19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: एकदम फिट एंड फाइन हैं शाहरुख खान, चोट और सर्जरी की खबरें झूठी

Entertainment News : बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. आज हम सबसे पहले बात करेंगे शाहरुख खान की. बीते दिनों खबरें आ रही थी कि एक्टर एक फिल्म को शूट करने के दौरान घायल हो गये थे. जिसके बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी. हालांकि अब एक्टर एयरपोर्ट पर पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम संग स्पॉट हुए. एसआरके एकदम फिट एंड फाइन लग रहे थे. जिसके बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली.

लाइव अपडेट

फिर विवाद में 72 हूरें

सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद अरिफाली महम्मोदली ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के समक्ष एक शिकायत दर्ज कर फिल्म '72 हुरें' की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने और इसके प्रमाणन की समीक्षा की मांग की है.

खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट का हुआ ग्रैंड वेलकम

राखी सावंत ने ये क्या कह दिया

एकदम फिट एंड फाइन हैं शाहरुख खान, चोट और सर्जरी की खबरें झूठी

शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी है! बीते दिनों जो खबरें चल रही थी कि उन्हें चोट लगी है, ये बातें एकदम झूठी है. एक्टर बिल्कुल ठीक हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाहरुख खान लॉस एंजिल्स में अपने समय के दौरान घायल हो गए. इसमें यह भी कहा गया कि चोट के कारण उन्हें नाक की सर्जरी करानी पड़ी. इस बारे में बात करते हुए एक्टर के एक करीबी सूत्र ने बताया, ''शाहरुख खान और उनकी सेहत के बारे में खबरें पूरी तरह से झूठी हैं. वह ठीक हैं.”

बवाल फिल्म का टीजर आउट

कंगना रनौत की फिल्म तेजस की नई रिलीज डेट आई सामने

कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म तेजस से नई प्रभावशाली तस्वीरें जारी की हैं. उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. यह 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभिनेत्री फिल्म में एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाते हैं और नए चित्रों में वर्दी में नजर आ रहे हैं. फिल्म से दो तस्वीरें साझा करते हुए, कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमारे वीर वायु सेना पायलटों की बहादुरी का सम्मान! तेजस, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. @sarveshmekara @varun.mitra @anshul14Chauhan @ronnie.screwvala @rsvpmovies."

कृति सेनन बनी प्रोड्यूसर, काजोल संग इस फिल्म में करने जा रही हैं काम

कृति सेनन अपने नए प्रोडक्शन बैनर, ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत बनने वाले पहले प्रोजेक्ट के लिए दिलवाले की सह-कलाकार काजोल के साथ फिर से जुड़ रही हैं. दो पत्ती नाम की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और लेखिका कनिका ढिल्लों के नए प्रोडक्शन हाउस, कत्था पिक्चर्स के सहयोग से बनाई जाएगी. कृति ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर काजोल और कनिका के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “दो पत्ती की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं! (तितली इमोजी) तीन बहुत मजबूत इरादों वाली, प्रेरणादायक और बेहद प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ!''

ये है दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमाहॉल

टॉम क्रूज़ के मिशन इम्पॉसिबल 7 की हुई जबरदस्त एडवांस बुकिंग

मिशन इम्पॉसिबल के सभी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि टॉम क्रूज की एक्शन थ्रिलर के लिए ढेर सारी एडवांस बुकिंग हुई है, जिसके बारे में पता चला है कि पीवीआर आईनॉक्स में 25,000 से अधिक टिकट बेचे गए हैं. मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग, पार्ट वन के बारे में पहले से ही काफी अंतर से भारत की सबसे बड़ी एक्शन ओपनर होने की भविष्यवाणी की गई है. निश्चित तौर पर इसकी एडवांस बुकिंग की संख्या सिनेमा और मल्टीप्लेक्स मालिकों के लिए काफी आशाजनक है. बेशक, टॉम क्रूज़ इस नवीनतम मिशन इम्पॉसिबल में और भी अधिक स्टंट, जबरदस्त डायलॉग दर्शकों को देखने को मिलेंगे.

आमिर खान और राजकुमार हिरानी किसी बायोपिक में एक साथ करेंगे काम

'3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद, आमिर खान और राजकुमार हिरानी कथित तौर पर एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं, इस बार दोनों किसी बायोपिक के लिए एक साथ आ रहे हैं. आमिर और हिरानी, ​जिन्होंने अतीत में विभिन्न अवधारणाओं पर चर्चा की है, को आखिरकार एक ऐसा विषय मिल गया है जो उन दोनों को समान रूप से पसंद है. पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जब आमिर ने यह विचार सुना, तो वह तुरंत उत्साहित हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म निर्माता फिलहाल शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डंकी' में व्यस्त हैं और शाहरुख के साथ फिल्म की रिलीज के बाद अंतिम स्क्रिप्ट और अन्य प्री-प्रोडक्शन औपचारिकताओं पर काम शुरू करेंगे.

अमीषा पटेल ने बिपाशा बसु को लेकर ये क्या कहा

अमीषा पटेल ने आख़िरकार अपनी उस टिप्पणी से जुड़े विवाद को ख़त्म कर दिया कि उन्होंने कभी जिस्म जैसी फ़िल्म क्यों नहीं की, जिसमें बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में थीं. उन्होंने कहा कि वह इतनी बोल्ड नहीं हो सकतीं. उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी टिप्पणी "किसी के प्रति गलत नहीं थी" जिसके बाद बिपाशा ने कहा था कि अमीषा वैसे भी 'जिस्म' नहीं कर सकती थीं क्योंकि उनके पास सही शरीर नहीं था. अब इस मामले में सालों बाद चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा, "मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूं. मुझे नहीं लगता कि बेसिक इंस्टिंक्ट एक बुरी फिल्म है.

मन्नत के बाहर स्पॉट हुई गौरी खान

इस खतरनाक स्टाइल में स्पॉट हुए रणवीर सिंह

एयरपोर्ट पर गौरी खान और बेटे अबराम खान संग स्पॉट हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान को लेकर बीते दिनों खबर आ रही थी कि एक्टर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गये हैं. उन्हें नाक में चोट आई है. जिसके बाद उनकी एक छोटी सी सर्जरी भी करनी पड़ी. अब एक्टर इनसभी खबरों के बीच पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वह पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे. जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली है.

सत्यप्रेम की कथा ने छठे दिन कमाये इतने करोड़

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म काफी धीमी गति से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म ने छठे दिन यानी मंगलवार को महज .2 करोड़ की कमाई की. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यप्रेम की कथा ने मंगलवार को लगभग 4.2 करोड़ का कलेक्शन किया, जो सोमवार की कमाई के बराबर है. फिल्म ने गुरुवार को 9.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ अच्छी शुरुआत की और रविवार को 12.15 करोड़ का कलेक्शन किया. इसका छह दिनों का कुल कलेक्शन 6.91 करोड़ है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कैमियो करते दिखेंगे धवन, जान्हवी कपूर और सारा अली खान

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अनन्या पांडे को एक गाने के सीक्वेंस में देखा और रणवीर सिंह के साथ उनके डांस का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. अब खबर है कि न केवल अनन्या, बल्कि वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सारा अली खान भी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कैमियो भूमिका में नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें