12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: करीना कपूर से लेकर मौनी रॉय तक, सभी को पसंद आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर

Entertainment News Live: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मैदानो को लेकर सुर्खियों में है, जिसमें वो अलग किरदार में दर्शकों को नजर आएंगे. इस बीच भोला एक्टर ने मुंबई में एक प्रॉपर्टी खरीदी, जिसकी कीमत 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को खबरों में बना रहना अच्छे से आता है. स्टारकिड मंगलवार की रात अपनी बीएफएफ शनाया कपूर के साथ मूवी डेट पर नजर आई. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के अपडेट्स के लिए यहां देखें...

लाइव अपडेट

शिल्पा शेट्टी का ग्लैमरस अंदाज

72 हुरें के खिलाफ एफआईआर

सय्यद अरिफाली महम्मोदाली नाम के एक व्यक्ति ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में फिल्म के निर्देशक और निर्माता, 72 हुरें के खिलाफ "उनके धर्म का अपमान करने, सांप्रदायिक वैमनस्य, भेदभाव, नफरत को बढ़ावा देने और जनता के बीच मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने" के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

उर्फी जावेद का ये लुक हुआ वायरल

करीना कपूर से लेकर मौनी रॉय तक, सभी को पसंद आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर

करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे उनके कई इंडस्ट्री सहयोगियों ने पसंद किया है. जहां मौनी रॉय और मनीष पॉल ने बंगाली कनेक्शन के लिए फिल्म की सराहना की है, वहीं फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, राज मेहता, वासन बाला और एकता कपूर ने पहले ही आगामी फिल्म की सराहना कर दी है. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन हैं. करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "ब्लॉकबस्टर आने वाली है... बहुत मजेदार." मौनी रॉय ने लिखा, , “हे भगवान!!!!! सुचा धमाका केवल कल्पना ही कर सकता है कि फिल्म कैसी होगी. पहले से ही बधाई हो @रणवीरसिंह @करणजौहर @अपूर्व 1972 और मेरी प्यारी ए @आलियाभट्ट खेला होबे.' जुगजग जीयो के निर्देशक राज मेहता ने भी ऐसी कहानी लाने के लिए लेखकों की सराहना की. उन्होंने कहा, “यह यहां है!! क्या शानदार ट्रेलर है!! 28 जुलाई है दोस्तों!! बधाई हो @karanjohar! कृपया अधिक बार फिल्में बनाएं!

Entertainment News Live: करीना कपूर से लेकर मौनी रॉय तक, सभी को पसंद आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर
Entertainment news live: करीना कपूर से लेकर मौनी रॉय तक, सभी को पसंद आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर 1
Entertainment News Live: करीना कपूर से लेकर मौनी रॉय तक, सभी को पसंद आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर
Entertainment news live: करीना कपूर से लेकर मौनी रॉय तक, सभी को पसंद आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर 2
Entertainment News Live: करीना कपूर से लेकर मौनी रॉय तक, सभी को पसंद आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर
Entertainment news live: करीना कपूर से लेकर मौनी रॉय तक, सभी को पसंद आई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर 3

शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को लगी चोट

शाहरुख खान निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे. शाहरुख एक शूटिंग के लिए लॉस एंजिल्स अमेरिका में थे, जिसमें उन्हें चोट लग गई. इस वजह से किंग खान को छोटी सी सर्जरी करानी पड़ी. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख लॉस एंजिल्स में एक प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे और उनकी नाक में चोट लग गई. उससे खून बहने लगा और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अभी वो ठीक है और वापस भारत लौट आए है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर हुआ जारी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. ट्रेलर में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखते ही बनती है. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन स्टारर मूवी 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

ED के ऑफिस पहुंची टीना अंबानी

रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के संबंध में पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं और अपना बयान दर्ज कराया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. अनिल अंबानी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धाराओं के तहत सोमवार को मामले में अपना बयान दर्ज कराया और उनके इस सप्ताह के अंत में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि दंपति के खिलाफ जांच विदेश में कथित अघोषित संपत्तियों के कब्जे और धन के लेनदेन से जुड़ी है. (भाषा इनपुट)

ऐश्वर्या शर्मा ने रोहित शेट्टी के नाम लिखा पोस्ट

रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग खत्म हो गई है. ऐश्वर्या शर्मा, जो खतरों के खिलाड़ी 13 की प्रतियोगी हैं ने शो के होस्ट के लिए एक पोस्ट लिखा.

जान्हवी कपूर का एयरपोर्ट लुक

सत्यप्रेम की कथा का कलेक्शन

समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हो गई है. फिल्म ने सोमवार को बहुत कम कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांचवें दिन 4 करोड़ की कमाई हुई. हालांकि ऑफिशियल आंकड़े आने पर हल्का-फुल्का फेर बदल हो सकता है. टोटल कमाई की बात करें तो 42 करोड़ का बिजनेस अबतक हो गया. फिल्म धीरे-धीरे 50 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच रही है.

आज आएगा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर आज आएगा. रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन स्टारर मूवी को लेकर क्रेज काफी ज्यादा है. करण जौहर ने फिल्म से कुछ तसवीरें शेयर कर फैंस की एक्साइमेंट बढ़ा दी है.

राखी सावंत ने पैसे उड़ाए

शनाया कपूर के मूवी नाइट पर गई सुहाना खान

अपनी बीएफएफ शनाया कपूर और उसके भाई जहान के साथ मूवी डेट पर सुहाना खान नजर आई. सुहाना को शनाया और जहान के साथ पीवीआर जुहू में पहुंचते देखा गया. हालांकि तीनों पैपराजी के कैमरों में कैद हो गए.

अजय देवगन ने मुंबई में खरीदी नई प्रॉपर्टी

अजय देवगन ने अंधेरी वेस्ट इलाके में एक नया ऑफिस स्पेस खरीदा है जिसकी कीमत 45 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय का ऑफिस स्पेस कुल 13,293 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। पहली इकाई में 8,405 वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्र है. यह सिग्नेचर बिल्डिंग, ओशिवारा की 16वीं मंजिल पर स्थित है. हालांकि अजय या उनकी टीम की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है. इसके अलावा एक्टर की फिल्म मैदान की शूटिंग में व्यस्त तल रहे है.

अब्दू रोजिक को मनीषा रानी ने किया किस

अब्दू रोजिक बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर गेस्ट आए थे और उन्हें घर के नॉमिनेटेड सदस्यों में से कुछ के साथ शॉर्ट वीडियो शूट करने था. इसमें मनीषा रानी का भी नाम था. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते है कि अब्दू औऱ मनीषा वीडियो शूट करते दिख रहे है औऱ दोनों गाना गाकर डांस कर रहे है. हालांकि मनीषा बार-बार जबरन उन्हें किस करती है. मनीषा की इस हरकत पर बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, “यह देखना बहुत अनकंफर्टेबल था. वह उसे जबरदस्ती क्यों किस कर रही थी? वह बच्चा नहीं है. बाउंड्री समझो.''

Bigg Boss OTT 2: अब्दू रोजिक को मनीषा रानी ने जबरन किया KISS? बिहार की बेटी पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें