19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga Vilas Live Updates: पीएम ने रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी, बोले- भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत

Ganga Vilas Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही ‘टेंट सिटी’ का भी उद्घाटन किया.

लाइव अपडेट

देश में अंतर्देशीय जलमार्गों के विकास का एक जीवंत उदाहरण- पीएम

रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज की शुरुआत जो 3200 किमी से अधिक की यात्रा करेगी, देश में अंतर्देशीय जलमार्गों के विकास का एक जीवंत उदाहरण है. 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जल राजमार्गों के विकास पर काम किया जा रहा है.

भारत को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'मैं रिवर क्रूज लाइनर एमवी गंगा विलास पर सवार यात्रियों को बताना चाहता हूं कि भारत में वह सब कुछ है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. इसमें भी बहुत कुछ है जो आपकी कल्पना से परे है. भारत को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है. भारत को केवल दिल से अनुभव किया जा सकता है क्योंकि भारत ने अपना दिल सबके लिए खोल दिया है.'

भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत- पीएम मोदी

इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'आज एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अंतर्देशीय जलमार्ग की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इससे पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन और रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि, गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है. यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा.'

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रिवर क्रूज को किया रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी यानी आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में पहले टेंट सिटी का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया

जलमार्ग विकसित करने का बड़ा लक्ष्य

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारत का लक्ष्य क्रूज यात्री यातायात को वर्तमान के 0.4 मिलियन से 4 मिलियन करना है. आने वाले समय में क्रूज पर्यटन के आर्थिक सामर्थ्य के 110 मिलियन डॉलर से 5.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.

गंगा विलास क्रूज में 5 स्‍टार होटल जैसी लग्‍जरी सुविधाएं

सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं वाले गंगा विलास क्रूज में 5 स्‍टार होटल जैसी लग्‍जरी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं. 65.5 मीटर लंबे और 12.8 मीटर चौड़े दो मंजिला क्रूज में 18 सुइट हैं. इसमें यात्रियों के लिए 40 सीटे हैं. इसके अलावा क्रूज के रेस्त्रां में कॉन्टिनेंटल और इंडियन फूड के साथ बफे काउंटर है. इसके अलावा गीत-संगीत और लाइब्रेरी की व्‍यवस्‍था है.

'गंगा विलास' क्रूज के जरिए 50 पर्यटन स्थलों की कर सकेंगे यात्रा

पीएमओ के मुताबिक, यह क्रूज इस प्रकार तैयार किया गया है ताकि दुनिया के सामने देश की सर्वश्रेष्ठ चीजें प्रदर्शित हों. क्रूज के जरिए विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार के पटना, झारखंड के साहिबगंज, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बांग्लादेश के ढाका और असम के गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा की जा सकेगी. यह यात्रा पर्यटकों को एक भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता के अनुभव का अवसर प्रदान करेगी.

51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा गंगा विलास

एमवी गंगा विलास वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान यह क्रूज भारत और बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा.

पीएम मोदी आज रिवर क्रूज 'गंगा विलास' को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी यानी आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाएंगे और एक ‘टेंट सिटी’ का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें