14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी में आएंगे ये मेहमान,लिस्ट में सलमान खान-विराट कोहली का नाम

Entertainment News Live: कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मुंबई के प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान कपल अपने परिवार की तसवीरों को देखकर काफी खुश हो गए. उनके चारों तरफ कपूर खानदान की तसवीरें दीवारों पर लगी हुई थी. वहीं, ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अमेरिका में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की. बता दें कि इस फिल्म ने दुनिया भर में धूम मचा दिया है.

लाइव अपडेट

गणेश आचार्य की बेटी सौंदर्या संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे यशवर्धन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा ने अपने बेटे के लिए स्टेज सेट कर दिया है. यशवर्धन गोविंदा की ओर से निर्मित 'आओ ट्विस्ट करें' नामक फिल्म से बी-टाउन में धूम मचाएंगे. इस फिल्म में गणेश आचार्य की बेटी सौंदर्या बतौर हिरोइन दिखाई देंगी. बता दें कि गोविंदा और गणेश काफी अच्छे दोस्त हैं. कई फिल्मों में गणेश ने गोविंदा को कोरियोग्राफ भी किया है. जानाकारी के अनुसार यशवर्धन और सौंदर्या अपनी-अपनी भूमिकाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी की जा सकती है. हालांकि किसी एक्टर की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा गया है.

केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी में आएंगे ये मेहमान

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के मेहमानों का खुलासा हो गया है. टिनसेल टाउन के लवबर्ड्स कथित तौर पर 21 जनवरी को शादी करने के लिए तैयार हैं. तैयारियों जोरों से चल रही है. अब शादी में आने वाले गेस्ट की बात करें तो पहले अतिथि जो निश्चित रूप से शादी में आएंगे, वह सुपरस्टार सलमान खान हैं, क्योंकि वह सुनील शेट्टी के साथ अच्छे दोस्त हैं. विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शादी में शिरकत करेंगे. शाहरुख खान भी इस शादी में शिरकत करेंगे.

सुकेश ने नोरा को नया घर देने का किया था वादा

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने नोरा फतेही का बयान दर्ज किया है. नोरा ने कोर्ट से कहा कि उन्हें बताया गया था कि कई अभिनेत्रियां सुकेश के लिए पागल हो रही हैं, लेकिन वह उन्हें चाहते थे. उन्होंने कहा कि सुकेश ने उनसे कहा कि अगर वह उनकी गर्लफ्रेंड बन जाती हैं, तो उन्हें बेहतर लाइफस्टाइल और नया घर गिफ्ट में मिलेगा. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर के साथ नोरा के अलावा, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, निक्की तंबोली, चाहत खन्ना का नाम सामने आ चुका है.

निमृत-शिव की दोस्ती होगी खत्म

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की टक्कर

आलिया भट्ट की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है. फिल्म का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसमें आलिया के अलावा गैल गैडोट, जेमी डॉर्नन नजर आ रहे हैं. हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी, इसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज होगी.

सुहाना खान को एयरपोर्ट पर देख फैंस हुए क्रेजी

शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी तक डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. जहां उन्होंने पैपराजी को गुड मॉर्निंग कहा और हंसते हुए पोज दिया.

दिशा पटानी ने हॉट फोटोज से इंटरनेट का बढ़ाया पारा

दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें वह हॉट अंदाज में दिख रही है. फैंस उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कयामत मचा दी आपने तो.

पुलिस हिरासत में राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एक महिला मॉडल द्वारा आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की शिकायत के बाद अंबोली पुलिस ने एक्ट्रेस को हिरासत में ले लिया. राखी सावंत को आगे की पूछताछ के लिए अंबोली पीएस लाया गया है.

फर्जी में ये किरदार निभायेंगे के के मेनन

शाहिद कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म फर्जी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब मेकर्स ने एक्टर के के मेनन के किरदार का खुलासा कर दिया है. सीरीज में अभिनेता नकली किंगपिन की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने माइकल उर्फ विजय सेतुपति को चौकन्ना रखा है क्योंकि वह उसे पकड़ने और जालसाजी वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए निकल पड़ा है. तेजतर्रार किंगपिन मंसूर दलाल भारतीय जालसाजी नेटवर्क के पीछे का चेहरा है.

पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है पठान

ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ओपनिंग डे पर 35 से 45 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. ईटाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने खुलासा किया कि शाहरुख खान की फिल्म के पहले दिन 35 करोड़ और उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है. फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट होगी क्योंकि त्योहारी वीकेंड फिल्म को और अधिक पैसा बनाने में मदद करेगी.

सालार के मेकर्स ने नाइट शूट की तस्वीर की शेयर

प्रभास स्टारर साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्म सालार ने देश भर के प्रशंसकों के साथ फिल्म की रिलीज की उम्मीद के साथ साल की शुरुआत की है. और अब जब निर्माताओं ने कुछ दिलचस्प तस्वीरों के साथ एक और संकेत दिया है, तो सभी सिनेप्रेमी इस लेटेस्ट फोटो को लेकर काफी खुश और क्रेजी हुए जा रहे है. सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने इस कैंडिड पिक्चर को साझा किया, जो रात की शूटिंग की लगती है। इसे उन्होंने कैप्शन दिया, “शूट इन प्रोग्रेस.” सालार, प्रभास और प्रशांत नील के इंडस्ट्री में सबसे बड़े सहयोगों में से एक है। सलार साल के सबसे अहम फिल्म इवेंट्स में से एक है और इसे बाहुबली फ्रेंचाइजी के साथ चिह्नित सफलता की तरह देखते हुए प्रभास की बड़ी वापसी के रूप में देखा जा रहा है.

Entertainment News: केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी में आएंगे ये मेहमान,लिस्ट में सलमान खान-विराट कोहली का नाम
Entertainment news: केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी में आएंगे ये मेहमान,लिस्ट में सलमान खान-विराट कोहली का नाम 1

'अच्छा सिला दिया' सॉन्ग का टीजर

'शार्क टैंक इंडिया 2' में जेठालाल

टीवी पर इन दिनों रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' धूम मचाए हुए है. शो को दर्शकों का खूब प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. इस बीच theytmemer नाम के एक इंस्टा पेज ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और शार्क टैंक के वीडियो को एडिट कर बनाया है. इसमें जेठालाल अपने दुकान को लेकर शार्क के सामने पिच करते है. वो जैसे शो में एंट्री करते है, जजेस कहते है आपको स्वागत है इसमें. वो कहते है, भले ही मैं अपने स्टोर की अलग-अलग ब्रांच बनाऊं, मेरा पेट सिर्फ दो रोटी से ही भर जाएगा.

फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन कब होगी रिलीज?

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उनकी हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें गैल गैडोट है.

ऐश्वर्या रजनीकांत ने शेयर की ये तसवीरें

फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत ने इस साल पोंगल सेरेमनी की तसवीरें फैंस के साथ शेयर की. फोटोज में उनके माता-पिता एक्टर रजनीकांत और मां लता रजनीकांत नजर आ रहे है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का वीडियो वायरल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है. आलिया इसमें काफी ग्लैमरस लगी. वीडियो में कपल कैलेंडर लॉन्च इवेंट में कपूर खानदान की तसवीरों को निहारते दिखे. दीवारों पर कई फोटोज लगे हुए थे, जिसमें ऋषि कपूर भी थे. उनकी फैमिली फोटो के अलावा कई ऐसी तसवीरें थी, जिसे वो देखते रह गए. अपने पिता की तसवीर को देखकर वो भावुक हो गए. इसमें दोनों की शादी की भी फोटो थी. बता दें कि आलिया और रणबीर ने पिछले साल 6 नवंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था.

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में RRR की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने ट्विटर पर राजामौली और तेलुगु फिल्म के संगीतकार एमएम कीरवानी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. कीरवानी को उनके गाने ‘नाटु नाटु’ के लिए ‘गोल्डन ग्लोब्स’ और ‘क्रिट्क्स च्वाइस अवॉर्ड’ मिले हैं. प्रियंका ने ‘आरआरआर’ टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने फिल्म के सफर में योगदान दिया है. उनके पोस्ट का जवाब देते हुए फिल्मकार ने प्रियंका को ‘वैश्विक सुपरवुमन’ करार दिया और तारीफ के लिए उनका आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें