37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने जीता बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब,अस्पताल से अभिषेक का वीडियो आया सामने

Bigg Boss OTT Season 2 Grand Finale: सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. आखिरकार आज 14 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ इसका समापन हो गया. बिग बॉस के घर में 50 दिनों से अधिक समय तक रहने के बाद आज विनर के नाम का ऐलान हो गया. टॉप 5 में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे थे. एल्विश यादव ने खिताब अपवे नाम कर लिया है. यूट्यूबर को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला.

बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले के दौरान एल्विश यादव को सिर्फ 15 मिनट में मिले 28 करोड़ वोट?


एल्विश यादव का 1001 गाड़ियों का काफिला

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बन गए है और अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप बने. इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश बिग बॉस के सेट से 1001 गाड़ियों के काफिले में अपने फैंस के साथ निकलते दिखे. 1001 गाड़ियों के काफिले वाला वीडियो उनके फैंस कई इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कर रहे है. वीडियो देखकर आपक कह सकते है कि एल्विश का ग्रैंड वेलकम बेहद खास रहा और ऐसा वेलकम शायद ही किसी का हुआ होगा. जब इतनी गाडियां एक साथ निकली तो सब देखते रह गए.

अस्पताल से अभिषेक मल्हान का वीडियो आया सामने

बिग बॉस 17 में जाएंगे एल्विश यादव?

Also Read: Bigg Boss OTT 2 जीतने के बिग बॉस 17 में भाग लेंगे एल्विश यादव? यूट्यूबर ने दिया ये जवाब
एल्विश यादव के भाई की खुशी

मनीषा रानी ने एल्विश यादव की तारीफ की

एल्विश यादव की तगड़ी फैन फॉलोइंग

एल्विश यादव ने बिग बॉस की ट्राफी अपने नाम की

बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने पर क्या बोले एल्विश यादव?

बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एल्विश यादव ने इंडियाटुडे से कहा, “बाहर आके देखा तो मुझे सच में लगा कि सिस्टम हिला के रख दिया. बहुत अच्छा लग रहा है.”बिग बॉस जीतने वाले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बनकर इतिहास रचने पर उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. 17 साल में कोई वाइल्डकार्ड नहीं जीता तो अगर मैं वाइल्डकार्ड बन जाता तो बहुत बड़ी बात है कि मुझे इतना प्यार मिला. मुझे खुद नहीं पता मैंने क्या किया कि मुझे ऐसा प्यार मिला. अच्छा ही लग रहा है.”

Also Read: Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव के जीत पर शहनाज गिल ने कही बड़ी बात, बोलीं- आपने निश्चित रूप से आज…
एल्विश यादव ने रचा इतिहास, जीता बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब
https://twitter.com/drs4any1/status/1691146111535476736
एल्विश यादव बने विनर

Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये नकद ईनाम मिला है. अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप बने.


कौन बनेगा बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर
https://twitter.com/Siddharth_Am22/status/1691143209077129216
मनीषा रानी ने सलमान खान संग लिया स्क्रीनशॉर्ट


आयुष्मान खुराना ने अभीषा संग की मस्ती
https://twitter.com/ChanchalJangidd/status/1691134479434477568
मनीषा रानी ने सलमान खान संग की मस्ती


https://twitter.com/nobuddy97421879/status/1691138218492928000
वोटिंग लाइन्स खुली


मनीषा रानी हुई एलिमिनेट

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने तीनों फाइनलिस्ट को कॉल किया और सभी से एक-एककर बात किया. एल्विश ने कहा कि मैंने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने गुस्से पर कंट्रोल किया. मनीषा ने कहा कि वह वन पीस है और हर जीज बेबाकी से कहती है. वहीं अभिषेक ने कहा कि मैंने बहुत कुछ पाया. जिसके बाद स्टार्स ने मनीषा का नाम लिया औऱ वो बेघर हो गई.

जिया को कृष्णा अभिषेक ने चिढ़ाया


ये हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट

कृष्णा अभिषेक ने की मस्ती


बेबिका धुर्वे हुई एलिमिनेट

सलमान खान ने चारों फाइनलिस्ट के परिवार वालों को बुलाया और कहा कि आप लोग सब मेरे काउंट डाउन पर बॉक्स उठाएंगे. जिसके बाद बेबिका धुर्वे एलिमिनेट हो गई.


अभिषेक मल्हान को लेने पहुंचे मनीषा और एल्विश


ये हैं टॉप 4 कंटेस्टेंट


वाइल्ड कार्ड को लेकर क्या बोली पूजा भट्ट
https://twitter.com/Siddharth_Am22/status/1691122523017240576
एल्विश यादव ने मां-पापा से की बात


पूजा भट्ट हुई एलिमिनेट

सलमान खान ने पूजा भट्ट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आपने इस सीजन को सफल बनाया और जब जब बिग बॉस ओटीटी 2 का नाम लिया जाएगा. तब तब आपका नाम लिया जाएगा. ये सीजन आपके नाम से जाना जाएगा.


सलमान खान ने फलक नाज़ और अविनाश सचदेव को चिढ़ाया

सलमान ने फाइनलिस्टों से बातचीत की और पूछा कि घर के बाहर कौन मिलेगा। फलक और अविनाश ने बोलने के लिए एक साथ माइक उठाया और सलमान ने उस पर इशारा किया और उन दोनों को चिढ़ाया.

किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी

मां को देख इमोशनल हुए एल्विश यादव


कृष्णा अभिषेक ने दर्शकों को किया एंटरटेन

सलमान खान ने लगाया ठूमका

सलमान खान ने की मनीषा रानी की तारीफ

सलमान खान ने की मनीषा रानी की ताऱीफ, कहा कि मैंने आपको कमिटमेंट की थी कि ग्रैंड फिनाले में आपकी तारीफ करूंगा. आपने पूरे 50 दिन काफी दर्शकों को काफी ज्यादा एंटरटेन किया और आज बहुत खूबसूरत लग रही हैं.


फाइनलिस्ट के लिए फैमिली ने कही दिल छू लेने वाली बात

रैपर बादशाह बिग बॉस के घर में हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 फाइनलिस्ट के परिवार वाले और परिजन वीडियो मैसेज देखकर भावुक हो गए. एल्विश के पिता ने कहा, रहना है तो सिस्टम के नीचे. वहीं मनीषा के पिता ने कहा, कि मनीषा बचपन से ही डांसर बनना चाहती थी और प्राउड हूं कि मेरी बेटी ने यहां तक मुझे पहुंचाया.

एल्विश यादव बने विनर


ये हैं बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनलिस्ट, देखें डैशिंग लुक
https://twitter.com/Siddharth_Am22/status/1691113031529598976
बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड वेलकम


अभिषेक मल्हान फिनाले में नहीं हुए शामिल

अभिषेक मल्हान की तबीयत खराब है. ऐसे में वह ग्रैंड फिनाले में शामिल नहीं है. सलमान खान ने कहा कि जल्द ही वह डॉक्टर्स की पास से मंड पर होंगे.

बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत

बिग बॉस ओटीटी का धमाकेदार शुरुआत हो चुका है. स्टेज पर सलमान खान ने धमाकेदार एंट्री की. जिसके बाद सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट, जिसमें एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे ने होस्ट को नमस्ते किया. ब्लैक आउटफिट में मनीषा और एल्विश कहर ढा रहे थे.


कृष्णा अभिषेक ने मचाया धमाल


मनीषा रानी को फैंस का मिल रहा है सपोर्ट

बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले बस शुरू होने में कुछ ही मिनट बाकी है. सलमान खान शो को होस्ट करने वाले हैं. प्रीमियर में सभी एलिमिनेटड कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. वहीं सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट के घरवाले भी अपने-अपने बच्चों को सपोर्ट करने के लिए आये हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड्स की मानें तो एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान में टक्कर है. दोनों ने से कोई भी जीत सकते हैं. हालांकि खबर ये भी आ रही है कि बीच में वोटिंग लाइन्स खुलेगी. जिसके बाद बाजी कभी भी पलट सकती है.


सलमान खान संग सभी एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट ने की मस्ती

ग्रैंड फिनाले के बीच में शुरू होगी लाइव वोटिंग


बाहशाह मचाएंगे धमाल


मनीषा रानी को सलमान खान ने लगायी डांट


एल्विश यादव का फिनाले लुक हुआ आउट


एल्विश यादव बनेंगे विनर
https://twitter.com/drs4any1/status/1691081099357880320
युजवेंद्र चहल इस क्रिकेटर को कर रहे सपोर्ट

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव के समर्थन को प्रदर्शित करने के लिए एक कहानी पोस्ट की. चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील साझा की, जिसमें एल्विश थे और उन्हें पोस्ट में टैग किया, एक हैशटैग के साथ जो उनके अटूट समर्थन को दर्शाता था, एक शक्तिशाली मांसपेशी इमोजी के साथ। भारतीय क्रिकेटर के इस इशारे के बाद, सोशल मीडिया पर प्रतियोगिता में एल्विश यादव का समर्थन फिर से शुरू हो गया है, और इससे सोशल मीडिया सनसनी के लिए समर्थन की बढ़ती गति बढ़ गई है.

अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कड़ी टक्कर

जैसे ही ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला फिनाले आज रात करीब आ रहा है, प्रशंसक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ट्रेंडिंग चर्चाओं के माध्यम से अपने पसंदीदा प्रतियोगियों के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए तैयार हो रहे हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में शीर्ष 5 प्रतियोगियों में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, ​पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे शामिल हैं. सीज़न के अंत के करीब आने के साथ, प्रशंसकों का उत्साह स्पष्ट है क्योंकि वे अपने पसंदीदा प्रतिभागियों के पीछे रैली करते हैं, उनकी ताकत पर चर्चा करते हैं और अपने चुने हुए प्रतियोगी को जीत दिलाने के लिए बातचीत में शामिल होते हैं.

अविनाश संग डांस करेंगी फलक नाज

बिग बॉस के घर में इन लड़ाइयों और प्यार ने बटौरी सुर्खियां

जिया शंकर-एलविश यादव

जिया शंकर और एल्विश यादव के बीच बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में सबसे तीखी लड़ाई हुई थी. कप्तानी के एक कार्य के दौरान, एल्विश को घर के तानाशाह के रूप में घोषित किया गया था, जो बजर बजने तक घर के सदस्यों से जो चाहे करवा सकता है. जब एल्विश ने जिया से एक गिलास पानी लाने को कहा तो पहले तो उसने मना कर दिया, लेकिन बाद में उसे साबुन मिला हुआ पानी दिया. इस व्यवहार पर यादव ने उन्हें डांटा, लेकिन वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थीं. बाद में, उन्होंने एल्विश से माफ़ी मांगी और वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने उनकी क्लास भी लगाई. बाहर भी इसको लेकर जिया को काफी ट्रोल किया गया था.

​कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक मल्हान?

अभिषेक एक लोकप्रिय YouTuber है और उनके 7.43 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है. हालांकि उनके चाहने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: ​कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक मल्हान? क्या एल्विश यादव को हरा पाएंगे Fukra Insaan
अभिषेक मल्हान के इस अंदाज पर आ जाएगा आपको प्यार

बादशाह करेंगे परफॉर्म

लोकप्रिय गायक और रैपर बादशाह आज रात रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगे. बादशाह परफॉर्म करेंगे.

https://www.instagram.com/p/Cv60F6WvkMp/
बिग बॉस ओटीटी टॉप 3 के कंटेस्टेंट का हुआ खुलासा!
https://www.instagram.com/p/Cv4e4alPwdo/
अविनाश-फलक की जोड़ी करेंगी शाम को परफॉर्म

अविनाश सचदेव और फ़लक नाज की जोड़ी ग्रैंड फिनाले की शाम शानदार बनाने लौट आए है. उनका वीडियो जियो सिनेमा ने पोस्ट किया है.

एल्विश यादव या अभिषेक मल्हान, कौन होगा विजेता?

सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही देर में होने वाला है. सभी कंटेस्टेंट के भाग्य का फैसला आज होगा. वोटिंग लाइन्स अब बंद हो चुका है. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग के जरिये विनर का नाम अनाउंस कर रहे हैं. द खबरी की पोल की मानें तो अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं बिहारी की बेटी मनीषा रानी तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाये हुए हैं. अभी तक जो पोल सामने आ रहे हैं, उनमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव इस सीजन का खिताब जीतते देखे जा रहे हैं. हालांकि विनर कौन होगा, ये तो सलमान खान की बताएंगे. क्या एल्विश यादव सारे रिकॉर्डेस तोड़ते हुए इतिहास रच पाएंगे या फिर फुकरा इंसान ही डिजर्विंग विनर होंगे.

एल्विश यादव की नेट वर्थ

एल्विश यादव एक यूट्यूबर है जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. एल्विश के पास यूट्यूब पर दो चैनल ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’ के नाम से है, जिसमें उनके कई फॉलोअर्स है. उनकी नेटवर्थ की 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Also Read: Bigg Boss OTT 2: क्या एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रच पाएंगे इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ
इन कंटेस्टेंट के बीच होगा डांस फेस ऑफ
https://www.instagram.com/p/Cv4efaVvMy5/
बेबीका और पूजा की परफॉरमेंस होगी एकदम जबरदस्त

कौन होगा बिग बॉस ओटीटी के ट्राफी का हकदार?

टोनी कक्कड़ के अगले म्यूजिक वीडियो में दिखेंगी मनीषा रानी

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ लाइव स्ट्रीमिंग के आखिरी दिन गायक टोनी कक्कड़ और असीस कौर ने लाइव परफॉर्मेंस से सभी का मनोरंजन किया. टोनी ने ‘धीमे-धीमे’ गाना मनीषा रानी को डेडिकेट किया. उन्होंने मनीषा से यह भी वादा किया कि फिनाले के ठीक बाद वह उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो बनाएंगे.

बिग बॉस ओटीटी 2 में कैसी रही अभिषेक मल्हान की जर्नी?

अभिषेक मल्हान ने किया एल्विश यादव को रोस्ट

बेबिका धुर्वे की जर्नी

बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट की की जर्नी

ऐसा रहा एल्विश यादव का सफर बिग बॉस ओटीटी 2 में 

एल्विश यादव ने पूजा भट्ट को लेकर कही ये बात

एल्विश यादव के लिए फैंस जमकर वोट कर रहे है. अभिषेक मल्हान और एल्विश के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि विनर इन दोनों में से ही कोई बनेगा. इस बीच एल्विश ने पूजा भट्ट के बारे में जो कहा, उसकी चर्चा हो रही है. एल्विश यादव ने पूजा भट्ट जी के प्रति अपनी पसंद के बारे में खुलकर बात की. वह कहते हैं, “पूजा का व्यक्तित्व बहुत बोल्ड और मजबूत है. मुझे वास्तव में ऐसी महिला पसंद है. उनका औरा किसी और की तरह नहीं है और वह इस उम्र में इतनी सुंदर है. कल्पना करें कि वह अपने यंग डेज में कितनी खूबसूरत रही होगी. जब मैं बाहर जाऊंगा मैं निश्चित रूप से उसकी पुरानी तस्वीरें देखूंगा. अगर वह मेरी उम्र की होती, तो मैं निश्चित रूप से उन्हें अप्रोच करता.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव ने पूजा भट्ट को लेकर कही दिल की बात, बोले- ‘अगर मेरी उम्र की होती, तो जरूर…’
यहां देखें मनीषा रानी की जर्नी

बिग बॉस ओटीटी 2 का कौन होगा विनर?

फिनाले में जमेगा शाहरुख खान- दीपिका पादुकोण का रंग

बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले काफी खास होने वाला है. जैसा कि फैनपेजों से पता चला है कि शो के लिए शाहरुख खान-सलमान खान एकजुट हो रहे हैं. पोस्ट के मुताबिक, शो के फिनाले में शाहरुख और दीपिका पादुकोण आएंगे.

Bigg Boss OTT 2 Finale Live: फिनाले से पहले बीमार पड़े अभिषेक मल्हान

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले एपिसोड से पहले अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिषेक शुरू से ही बिग बॉस ओटीटी 2 के सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक रहे हैं और रियलिटी शो में अपने कार्यकाल के कारण उन्होंने बड़ी संख्या में प्रशंसक बनाए हैं. हालांकि, वह पिछले सप्ताह के दौरान अस्वस्थ रहे और उन्हें चिकित्सा देखभाल में ले जाना पड़ा. मल्हान की बहन प्रेरणा मल्हान ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “अभी पता चला कि अभिषेक काफी अस्वस्थ हैं और शायद अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए, वह आज रात आप सभी के लिए परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. उन्होंने पूरे सीजन में हमारा भरपूर मनोरंजन किया है. आइए उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें”


Bigg Boss OTT 2 Finale Live: एल्विश यादव- अभिषेक मल्हान कौन होगा विनर?

एल्विश यादव- अभिषेक मल्हान के फैंस उनके लिए जमकर वोट्स मांग रहे है. दावा किय जा रहा है कि इन दोनों में से ही कोई विनर होगा. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. आज रात विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा.

Bigg Boss OTT 2 Finale Live: कब शुरू हुआ था बिग बॉस ओटीटी 2?

बिग बॉस ओटीटी 2 17 जून को 14 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ-पुनीत सुपरस्टार, पूजा भट्ट, मनीषा रानी, ​​बेबिका धुर्वे, साइरस ब्रोचा, अभिषेक मल्हान, आलिया सिद्दीकी, फलक नाज़, अविनाश सचदेव, जद हदीद, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी, और पलक पुरसवानी. 4 सप्ताह के बाद, एल्विश यादव, आशिका भाटिया के साथ, वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में शो में शामिल हुए.

Bigg Boss OTT 2 Finale Live: बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन-कौन है?

  • अभिषेक मल्हान

  • एल्विश यादव

  • मनीषा रानी

  • पूजा भट्ट

  • बेबिका धुर्वे

Bigg Boss OTT 2 Finale Live: बिग बॉस ओटीटी 2 कहां देख सकते है?

इस बार यह 14 अगस्त, 2023, यानी सोमवार को रात 9 बजे हो रही है. बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले JioCinema पर स्ट्रीम होगा.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: जानें कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले? इतनी होगी प्राइज मनी, जानें
Bigg Boss OTT 2 Finale Live: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले को कौन करेगा होस्ट?

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले को सलमान खान होस्ट करेंगे. शुरुआत में शो को छह सप्ताह तक चलाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे बढ़ा दिया गया था.

Bigg Boss OTT 2 Finale Live :आज है बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का आखिरी एपिसोड जल्द ही प्रसारित होगा. सलमान खान के शो का आज ग्रैंड फिनाले है और आज रात विनर का नाम घोषित कर दिया जाएगा. आज प्रतियोगियों की रोमांचक यात्रा का अंत होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel