Loading election data...

Manipur-Goa Exit Poll Results 2022: गोवा में Hang असेंबली, मणिपुर में भाजपा की सरकार

Manipur-Goa Exit Poll Results 2022: इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु असेंबली (Hang Assembly), तो मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. गोवा में भाजपा को 14 से 18 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो मणिपुर में यह आंकड़ा 33-43 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2022 8:10 PM
an image

मुख्य बातें

Manipur-Goa Exit Poll Results 2022: इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु असेंबली (Hang Assembly), तो मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. गोवा में भाजपा को 14 से 18 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो मणिपुर में यह आंकड़ा 33-43 है.

लाइव अपडेट

वोट प्रतिशत में कांग्रेस से काफी आगे है बीजेपी

मणिपुर में वोट प्रतिशत के मामले में बीजेपी को कांग्रेस से बहुत ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है. बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिल रहे हैं, तो कांग्रेस को 18 फीसदी. एनपीपी को 8 फीसदी और एनपीएफ को 16 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. मणिपुर में अन्य दलों को 17 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

मणिपुर में कांग्रेस 8 सीटों पर सिमट जायेग

आज तक के एग्जिट पोल में कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी मणिपुर में 4 से 8 सीटों पर सिमट जायेगी. एनपीएफ और एनपीपी को भी इतनी ही सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया जा रहा है.अन्य को 2 से 7 सीटें मिल सकती हैं.

मणिपुर में फिर भाजपा सरकार, एग्जिट पोल में मिल रही 33-43 सीटें

मणिपुर में फिर बनेगी भाजपा की सरकार. आज तक के एग्जिट पोल में 33-43 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. अगर ये अनुमान नतीजे में कन्वर्ट हुए, तो भाजपा की मणिपुर में फिर से सरकार बनेगी.

आम आदमी पार्टी की क्या है स्थिति

पंजाब में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाने के करीब पहुंची आम आदमी पार्टी की स्थिति गोवा में बहुत अच्छी नहीं है. गोवा में आम आदमी पार्टी को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. हालांकि, अन्य दलों को 0 से 4 फीसदी सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

गोवा में ‘खेला’ करेंगी ममता बनर्जी!

गोवा के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ‘खेला’ कर सकती हैं. इस बार तृणमूल कांग्रेस ने एमजीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. तृणमूल और एमजीपी गठबंधन को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

गोवा में कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी बनने के आसार दिख रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस 15 से 20 सीटें जीत सकती हैं, जबकि भाजपा को सिर्फ 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान एग्जिट पोल में जताया गया है.

गोवा में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट, कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें

गोवा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि यहां भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 33 फीसदी वोट मिलेंगे. हालांकि, उसकी सीटें 14 से 18 ही रहेंगी.

गोवा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला, BJP को मिल रहा सबसे ज्यादा वोट

गोवा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है. आज तक के सर्वे में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिल रही है, लेकिन उसे सीटें कांग्रेस की तुलना में कम ही मिलेगी. भाजपा को 14-18 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को 15 से 20 सीटें मिलेंगी. यह वर्ष 2017 वाली स्थिति ही दिख रही है.

मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर 265 उम्मीदवार

मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर 265 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. उनकी किस्मत का फैसला 10 मार्च को हो जायेगा. पहले चरण में 173 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि दूसरे चरण में 92 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया.

गोवा विधानसभा की स्थिति

  • भाजपा- 13 सीटें

  • कांग्रेस - 17 सीटें

  • एनसीपी - 1 सीट

  • एमएजी - 3 सीटें

  • जीएफपी - 3 सीटें

  • निर्दलीय - 3 सीटें

मणिपुर विधानसभा की स्थिति

  • भाजपा- 21 सीटें

  • कांग्रेस - 28 सीटें

  • तृणमूल कांग्रेस - 1 सीट

  • एनपीएफ - 4 सीट

  • एलजेपी - 1 सीट

  • एनपीईपी - 4 सीटें

  • निर्दलीय - 1 सीट

किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें गयीं

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 13 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 17, एनसीपी ने 1, एमएजी ने 3, जीएफपी ने 3 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटें जीतीं थीं.

सरकार बनाते-बनाते रह गयी कांग्रेस

भारतीय जनता पार्टी ने 36 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसके 13 उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटों पर चुनाव लड़कर 17 सीटें जीतीं थीं. क्षेत्रीय दलों ने मनोहर पर्रिकर के नाम पर भाजपा का समर्थन किया और कांग्रेस सरकार बनाते-बनाते रह गयी.

गोवा में बनी थी बीजेपी की सरकार

गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन वोटिंग हुई थी. यहां वर्ष 2017 में कांग्रेस की ज्यादा सीटें होते हुए भी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली थी.

भाजपा को मिले थे सबसे ज्यादा वोट

भारतीय जनता पार्टी को मणिपुर के विधानसभा चुनाव में वर्ष 2017 में सबसे ज्यादा 36.28 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को 35.67 फीसदी वोट मिले थे. हालांकि, कम वोट के बावजूद कांग्रेस ने भाजपा से अधिक सीटें जीतीं थीं. भाजपा को 21सीटों पर जीत मिली थी, तो कांग्रेस ने 28 सीटें जीत लीं थीं.

बीजेपी ने जीती थी 21 सीटें

मणिपुर की 60 में से 21 सीटें बीजेपी ने जीतीं थीं, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी. कांग्रेस ने 28 सीटें जीतीं, लेकिन भाजपा ने क्षेत्रीय दलों को अपने पाले में लाकर सरकार का गठन कर लिया और कांग्रेस मुंह ताकती रह गयी.

मणिपुर में दो चरणों में कराये गये थे वोट

मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव कराये गये. पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी को हुई थी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 मार्च को हुई. मणिपुर में दूसरे चरण में 89.70 फीसदी वोटिंग हुई. मणिपुर के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

Exit mobile version