17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Live: तितली उड़ी’ फेम सिंगर शारदा राजन आयंगर का निधन, इन गानों से हुई थी मशहूर

Entertainment News Live: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. ऐसे में आज हम आपको एक क्लिक में मनोरंजन जगत की सारी खबरें बताएंगे. आज ही के दिन सुशांत सिंह राजपूत ने तीन साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी पुण्यतिथि पर एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति इमोशनल हो रही है. इसके अलावा आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है. आइये जानते हैं किस राज्य में टिकट की प्राइज कितनी है.

लाइव अपडेट

तितली उड़ी' फेम सिंगर शारदा राजन आयंगर का निधन

बॉलीवुड की फेमस सिंगर और कंपोजर शारदा राजन ने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ. साल 1996 में फिल्म सूरज के गाने तितली उड़ी से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने एन इवनिंग इन पेरिस, अराउंड द वर्ल्ड, गुमनाम, सपनों का सौदागर, कल आज और कल जैसी फिल्मों के लिए अपनी खूबसूरत आवाज दी थी.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर अभिनीत टीकू वेड्स शेरू का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

बिग बॉस ओटीटी का ये है थीम

सारा अली खान ने एक्टर को किया याद

गर्लफ्रेंड से बहस के बाद फेसबुक लाइव के दौरान द कपिल शर्मा शो के तीर्थानंद राव ने की आत्महत्या की कोशिश

मिमिक और कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने कुछ दिनों पहले एक फेसबुक लाइव के दौरान आत्महत्या की कोशिश की थी. द कपिल शर्मा शो में 'जूनियर' नाना पाटेकर के रूप में नजर आने वाले अभिनेता ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ बहस के बाद फिनाइल पी लिया. वीडियो में उन्होंने अपनी लिव-इन पार्टनर पर 'ब्लैकमेल' और 'जबरन वसूली' का आरोप लगाया था. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह अब घर पर वापस आ गया है, और ठीक है. उन्होंने साझा किया, "मैं अपने साथी के साथ मीरा रोड में रहता हूं, उस घटना के बाद जहां मैंने आत्महत्या का प्रयास किया, मुझे अस्पताल ले जाया गया लेकिन अब मैं घर पर हूं और मैं ठीक हूं."

सुशांत के नाम रिया का पोस्ट

दुबई इवेंट में महिला ने किया शाहरुख खान को किस, परेशान फैन्स बोले- 'इसे जेल में डाल दो'

शाहरुख खान मंगलवार को एक इवेंट के सिलसिले में दुबई में थे. उन्होंने एक रियल एस्टेट ब्रांड के प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया जो उनके एक दोस्त का है. अभिनेता ने बाद में कुछ मेहमानों से मुलाकात की, जिसमें उनके कुछ फैंस भी शामिल थे. यहां एक फीमेल फैन ने उन्हें किस कर लिया. हालांकि ये हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने फैन को जेल में डालने की बात कह दी.

सुशांत सिंह राजपूत को यादकर इमोशनल हो रहे हैं फैंस

आपके शहर में कितनी है टिकट की प्राइज

आदिपुरुष की टिकट आसमान छू रही है. हालांकि फैंस का इसपर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ रहा है. आदिपुरुष ने अभी भी 2000 रुपये के उच्च मूल्य वाले टिकटों के साथ एक व्यवसाय बनाया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में, पीवीआर: वेगास लक्स, द्वारका में टिकटों की कीमत 2000 रुपये है. पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक (गोल्ड) पर यह 1800 रुपये है और पहले दिन बिक गया. नोएडा पीवीआर गोल्ड, लॉजिक्स सिटी सेंटर में टिकट की कीमत 1650 रुपये है. मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई जैसे अन्य शहरों में भी यही स्थिति है.

आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग

जैसे-जैसे दिन बीत रहा है आदिपुरुष अपनी बड़ी रिलीज के करीब पहुंच रहा है. प्रभास और कृति सेनन स्टारर इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है. यह महाकाव्य रामायण का सिनेमाई रीमेक है. दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पंसद किया और अब इसकी एडवासं बुकिंग ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. आदिपुरुष की दीवानगी का आलम यह है कि इसकी एडवांस बुकिंग 100 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है.

श्वेता ने भाई की अनसीन फोटो की शेयर

इसके अलावा श्वेता ने अपने बच्चों के साथ सुशांत की एक तस्वीर साझा की और फिर उन किताबों के कवर पेज भी साझा किए, जो सुशांत ने उन्हें सुझाई थीं. उन्होंने एक पृष्ठ पर लिखे अपने नोट की एक तस्वीर भी साझा की. व्हाट्सएप संदेश में सुशांत ने पिछले वर्ष की अपनी तीन पसंदीदा पुस्तकों को साझा करते हुए देखा. वह उन्हें अपनी सूची साझा करने के लिए भी कहता है. कैप्शन में वह सुशांत की बुद्धिमत्ता को सलाम करती हैं और उन्हें याद करती हैं. यहां देखें सुशांत के बारे में श्वेता की इंस्टाग्राम पोस्ट...

श्वेता सिंह कीर्ति बोली भाई को महसूस कर सकती हूं

श्वेता सिंह कीर्ति अपने दिवंगत भाई सुशांत सिंह राजपूत के बारे में अपने इंस्टाग्राम पर कहानियां साझा करती रही हैं. दिवंगत केदारनाथ अभिनेता की बहन ने एक वीडियो ऑनलाइन साझा किया, जिसमें उन्होंने एकांतवास में होने का खुलासा किया और इंटरनेट से जुड़ने और अपने दिवंगत भाई के लिए कुछ पोस्ट करने का फैसला किया. वह साझा करती है कि वह आज एक्टर की पुण्यतिथि के रूप में संबोधित करना पसंद नहीं करती, क्योंकि उन्हें बुरा लगता है. इससे उन्हें ऐसा लगता है जैसे सुशांत चला गया है और वह दावा करती है कि सुशांत नहीं गया है. वह आगे कहती हैं, "उसने अभी अपना भौतिक शरीर छोड़ा है, लेकिन वह आसपास है और मैं उसे पूरी तरह से महसूस कर सकती हूं."

सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथी

तीन साल पहले घटनाओं के एक दुखद मोड़ में, सुशांत सिंह राजपूत अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनके निधन से सभी को गहरा सदमा लगा और एक ऐसा खालीपन आया है, जिसे भरना असंभव है. आज भी फैंस उनके लिए लड़ रहे हैं. आज उनकी तीसरी पुण्यतिथि हैं, ऐसे में पूरा देश दिवगंत एक्टर को यादकर इमोशनल हो रहा है. अब उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो और एक पोस्ट शेयर किया है. श्वेता के पास दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों के लिए एक संदेश है और इसे सभी को देखना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें