15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को हिंदी बोलने में होती है प्रॉब्लम, शेयर किया मजेदार किस्सा

Entertainment News Live: आयरिश अभिनेता रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया. रे ने "पनिशर: वॉर ज़ोन," "किंग आर्थर," "थोर" फिल्मों में काम किया था. उनकी उम्र 58 साल थी. एक्टर ने ‘आरआरआर’ फिल्म में खलनायक ब्रिटिश गवर्नर की भूमिका निभाई थी. वहीं, टीवी एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की बीते सोमवार मौत हो गई. आदित्य की मौत से उनके दोस्त और चाहनेवाले काफी शॉक्ड है. पुलिस जांच में जुट गई है और कहा जा रहा है कि आज पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी.

लाइव अपडेट

विक्की कौशल-सारा अली खान ने एंजॉय की थाली

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को हिंदी बोलने में होती है प्रॉब्लम

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने स्वीकार किया कि अंग्रेजी उनकी सबसे मजबूत भाषा नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि भारत में केवल इसको लेकर जज किया जाता है, लेकिन विदेश में लोग परवाह नहीं करते कि वह अंग्रेजी जानता है या नहीं. शहनाज गिल के टॉक शो देसी वाइब्स में नवाज बतौर गेस्ट नजर आए थे. यहां नवाज से पूछा कि क्या उन्हें अभी भी अंग्रेजी में कठिनाई है, तो उन्होंने कहा, "हां, लेकिन जब मैं बाहर जाता हूं ना, लड़की के साथ तीन-तीन चार-चार घंटे तक बात कर लेता हूं, अंग्रेजी में. वो लोग क्या हैं ना, जज नहीं करते. उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में एक अंग्रेजी भाषा की फिल्म की शूटिंग की है, और एक जटिल लाइन देने के लिए आगे बढ़े, जिसे उन्होंने याद किया था.

डेविड धवन के घर पहुंचे अनुपम खेर, पुराने दिनों को याद करते हुए शेयर किया वीडियो

केदारनाथ पहुंचे अक्षय कुमार

शेन ग्रेगोइरे ने इस तरह आलिया कश्यप को किया था प्रपोज?

आदित्य सिंह राजपूत के निधन पर निबेदिता पाल बोली- सदमे में हूं

22 मई को अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत अपने फ्लैट के बाथरूम में मृत पाए गए थे. अभिनेता के चौकीदार उन्हें डॉक्टर के पास ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अपने दोस्त की चौंकाने वाली मौत पर ईटाइम्स टीवी ने आदित्य की करीबी दोस्त निबेदिता पाल से संपर्क किया. चौंकाने वाली मौत के बारे में बात करते हुए उन्होंने अंतिम संस्कार की जानकारी भी साझा की और कहा कि इस बीच आदित्य की मां भी मुंबई पहुंचेंगी. "ईमानदारी से, मैं आपको बता नहीं सकता कि जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मुझे कैसा लगा. मैं एडी को पिछले 5 सालों से जानती हूं. मैं सदमे में हूं''.

चेन्नई में होगा सरथ बाबू का अंतिम संस्कार

अभिनेता सरथ बाबू का आज चेन्नई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिग्गज के निधन के बाद, रजनीकांत, जूनियर एनटीआर, प्रकाश राज और चिरंजीवी जैसी कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. इस महीने की शुरुआत में, सरथ बाबू की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ले जाया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, सरथ बाबू को सेप्सिस हो गया था, जिससे गुर्दे, फेफड़े, यकृत और अन्य अंगों के कामकाज पर असर पड़ा था. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. सोमवार को उनका 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

कान्स से सामने आया मौनी रॉय का ग्लैमरस लुक

आदित्य सिंह राजपूत मामले में पुलिस ने 3 लोगों का बयान दर्ज किया

मुंबई पुलिस ने अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत मामले में बताया, ओशिवारा पुलिस ने तीन लोगों के बयान दर्ज किए - उनकी घरेलू मदद, निजी डॉक्टर और चौकीदार. उनकी मां दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं. ओशिवारा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. आज सुबह करीब 11 बजे उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और उनके परिवार की सहमति के बाद आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.

श्रुति हासन का खूबसूरत कान्स लुक

फिर से अली बाबा बने शीजान खान

शीजान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीबाबा के आउटफिट में एक फोटो पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मन के अलावा कहीं भी डर नहीं होता. फोटो में वो दूसरी तरफ देख रहे है और पीछे सन नजर आ रहा है. एक यूजर ने इसपर रिएक्ट करते हुए कमेंट में लिखा, सर आपके साथ अली बाबा कुछ अलग ही फील देता था. एक यूजर ने लिखा, खतरों के खिलाड़ी 13 का विनर. एक यूजर ने लिखा, अली बाबा.

बेटे वायु को पार्क में घुमाती दिखी सोनम कपूर

सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें सोनम को लंदन के एक पार्क में अपने बेटे वायु को गोद में लेकर सैर का आनंद लेते देखा गया.

कान्स में सनी लियोनी का डेब्यू

सनी लियोनी कान्स में हैं और उन्होंने अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति के लिए ग्रीन वन-शोल्डर गाउन चुना. इस आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत दिखी. बता दें कि इस साल सनी ने कान्स में डेब्यू किया है.

एसएस राजामौली ने रे स्टीवेन्सन के निधन पर किया शोक व्यक्त

आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली ने आरआरआर में ब्रिटिश गवर्नर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रे स्टीवेन्सन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

आदित्य सिंह राजपूत का आखिरी मैसेज

स्वीटी ने आदित्य सिंह राजपूत के आखिरी मैसेज के बारे में बताते हुए कहा, कुछ दिन पहले उसका संदेश मिला. मुझे चोट लग गई थी और वह मुझे वॉयस मैसेज भेज रहा था. उसने कहा था, कोई नहीं कहता कि तुम्हें चोट लगी है, तुम ठीक हो जाओगी. उसका आखिरी मैसेज था, जल्दी घर आ जाओ.. मैं तुम्हें मैगी खिलाऊंगा." उन्होंने आगे कहा, "मुझे अब भी उम्मीद है कि यह खबर झूठी है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा.''

गौरव खन्ना ने पत्नी को गिफ्ट की कार

अनुपमा फेम अनुज यानी गौरव खन्ना ने हाल ही में पत्नी आकांक्षा चमोला को एक एसयूवी गिफ्ट की है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद दी. बता दें कि अनुपमा शो की वजह से अनुज को काफी लोकप्रियता मिली है.

आदित्य सिंह राजपूत के दोस्त का खुलासा

आदित्य सिंह राजपूत मौत से एक दिन पहले दोस्तों संग पार्टी कर रहे थे. आदित्य के एक दोस्त ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हो सकता है कि टीवी अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने या उनके बाथरूम के फर्श पर गिरने के बाद हुई हो. ड्रग्स ओवरडोज की वजह से उसकी मौत नहीं हो सकती. साथ ही कहा कि, "पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और हम सभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं."

Aditya Singh Rajput के दोस्त ने किया खुलासा, बताया- इस वजह से हुई आदित्य की मौत

RRR फेम एक्टर रे स्टीवेनसन का निधन

रे स्टीवेन्सन का इटली में 58 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर ने ‘आरआरआर’ फिल्म में खलनायक ब्रिटिश गवर्नर का किरदार निभाया था. राजामौली की इस मूवी में उन्होंने अपने किरदार से जान डाल दी थी. उन्होंने थौर” और “किंग आर्थर” जैसी मूवीज में काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें