25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: तुनिशा शर्मा ने अपने दोस्त से मांगे थे 3000 रुपये, कॉल डिटेल्स में हुआ खुलासा

Entertainment News Live: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जो इस समय मुंबई में है. इस दौरान उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अबतक कई सेलेब्स नजर आ चुके है. इस बार उनके साथ टीवी एक्ट्रेस और काम्या पंजाबी शामिल हुईं. राहुल ने कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें दोनों साथ चलते दिख रहे है.

लाइव अपडेट

गदर 2 एनिमल के साथ होगा क्लैश

22 साल बाद, अनिल शर्मा गदर 2 के साथ तारा सिंह को वापस ला रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से, गदर 2 की रिलीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. अब, पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो जी स्टूडियो ने निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता सनी देओल के परामर्श से गदर की रिलीज की तारीख तय कर दी है. सूत्र ने बताया, ''गदर 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. कहा ये भी जा रहा है कि जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी हो जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि इसी मौके पर संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल भी रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में है.

शालीन-अर्चना में हुई भयकंर लड़ाई

साल 2023 में मां बनेंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस ने अपने बच्चे की प्लानिंग को लेकर कहा कि उन्हें और रणवीर सिंह दोनों को बच्चे काफी ज्यादा पसंद है. हालांकि ये फिलहाल नहीं पता कि बेबी कब करेंगे. अभी हम दोनों काम में बहुत ज्यादा बिजी हैं. हम जब पूरी तरह सक्षम होते हैं, जैसा कि मैंने अपने माता-पिता के साथ एक बच्चे के रूप में अनुभव किया था.

तुनिशा ने दोस्त से मांगे थे पैसे

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई. वह अपने शो के सेट पर मेक वैन में लटकी पाई गई थीं. उनकी मौत ने कई लोगों को झकझोर कर रख दिया. पुलिस ने तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है. आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से मामले की जांच की जा रही है. परिजन कई खुलासे और आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच तुनिशा शर्मा की दोस्त और को-स्टार सोनिया सिंह ने खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों से वह काफी परेशान थी. उन्होंने कहा कि वह 14 दिसंबर को एक्ट्रेस से मिली थीं. उनकी बातचीत शीजान खान के बारे में थी. तुनिशा ने कहा कि शीजान ने कुछ स्पेस मांगा और उसे हर समय प्यार के बारे में बात करना पसंद नहीं आया. उसने आगे यह भी बताया कि तुनिशा ने उनसे 3000 रुपये मांगे थे.

तैमूर अली खान की मस्ती

रिया चक्रवर्ती मुंबई की सड़कों पर हुई स्पॉट

फैमली संग छुट्टियों पर निकले राज कुंद्रा

जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया की डेटिंग कंफर्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में टॉप अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाई है. इन-दिनों अदाकारा शिखर पहाड़िया संग अपने डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में है. दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को कंफर्म तो नहीं किया है, लेकिन कपल को अक्सर लंच और मूवी डेट पर स्पॉट किया जाता है. अब जाह्नवी और शिखर को रिया कपूर की पार्टी में एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों ने साथ में एक ही कार में एंट्री ली. पैपराजी को देखकर एक्ट्रेस शर्मा गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोनाली बेंद्रे का ग्लैमरस अंदाज

शहनाज गिल के नये गाने का टीजर रिलीज

शहनाज गिल और गुरु रंधावा के नये गाने 'मून स्टार' का टीजर जारी कर दिया है. इसमें समंदर किनारे हाथ थामे नजर आ रहे हैं.

दीपिका पादुकोण का प्रोजेक्ट का लुक जारी

दीपिका पादुकोण के पास 2023 के लिए फिल्मों का एक दिलचस्प लाइन-अप है. उनके 37वें जन्मदिन पर 'प्रोजेक्ट के' के निर्माताओं ने किरदार के पहले लुक का खुलासा कर दिया है. नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिकाओं में हैं. गुरुवार को प्रोजेक्ट के के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से दीपिका का पहला लुक जारी किया. पोस्टर में दीपिका का एक रहस्यवादी अवतार सूर्य की किरणों के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

सोनम कपूर ने इतने करोड़ में बेचा बंगला

सोनम कपूर ने जून 2015 में मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक संपत्ति खरीदी थी. उन्होंने पिछले हफ्ते इसे बेच दिया. स्क्वेयरफीटइंडिया के अनुसार, सोनम ने जून 2015 में 31.48 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा था और अभिनेत्री ने 29 दिसंबर को इसे 32.5 करोड़ रुपये में बेच दिया. फ्लैट सिग्नेचर आइलैंड नामक इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित था जिसका निर्मित क्षेत्र 5,533 वर्ग फुट है. फ्लैट के अलावा नए मालिक की बिल्डिंग में 4 कार पार्क करने की सुविधा भी होगी.

राशन को लेकर फिर घर में छिड़ी जंग

पठान का नया पोस्टर जारी

पठान का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. दीपिका पादुकोण के बर्थडे के मौके पर शाहरुख खान ने उनका लुक शेयर किया है .तस्वीर में बर्थडे गर्ल अपने स्पाई अवतार में घातक नजर आ रही हैं. वह अपने हाथ में बंदूक लिए नजर आ रही हैं और उनके सिर और हाथ पर चोट के निशान हैं. इंटेंस स्टिल निश्चित रूप से दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाएगा. शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, "मेरी प्यारी दीपिका पादुकोण के लिए - आप हर संभव अवतार में स्क्रीन के मालिक कैसे बने हैं! हमेशा गर्व और हमेशा नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आपके लिए दुआ... जन्मदिन मुबारक हो ... ढेर सारा प्यार ... #पठान 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हिंदी, तमिल और तेलुगु में.

सोनू सूद ने रेलवे से मांगी माफी

सोनू सूद ने इसके बाद तुरन्त रेलवे से माफी मांग ली. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, क्षमा प्रार्थी, बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है. धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए.

सोनू सूद को लगाई रेलवे ने फटकार

सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर 13 दिसंबर को ट्रेन से अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक्टर चलती ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे दिख रहे है और उन्होंने रेलिंग पकड़ा हुआ है. बैकग्राउंड में मुसाफिर हूं यारों गाना चल रहा है. एक्टर अपने इस सफर को एजॉय करते दिखे. उत्तर रेलवे ने सोनू सूद को को टैग करते हुए इसपर रिएक्शन दिया. सोनू ने ट्वीट कर लिखा, प्रिय, @SonuSood, आप देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए एक आदर्श हैं. ट्रेन के गेट पर बैठकर सीढ़ियों पर यात्रा करना खतरनाक है, और इस तरह का वीडियो आपके फैंस को गलत संदेश दे सकता है. कृपया ऐसा न करें! आनंद लें! एक सहज और सुरक्षित यात्रा करें.'

शाहिद कपूर की ओटीटी डेब्यू फ़र्ज़ी का टीजर

शाहिद कपूर की ओटीटी डेब्यू फ़र्ज़ी का पहला टीजर रिलीज हो गया है. राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित वेब सीरीज में विजय सेतुपति, के के मेनन, कुब्रा सैत, रेजिना कैसेंड्रा, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और राशी खन्ना भी है. इसमें शाहिद अलग लुक में दिख रहे है.

जैकलीन फर्नांडीज ने वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए

जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सर्कस में नजर आई थी. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इस बीच एक्ट्रेस ने माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचकर माथा टेका. सोशल मीडिया पर उनकी तसवीरें वायरल हो रही है.

एक यूजर ने पूछा- एक महीने में कितना कमा लेते हैं शाहरुख खान?

शाहरुख खान ने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. इसमें एक यूजर ने बोला- एक महीने में कितना कमा लेते है? इसपर किंग खान ने जो जबाब दिया, वो जानकर आप खुश हो जाएंगे. एक्टर ने कहा, प्यार बेशुमार कमाता हूं...हर दिन. एक अन्य ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा, 'खान साहब आपकी फैमिली कश्मीर से है ना, फिर खान क्यों लगाते हैं आप नाम के साथ?' इसके जवाब में उन्होंने लिखा, 'पूरी दुनिया मेरी फैमिली है. फैमिली के नाम से नाम होता है. काम से नाम होता है. छोटी बातों में मत पड़ो प्लीज.'

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुई एक्ट्रेस काम्या पंजाबी

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में काम्या पंजाबी उत्तर प्रदेश में उनके साथ जुड़ी. राहुल ने कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें काम्या दिख रही है. काम्या ने वाइट आउटफिट पहना था, गले में वाइट और ब्लैक दुपट्टा लपेटा था और साथ में ब्लैक जैकेट भी पहनी थी. राहुल सफेद टी-शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आए. राहुल ने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, एकता के इस उत्सव में, हर गुज़रते दिन के साथ, लोग साथ आ रहे हैं, अपनी आवाज़ उठा रहे हैं! टीवी कलाकार काम्या पंजाबी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाती हुई.

अक्षय कुमार ने CM योगी आदित्‍यनाथ से की मुलाकात

अक्षय कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उनकी मुलाकात करीब 35 मिनट चली. इस दौरान एक्टर ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी परियोजना पर सीएम के साथ मुलाकात के दौरान चर्चा की. अक्षय ने उनसे अपनी फिल्म 'रामसेतु' पर चर्चा की और मुख्यमंत्री से इसे देखने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें