लाइव अपडेट
सुनील जाखड़ ने कहा-10 मार्च का इंतजार करें
एक्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तीन दिन बाद मतगणना है, इंतजार कर लें. अभी कुछ नहीं कहूंगा.
भगवंत मान ने कहा-हम जनादेश को मानेंगे
अगले 5 वर्षों के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश ईवीएम में बंद हो चुका है. 10 मार्च को नतीजे आयेंगे, हम लोगों के जनादेश को मानेंगे.
चरणजीत सिंह चन्नी ने की अमित शाह से मुलाकात
एक्जिट पोल के नतीजे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.
पंजाब में एक्जिट पोल के नतीजे
कांग्रेस-19-31
बीजेपी-01-04
अकाली दल-07-11
आप-76-90
अन्य-00-02
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा-10 मार्च का इंतजार करें
पंजाब के एक्जिट पोल पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 10 मार्च का इंतजार करें मैं अभी कुछ नहीं कह सकता.
अकाली दल को भी नुकसान
पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली दल को भाजपा के साथ सरकार बनाने का नुकसान हुआ है. उसे सिर्फ 19 प्रतिशत मत मिले हैं. उसे 7-11 सीट मिलने की संभावना है.
चन्नी की कुर्सी गयी
अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने का असर वहां दिखा है. कांग्रेस को 28 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है और कुल 19-31 सीट पर उसे विजय मिल सकती है. कांग्रेस ने दलित चेहरे को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट किया लेकिन उसका फायदा होता भी प्रदेश में पार्टी को नहीं दिख रहा है. संभवत: पार्टी के अंतर्कलह का असर भी चुनाव परिणाम पर पड़ा है.
भाजपा को सिर्फ सात प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान
कृषि बिल पर नाराज हुए पंजाब के किसानों की नाराजगी भाजपा के प्रति खुलकर सामने आयी है. भाजपा को सिर्फ सात प्रतिशत वोट मिले हैं और एक से चार विधानसभा सीटों पर विजय मिलने का अनुमान है.
पंजाब में हो सकती है आम आदमी पार्टी की जय-जय
पंजाब विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सभी पार्टियों को पछाड़ते हुए नंबर वन पोजिशन पर नजर आ रही है. उसे 76-90 तक सीटों पर विजय मिल सकती है. आम आदमी पार्टी को 41 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
सातवें और चरण का मतदान संपन्न
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण का मतदान आज संपन्न हो गया है. आज यूपी के 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. मतदान शाम छह बजे समाप्त हुआ और उसके बाद एक्जिट पोल के नतीजे सामने आयेंगे.
10 मार्च को मतगणना होगी
पांचों राज्यों में हुए चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आयेगा, लेकिन उससे पहले आज मतदान के बाद एक्जिट पोल के नतीजे सामने आयेंगे. जो एक अनुमान है कि किस प्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है. यह एक्जिट पोल विभिन्न एजेंसियां जारी करती हैं.
Exit Poll Results 2022: UP में वोटिंग खत्म होते ही आयेंगे Exit Poll, मणिपुर, गोवा में किसकी बन रही सरकार
पंजाब में अभी क्या है स्थिति
पंजाब में 117 विधानसभा क्षेत्र हैं और इस चुनाव में 71.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान हुआ था. अभी पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. 2017 के चुनाव के बाद अमरिंदर सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू से विवाद के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी और भाजपा से जा मिले. वहीं कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी भी बड़ी चुनौती बन रहे हैं.