्रियंका चौधरी मुनव्वर फारुकी ने एमसी संग शेयर की तसवीर हार के भी जीत गई प्रियंका चौधरी शिव ठाकरे को सच्चा दोस्त मानते हैं एमसी स्टेन https://twitter.com/rst_in_peace/status/1624922535069421571 हक से एमसी स्टेन
प्रियंका चाहर चौधरी को मिला ये ऑफर 

माई ग्लैम ने बिग बॉस 16 के दौरान एक ब्यूटी कॉम्पिटिशन रखा था, जिसकी विनर प्रियंका चाहर चौधरी बनी. जिसके बाद उन्हें 25 लाख रुपये मिले. साथ ही माई ग्लैम के एक ऐड में वो श्रद्धा कपूर के साथ काम करती दिखेंगी. इसके अलावा कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उन्हें शाहरुख खान की मूवी ‘डंकी’ में काम करने का मौका मिला है. हालांकि इसपर आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है.

एमसी स्टैन का ये पोस्ट हो रहा वायरल
एमसी स्टैन का वीडियो

एमसी स्टैन बिग बॉस 16 में जीतते ही लाइमलाइट में आ गए है. हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे है, पेनलेस हो गया था, मेरे आंसू निकलने बंद हो गए थे. हां लेकिन अकेले बाथरूम में जाकर रोता था. साथ ही रैपर कहते है, मैंने इस शो में न बोलना सीखा. पहले मैं किसी को ना नहीं बोल पाता था.

एमसी स्टैन के जीतते ही क्या बोले शिव ठाकरे? https://twitter.com/Ruthqueen1028/status/1624903417893191681 अब्दु रोजिक बने तारा सिंह

बिग बॉस में सनी देओल और अमीषा पटेल के सामने अब्दु रोजिक तारा सिंह बनकर आते है. अब्दू, सलमान खान और सनी के साथ गदर के गाने उड़ जा काले कौवा तेरे पर डांस करते दिखे. अब्दु कहते है, मैं छोटा तारा सकीना के लिए कुछ लेकर आया हूं. जिसके बाद वो उन्हें छोटा ताजमहल देते है. इसपर एक्ट्रेस कहती है, ये तो तारा और सकीना की प्यारी की निशानी है अब आपके लिए छोटी सकीना देखनी पड़ेगी. इसपर भाईजान कहते है, नहीं इसे बड़ी सकीना बहुत पसंद है.

जानें क्या हैं एमसी स्टैन का असली नाम

23 साल के एमसी स्टैन पुणे के एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते है. वो पुणे के बस्ती में रहते थे. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. एमसी का एलबम तड़ीपार और इंसान को काफी लोकप्रियता मिली थी, जिसने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया.

एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड

रैपर एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम बूबा है. बूबा का असली नाम अनम शेख है, उनकी उम्र 24 साल है. बूबा ने एमसी के लिए बिग बॉस के घर में अपने कपड़े भेजे थे.

ट्विटर पर आ रहे ये रिएक्शन MC Stan ने ऐसे मनाया अपने जीत का जश्न

एमसी स्टेन ने बिग बॉस का सोलहवां सीजन जीत लिया है. शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप बने. एमसी स्टैन ने अपने जीत का जश्न गाना गाकर मनाया.

इस वीडियो पर यूजर्स बरसा रहे प्यार Also Read: BB 16 Winner: MC Stan के बिग बॉस 16 विनर बनते ही ट्विटर पर आने लगे ये रिएक्शन, रैपर ने ऐसे मनाया जीत का जश्न शिव ठाकरे बने रनर-अप एमसी स्टेन बने इस सीजन के विनर

शिव ठाकरे को मात देकर एमसी स्टेन इस सीजन के विनर बन गये हैं.

Also Read: MC Stan: बिग बॉस 16 के विनर कभी सोते थे सड़कों पर, आज है करोड़ों के मालिक, गले में पहनते है ये खास लॉकेट प्रियंका चौधरी के बाहर होने का दावा

बिग बॉस के फैन पेज की मानें तो प्रियंका चाहर चौधरी शो से बाहर हो गई हैं. यह उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि ऐसा माना जा रहा था वो इस शो की विनर हो सकती हैं. अब बिग बॉस के टॉप कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और एम सी स्टेन हैं.

घर से बाहर हुईं अर्चना गौतम

सनी देओल ने घरवालों को पंप उखाड़ने का टास्क दिया और इस दौरान जिसके पंप पर सेफ नहीं लिखा होगा वो बाहर हो जायेगा. अब फिनाले से कुछ देर पहले वो बाहर हो गई.

Also Read: Bigg Boss 16 Finale: सनी देओल और अमीषा पटेल ने शो में मचाया गदर, बोले- एक ट्रक ड्राईवर को… सनी देओल और अमीषा ने शानदार एंट्री

सनी देओल और अमीषा ने शो के होस्ट सलमान खान संग जमकर मस्ती की. उन्होंने शो में ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने पर एंट्री की.

किसी की भाई किसी की जान का टीजर जारी

सलमान खान ने अपनी आनेवाली फिल्म किसी की भाई किसी की जान का पहले गाने का टीजर जारी कर दिया जिसमें वो पूजा हेगड़े संग रोमांस करते दिख रहे हैं.

Bigg Boss 16: एकता कपूर ने ऑफर किया शो

शालीन भनोट के बाहर होते ही उन्हें एक बड़ा मौका मिला है. एकता कपूर ने उन्हें आनेवाले शो बेकाबू के लिए लीड एक्टर का ऑफर दिया है जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी है.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के फिनाले से बाहर हुए शालीन भनोट

घरवालों ने आपसी सहमति से शालीन भनोट का नाम लिया और उनका अंदाजा सही निकला और वो फिनाले की रेस से बाहर हो गये. अब शो की प्राइस मनी 31 लाख 80 हजार हो गई है.

Bigg Boss 16: बिग बॉस ने खेला बड़ा दांव 

बिग बॉस ने घरवालों को प्राइस मनी बढ़ाने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि पांचों कंटेस्टेंट को आपसी सहमति से किसी एक का नाम लेना होगा , जिसे इस आखिरी समय मे बिग बॉस का घर छोड़कर जाना होगा. अगर उनका नाम ऑडियंस द्वारा किये गये नाम से मिलता है तो प्राइस मनी बढ़कर 31 लाख 80 हजार हो जायेंगे. अभी प्राइस मनी 21 लाख 80 हजार रुपये है.

Bigg Boss 16: पांचों फाइनलिस्ट को शुभकामनाएं देने पहुंचीं उनकी मां 

शो के पांचों फाइनलिस्ट प्रियंका चौधरी, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और शालीन भनोट की मां उन्हें शुभकामनाएं देने घर पहुंची.

Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक बन गये गदर 2 के तारा सिंह Bigg Boss 16: एमसी स्टेन की बत्ती गुल Bigg Boss 16: अर्चना गौतम हो जायेंगी बाहर

बिग बॉस के फैन पेज की मानें जो अर्चना गौतम टॉप 4 के रेस से बाहर हो जायेंगी. उन्हें सनी देओल घर से बाहर लेकर जायेंगे. बता दें कि सनी और अमीषा पटेल शो में अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को प्रमोट करने पहुंचेंगे.

Bigg Boss 16: पांच कंटेस्टेंट में से कोई एक होगा बाहर Bigg Boss 16: बिग बॉस में एंट्री करेंगे सनी देओल और अमीषा पटेल Bigg Boss 16: मंडली ने एकसाथ किया दमदार परफॉर्म सलमान खान की धमाकेदार एंट्री

सलमान खान बिग बॉस 16 के घर में धमाकेदार एंट्री की और कृष्णा अभिषेक की टांग खींचते नजर आये. वह उसे नाम लिए बिना अपने ‘मामा’ गोविंदा को फोन करने के लिए कहते हैं. सलमान कृष्णा और भारती सिंह के साथ मस्ती करते नजर आते हैं.

प्रियंका और अंकित की रोमांटिक केमिस्ट्री प्रियंका शिव के डांस को लेकर एक्जिक्टेड हैं फैंस फैंस बना रहे मजेदार memes कृष्णा और भारती पहुंचे घर के अंदर  ग्रैंड फिनाले को पहली फोटो आई सामने https://twitter.com/Talk2MyBck/status/1624687144487866370 बिग बॉस का गाना https://twitter.com/shivthakarefc_/status/1624643056476753921 वोटिंग लाइन्स हुई बंद

बिग बॉस 16 का आज ग्रैंड फिनाले है और ऐसे में कंटेस्टेंट के लिए फैंल 12 बजे से पहले तक लगातार वोट कर रहे थे. हालांकि अब वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है. 7 बजे से ग्रैंड फिनाले है. ऐसे में टॉप 5 कंटेस्टेंट में प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन में शामिल है. इन्ही में से कोई एक आज बिग बॉस 16 का खिताब जीतेगा और 12 लाख 80 हजार अपने नाम कर लेगा.

https://twitter.com/ShivThakareTM/status/1624670403774885890 सांसद नवनीत रवि राणा ने शिव को किया सपोर्ट कौन जीतेगा बिग बॉस 16

बिग बॉस 16 अक्टूबर में धमाकेदार तरीके से शुरू हुआ था और तब से यह हर वीकेंड दर्शकों को मनोरंजक एपिसोड्स के साथ ट्रीट कर रहा है. अब यह शो दर्शकों को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार है, आज शो का ग्रैंड फिनाले है. प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम शिव ठाकरे और एमसी स्टेन टॉप 5 पाइनलिस्ट हैं और इन्ही में से कोई एक आज शो का विनर भी होगा. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. हालांकि अब वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है, लेकिन ट्विटर पर फैंस लगातार कई सारे पोल्स निकाल रहे हैं. जिसके मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी जीतती हुई दिखाई दे रही है. द खबरी ने इसको लेकर ट्विटर पर एक सर्वेक्षण किया था कि दर्शक बिग बॉस 16 के विजेता के रूप में किसे देखना चाहते हैं. सबसे अधिक वोट पाने वाली प्रतियोगी प्रियंका चाहर चौधरी हैं. प्रियंका को 56 प्रतिशत वोट मिले, जबकि नेटिजन्स को लगता है कि बिग बॉस 16 के सेकेंड रनर-अप शिव ठाकरे होंगे, जिन्हें 23 प्रतिशत वोट मिले. वहीं एमसी स्टेन को 16 प्रतिशत वोट मिले है.

Also Read: Bigg Boss 16 POLL Result: प्रियंका चौधरी के सिर सजेगा बिग बॉस का ताज! शिव होंगे फर्स्ट रनरअप, देखें ट्विटर पोल शिव ठाकरे को सपोर्ट कर रही हैं रुबीना https://twitter.com/BB16_Exclusive/status/1624647680264933376 Also Read: Bigg Boss Winners List: अब तक इन स्टार्स ने जीता है बिग बॉस का खिताब, इतनी मिली थी प्राइज मनी सुम्बुल का डांस परफॉर्मेंस शहनाज इसे कर रही सपोर्ट https://twitter.com/BB16_Exclusive/status/1624649482653814785 बिग बॉस 16 में होगा अंकित-प्रियंका का धमाकेदार डांस https://twitter.com/enocint_boy/status/1624463555616735232 प्रियंका और अंकित की लव स्टोरी https://twitter.com/JAishwarya1/status/1624648700982349824 बिग बॉस के विनर को मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी हॉट हो रही प्रियंका काम्या ने इसे किया सपोर्ट ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShivThakareForTheWin ग्रैंड फिनाले के Behind The Scene रुबिका दिलैक ने शिव को किया सपोर्ट https://twitter.com/BB16_Exclusive/status/1624647680264933376 प्रियंका चौधरी को मिस करेंगे फैंस https://twitter.com/WhenVspeaks2/status/1624662489060499457 Bigg Boss 16 Winner Prize Money

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन विनर को पुरस्कार राशि 21 लाख 80 हजार रुपये है, जिसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये नहीं किया जा सका है. विनर का नाम जानने के लिए कुछ दिन का सिर्फ आपको इंतजार करना होगा.

Where to Vote for Bigg Boss 16

बिग बॉस 16 में अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतता देखना चाहते है तो इसके लिए आपको उन्हें वोटिंग करना पड़ेगा. वोटिंग करने का तरीका आसान है. इसके लिए आप वूट एप या वेबसाइट पर जाकर वोट कर सकते है. इसके अलावा आप MyJio ऐप पर जाकर वोटिंग कर सकते है. एप पर आपको सिंपल प्रोसेस फॉलो करना होगा. लेकिन बता दें कि आपको एप पर पहले अपना अकाउंट बनाना होगा. वहीं, आप 12 फरवरी के दोपहर 12 बजे तक वोट कर सकते है.

कौन है एमसी स्टैन?

एमसी स्टैन ने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी रैप म्यूजिक की ओर बढ़ने लगी. आज वो एक पॉपुलर रैपर, म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैन के पास एक बार जब पैसे खत्म हो गए थे तब उन्होंने सड़कों पर रात गुजारा था. एमसी के गाने ‘समझ मेरी बात को’ और ‘अस्तगफिरुल्लाह’ में उनके संघर्ष की कहानी साफ दिखती है. रिपोर्ट्स की मानें तो आज उनकी नेट वर्थ 15-20 करोड़ रुपये है.

ट्विटर पर यूजर्स शेयर कर रहे ये वीडियोज https://twitter.com/alizehvm/status/1624455727447265280 https://twitter.com/realkhabrinews/status/1624472061166120961 अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी फिर दिखे साथ https://twitter.com/enocint_boy/status/1624463555616735232 बिग बॉस 16 में मंडली की दमदामर वापसी https://twitter.com/TheBossNewz/status/1624462441198526465 असीम रियाज ने इसे किया सपोर्ट  अर्शी खान ने इस कंटेस्टेंट को किया सपोर्ट

अर्शी खान बिग बॉस 11 में नजर आई थी. अर्शी ने अब फैंस से प्रियंका को वोट देने के लिए कहा है क्योंकि उन्होंने साबित कर दिया है कि जब कोई लड़की अपने लिए खड़ी होती है तो उसमें कुछ भी नकारात्मक नहीं होता है.

शिव अपने डांस से सबको बनाएंगे दीवाना आज होगा शिव और प्रियंका का शानदार परफॉर्मेंस Also Read: Bigg Boss 16: रोहित शेट्टी का ऑफर शालीन भनोट ने ठुकराया, इस वजह से ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाने से कर दिया मना आज है बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले

जिस दिन का फैंस को इंतजार था, वो दिन आज आ गया. आज सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले है. आज सीजन 16 का विनर मिल जाएगा. विनर का नाम जानने के लिए बस थोड़ा इंतजार करना होगा.

शालीन भनोट को मिली खतरों के खिलाड़ी में एंट्री इन मजेदार पलों को मिस करेंगे फैंस Also Read: Bigg Boss 16: क्या है प्रियंका चाहर चौधरी का असली नाम? जानें एक्ट्रेस की टोटल नेट वर्थ इस सीजन के सबसे फनी मूमेंट्स फिनाले का नया वीडियो आया सामने स्टंट देखकर घबराये कंटेस्टेंट्स दलजीत कौर ने शालीन को दिया समर्थन

टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने पूर्व पति शालीन भनोट के लिए एक वीडियो साझा किया. उन्होंने अपनी क्लिप के जरिए शालीन को अपना सपोर्ट दिया कि वह बिग बॉस 16 का विजेता बन सके. उन्होंने प्रशंसकों से उन्हें वोट देने की अपील की. शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ शालीन शीर्ष प्रतियोगियों में से एक हैं. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होगा. दलजीत ने घर के अंदर ‘शानदार’ काम करने के लिए शालिन की सराहना की.

कल मिलेगा पूरे देश को बिग बॉस 16 का विनर  अर्चना का डांस देखकर ऐसा था एमसी स्टेन का रिएक्शन सेलिब्रिटी ज्योतिषी ने इसे कहा विनर

प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ज्योतिषी और भविष्यवक्ता, पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस सीजन 16 का विजेता कौन होगा, इसकी भविष्यवाणी की है. पंडित जगन्नाथ गुरुजी कहते हैं, “बिग बॉस 16 आसान नहीं होगा. टॉप तीन प्रतियोगियों के बीच कड़ी लड़ाई होगी, और लड़ाई देखने लायक होगी. एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम जैसे प्रतियोगियों के जन्म चार्ट को देखते हुए बाजी प्रियंका के पक्ष में दिख रही है.”

Bigg Boss 16 Finale Voting

Bigg Boss 16 Finale Voting: बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. 12 फरवरी को इस राज से पर्दा उठेगा, कि इस सीजन का विनर कौन होगा. टॉप 5 फाइनलिस्ट की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और शालीन भनोट रेस में बने हुए हैं. अगर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को रियलिटी शो जिताना चाहते हैं, तो आपको फिनाले से पहले उन्हें वोट करना ही पड़ेगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वूट (VOOT) और माई जियो (MYJIO APP) एप के जरिए सिंपरल स्टेप्स में वोटिंग कर सकते हैं.

Also Read: Bigg Boss 16 Winner: आप भी चुन सकते हैं बिग बॉस का विनर, यहां जानें कैसे करें अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट प्रियंका बनी बीबी क्वीन असिम रियाज एमसी स्टेन को कर रहे सपोर्ट देखें बिग बॉस की जर्नी बिग बॉस पर फैंस दे रहे हैं रैकिंग Also Read: बिग बॉस 16 फिनाले से पहले शिव ठाकरे ने सिद्धार्थ शुक्ला का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानें क्या है वो माइलस्टोन अर्चना गौतम की टीम मांग रही वोट अर्चना गौतम की बिग बॉस जर्नी Bigg Boss 16 Finale: रोहित शेट्टी ने घरवालों से करवाये खतरनाक स्टंट Bigg Boss 16 Finale: सौंदर्या ने कहा- अर्चना को जीताने में मदद करें

#ArchanaGautam सबसे वास्तविक रही है और घर में और घर के बाहर हम में से प्रत्येक का मनोरंजन करती है, न केवल वह वफादार रही है बल्कि एक सच्ची दोस्त भी रही है जब भी उसे जरूरत पड़ी! ♥️✨ मेरे प्यारे दोस्त के लिए वोट करें @archanagautam और उसे #BiggBoss16 का विजेता बनाएं.

https://twitter.com/soundarya_20/status/1624036924037144576 Bigg Boss 16 Finale: अर्चना गौतम को सपोर्ट कर रहे हैं फैंस Also Read: Bigg Boss 16: मिस बिकिनी इंडिया रह चुकी हैं अर्चना गौतम, रवि किशन को बेचा था प्लॉट, जानें ये अनसुना किस्सा Bigg Boss 16 Finale: पान बेचते थे शिव ठाकरे

बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में केवल दो दिन बचे हैं और फैंस के बीच उत्साह बना हुआ है कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा. शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम रियलिटी शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट हैं. उनमें से हर एक बिग बॉस 16 जीतने की इच्छा रखता है, लेकिन केवल एक सेलिब्रिटी प्रतियोगी ही ट्रॉफी उठा पाएगा. स्ट्रगल के दिनों में, शिव पान की दुकान पर अपने पिता की मदद करते थे. उन्होंने पैसा कमाने के लिए और परिवार वालों को अच्छी जिंदगी देने के लिए अखबार और दूध के पैकेट भी बेचें हैं.

Also Read: Bigg Boss 16 की ट्रॉफी जीत सकते हैं शिव ठाकरे! टॉप में बनाई जगह, एक वक्त था जब पैसों के लिए बेचा करते थे पान Bigg Boss 16 Finale: ट्विटर पर कई फैंस शिव को बता रहे हैं विनर Bigg Boss 16 Finale: प्रियंका बनेगी विनर https://twitter.com/OneShot60118470/status/1624283563234562049 Bigg Boss 16: अर्चना गौतम का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम का एक बहुत पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर रवि किशन ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, वाह ये तो मुझे ख़ुद याद नहीं था अर्चना की स्ट्रगल से @BiggBoss का सफ़र शानदार जय हो. वीडियो में अर्चना ऑडिशन देते हुए दिख रही है. ये वीडियो 9 साल पुराना है. वो बाजीगर नाम के शो में ऑडिशन देने गई थी.

Bigg Boss 16: श्रीजिता डे ने शालीन भनोट को किया सपोर्ट Bigg Boss16 का फिनाले शाम 7 बजे होगा शुरू बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा?

12 फरवरी को बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा? अगर सोशल मीडिया के रुझानों पर विश्वास किया जाए, तो सीजन की विजेता प्रियंका चाहर चौधरी हो सकती है. एक्ट्रेस के चाहने वाले काफी है. हालांकि एम सी स्टैन और शिव ठाकरे भी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकते है. ऑनलाइन पोल और ट्विटर पर इन तीनों का ही नाम ज्यादा ट्रेंड करता रहता है. हालांकि अभी तक कुछ भी निश्चित या घोषित नहीं हुआ है.

Bigg Boss 16: शालीन भनोट का डांस Also Read: Bigg Boss 16 की ट्रॉफी जीत सकते हैं शिव ठाकरे! टॉप में बनाई जगह, एक वक्त था जब पैसों के लिए बेचा करते थे पान Bigg Boss 16 Prize Money

बिग बॉस 16 के विजेता को एक चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी जो सोने के यूनिकॉर्न की तरह दिखेगी. विजेता को पुरस्कार राशि के रूप में 21 लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे. साथ ही विनर को एक शानदार कार ग्रैंड आई10 निओस भी मिलेगी.

बिग बॉस 16 का ट्राफी https://www.instagram.com/p/CofS2jAvGGf/ बिग बॉस 16: टॉप 5 कंटेस्टेंट
  • प्रियंका चाहर चौधरी

  • शिव ठाकरे

  • एमसी स्टेन

  • अर्चना गौतम

  • शालिन भनोट

बिग बॉस 16 कहां देख सकते है आप?

बिग बॉस 16, 11 और 12 फरवरी को रात 9 बजे होगा. विजेता के नाम की घोषणा रविवार को होगा. ग्रैंड फिनाले कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. जो लोग इसे ऑनलाइन देखना चाहते हैं और वूट पर स्विच कर सकते हैं. यह रात 9 बजे पर OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. आप इसे Jio TV पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं. एयरटेल सब्सक्राइबर इसे Airtel XStream पर लाइव देख सकते हैं.

Also Read: Bigg Boss 16 Finale: कब होगा बिग बॉस 16 का फिनाले? यहां जानें डेट, टाइम, लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में सबकुछ जानें कब है बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 16 पहले जनवरी में समाप्त होने वाला था, लेकिन लोकप्रियता और जबरदस्त टीआरपी रेटिंग को देखते हुए मेकर्स ने इसे चार सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया था. कल यानी 12 फरवरी को फिनाले है. कल इस राज से पर्दा उठ जाएगा कि इस सीजन कौन विनर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें