8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News LIVE: म्यूजिक कंसर्ट के दौरान फैन ने खींचा अरिजीत सिंह का हाथ, बोले- मेरा हाथ कांप रहा…

Entertainment News LIVE: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे फैंस देखना और पढ़ना पसंद करते हैं. कभी किसी सेलेब्स की किसी संग अनबन की खबरें आती है, तो कोई मिस्ट्री मैन संग स्पॉट होकर चर्चा में छा जाता है. आज हम सबसे पहले हम बात करेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की. दोनों बीते दिनों डिनर डेट पर स्पॉट किये गए. परी से जब उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया, तो वह शर्माती हुई नजर आई. उनके हाथों में डायमंड रिंग देखा गया, अब लवबर्ड्स की सगाई की खबरे सुर्खियों में है. इसके अलावा दे केरल स्टोरी ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की है.

लाइव अपडेट

अरिजीत सिंह हुए घायल

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय गायकों में से एक, अरिजीत सिंह, वर्तमान में म्यूजिक कॉन्सर्ट में बिजी है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में प्रदर्शन किया. रविवार को अरिजीत सिंह ने औरंगाबाद में लाइव परफॉर्म किया. उन्होंने संगीत समारोह के दौरान अपने कुछ सबसे लोकप्रिय गीतों जैसे ऐ दिल है मुश्किल, कबीरा, तेरे प्यार में, केसरिया, हवाएं को गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अब, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान एक प्रशंसक अरिजीत का हाथ खींच लेता है, जिससे गायक को चोट लग जाती है. वीडियो में दिखाया गया है कि अरिजीत महिला को बता रहा है कि उनकी हरकतें कितनी गलत थीं और उनका हाथ कांप रहा है.

उर्फी जावेद की लेटेस्ट ड्रेस की हर तरफ हो रही चर्चा

'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध की मांग गलत : शबाना आजमी

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे लोग उतने ही ‘गलत’ हैं, जितने वे लोग जो आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को रिलीज नहीं होने देना चाहते थे. शबाना आजमी ने एक ट्वीट में कहा कि सिर्फ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को यह तय करने का अधिकार है कि कोई फिल्म रिलीज होनी चाहिए या नहीं. उन्होंने कहा, "जो लोग ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने वे लोग जो आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर प्रतिबंध लगवाना चाहते थे. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा किसी फिल्म को पास कर दिए जाने के बाद किसी को भी अतिरिक्त संवैधानिक प्राधिकरण बनने का अधिकार नहीं है."

मनोज बाजपेयी की फिल्म बंदा का ट्रेलर रिलीज

अभिनेता मनोज बाजपेयी अभिनीत बंदा का ट्रेलर जारी किया गया. अपने YouTube चैनल पर ले जाते हुए, ZEE5 ने दो मिनट से अधिक लंबा ट्रेलर साझा किया. वीडियो में, मनोज एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक शक्तिशाली तांत्रिक के खिलाफ लड़ने के लिए निकलता है. वह एक नाबालिग को न्याय दिलाना चाहता है, जिस पर तांत्रिक ने हमला किया था.

शबाना आजमी के ट्वीट का कंगना ने किया समर्थन

कंगना रनौत ने सोमवार को ट्विटर पर शबाना आजमी का समर्थन किया, जिन्होंने विवादित फिल्म द केरल स्टोरी के बारे में ट्वीट किया था. शबाना ने उन लोगों से सवाल किया था जो फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे. धमकियों के बीच रविवार को तमिलनाडु के सिनेमाघरों से द केरला स्टोरी को हटाए जाने के बाद, शबाना ने कहा कि यह उतना ही गलत था जितना कि लाला सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहना, जिसमें आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. दिग्गज अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “जो लोग # द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं, वे उतने ही गलत हैं, जितने कि आमिर खान की #लाल सिंह चड्ढा पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे. अब कंगना ने इसका समर्थन किया है.

क्रिकेटर शुभमन गिल ने भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर को अपनी आवाज दी

'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था. साल 2021 में 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' की भारी सफलता के बाद, प्रशंसक स्पाइडर-मैन यूनिवर्स में वापसी के लिए उत्साहित हैं. इससे भारतीय स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म के हिंदी और पंजाबी वर्जन में क्रिकेटर शुभमन गिल की आवाज होगी. शुभमन गिल ने बताया था कि उनका फेवरेट सुपर हीरो स्पाइडर-मैन ह रहा है.

NMACC अंबानी बैश

सोनम कपूर ने शेयर की बेबी वायु की फोटो

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई, 2018 को हुई थी. आज कपल की शादी को पूरे पांच साल हो गए. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने बेबी वायु संग आनंद की एक खूबसूरत सी तसवीर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, “यह हमारी सालगिरह है! हर दिन मैं अपने सितारों का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैंने आपको अपने जीवन साथी और जीवन साथी के रूप में पाया. मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 7 वर्षों के लिए धन्यवाद. हंसी, जुनून, लंबी बातचीत, संगीत, यात्रा और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमारे सुंदर वायु को सामने लाते हैं. लव यू माय जान.. मैं हमेशा आपकी गर्लफ्रेंड, सबसे अच्छी दोस्त और पत्नी रहूंगी, आपके साथ हर दिन वास्तव में अभूतपूर्व है! #everydayphenomenal #vayusparents.”

अवॉर्ड फंक्शन में स्टार्स का लगा मेला

द केरल स्टोरी ने वीकेंड पर की जबरदस्त कमाई

द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इसे द कश्मीर फाइल्स की तरह मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ऐसा लगता है कि फिल्म ने रविवार को 15 करोड़ रुपये से ऊपर का नेट कलेक्शन किया है. शनिवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. केरल की कहानी समाज के सभी वर्गों द्वारा देखी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को देखने के लिए युवतियों का सिनेमा हॉल में तांता लगा हुआ है.

परिणीति चोपड़ा ने फ्लॉन्ट किया डायमंड रिंग

परिणीति चोपड़ा की लव लाइफ सुर्खियों में रही है. अभिनेत्री का नाम राजनेता राघव चड्ढा से जोड़ा जा रहा है. अब एक्ट्रेस को बीते दिनों राघव संग डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. यहां एक्ट्रेस पैपराजी के सामने शर्माती देखी गई. उनसे जब शादी के बारे में पूछा गया, तो वह मुस्कुराती नजर आई. खास बात ये थी कि उनकी हाथों में डायमंड रिंग देखी जा सकती है. जिसके बाद फैंस क्यास लगा रहे हैं कि दोनों की सगाई गुपचुप तरीके से हो गई है.

सालों बाद एक साथ दिखे एक्स लवबर्ड्स अक्षय कुमार और रवीना टंडन

अक्षय कुमार और रवीना टंडन के फैंस बेहद खुश हैं. सालों बाद 90 के दशक की प्रतिष्ठित जोड़ी शहर में एक स्टाइल अवॉर्ड्स के मंच पर एक साथ नजर आई. डैपर ब्लैक एंड व्हाइट मॉडर्न आउटफिट में अक्षय कुमार बहुत अच्छे लग रहे थे. वहीं रवीना टंडन ने ब्राउन कलर का गाउन पहना था. उन्होंने मंच पर अक्षय कुमार को एक पुरस्कार प्रदान किया. दोनों साथ में हंसते हुए नजर आए. रवीना टंडन को अक्षय कुमार को वह हील्स दिखाते हुए देखा गया जो उन्होंने इवेंट के लिए पहनी थी. दोनों को इस तरह साथ देखकर फैंस काफी रोमांचित हैं. ट्विटर पर फैंस का कहना है कि आखिरकार एक्स लवबर्ड्स साथ दिख ही गए हैं.

सोनम कपूर का लुक वायरल

किंग चार्ल्स III राज्याभिषेक संगीत समारोह बीते दिनों काफी चर्चा में रहा. जहां बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व अभिनेत्री सोनम कपूर ने किया. इवेंट के लिए उन्होंने एमिलिया विकस्टेड और उनकी फेवरेट अनामिका खन्ना द्वारा बनाई गई ड्रेस पहनी थी. सोनम कपूर ने राज्याभिषेक समारोह में राष्ट्रमंडल देशों की गायक मंडलियों का परिचय दिया. ड्रेस में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थीं, सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें प्रिंसेस बुला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें