Hockey World Cup 2023 Highlights: जर्मनी बना वर्ल्ड चैंपियन, पूर्व विजेता बेल्जियम को हराया
Germany vs Belgium Hockey World Cup 2023 Highlights: रविवार को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में जर्मनी ने बेल्जियम को सडन डेथ शूटआउट में हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फुल टाइम तक स्कोर 3-3 से बराबरी पर छूटने के बाद विजेता के फैसले के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया. दोनों ही टीमों को पांच-पांच मौके दिये गये. लेकिन स्कोर एक बार फिर 3-3 से बराबरी पर रहा. इसके बाद सडन डेथ शूटआउट में जर्मनी ने बेल्जियम पर 2-1 से जीत दर्ज की. डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम अपनी ट्रॉफी की रक्षा नहीं कर पाया. दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही थी.
मुख्य बातें
Germany vs Belgium Hockey World Cup 2023 Highlights: रविवार को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में जर्मनी ने बेल्जियम को सडन डेथ शूटआउट में हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फुल टाइम तक स्कोर 3-3 से बराबरी पर छूटने के बाद विजेता के फैसले के लिए शूटआउट का सहारा लिया गया. दोनों ही टीमों को पांच-पांच मौके दिये गये. लेकिन स्कोर एक बार फिर 3-3 से बराबरी पर रहा. इसके बाद सडन डेथ शूटआउट में जर्मनी ने बेल्जियम पर 2-1 से जीत दर्ज की. डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम अपनी ट्रॉफी की रक्षा नहीं कर पाया. दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही थी.
लाइव अपडेट
सडन डेथ में जीता जर्मनी
हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को हरा दिया है. जर्मनी अब नया वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला फुल टाइम तक 3-3 गोल की बराबरी पर छूटा था. उसके बाद शूटआउट में भी स्कोर 3-3 से बराबर रहा. फिर सडन डेथ शूटआउट में जर्मनी ने 2-1 से जीत दर्ज की.
पहला शूटआउट 3-3 से बराबर
पहले शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच मौके मिले. लेकिन स्कोर तीन-तीन से बराबर रहा. अब सडन डेथ शूटआउट से फैसला होगा.
फुल टाइम तक स्कोर बराबर
फुल टाइम तक स्कोर 3-3 से बराबर हो गया है. अब पेनल्टी शूटआउट की तैयारी की जा रही है. इसी से विजेता का फैसला होगा.
बेल्जियम ने दागा तीसरा गोल, स्कोर बराबर
बेल्जियम ने मैच के आखिरी मिनटों पर तीसरा गोल दागकर स्कोर बराबर कर लिया है. ऐसा लगता है, जैसे अब पेनल्टी शूटआउट से ही विजेता का निर्णय होगा.
जर्मनी ने किया बड़ा उलटफेर
जर्मनी ने अपना पुराना खेल दिखाया और दो गोल से पिछड़ने के बाद, तीन गोल दागकर बेल्जियम पर 3-2 की बढ़त बना ली है. किसी भी समय फुल टाइम की सीटी बज सकती है और जर्मनी वर्ल्ड चैंपियन बन सकता है.
बेल्जियम ने दागा दूसरा गोल
बेल्जियम ने पहले ही क्वार्टर में दो गोल की बढ़त बना ली है. बेल्जियम की ओर से साइमन गौगनार्ड ने 10वें मिनट में दूसरा गोल दागा है. दोनों ही फिल्ड गोल हुए हैं.
बेल्जियम ने दागा पहला गोल
बेल्जियम ने पहले क्वार्टर में ही बढ़त बना ली है. बेल्जियम की ओर से 9वें मिनट में ऑबेल फ्लोरेंट वैन ने पहला गोल दागा है.
बेल्जियम के 14 खिलाड़ी 30 से अधिक उम्र के
बेल्जियम के 11 खिलाड़ी 30 वर्ष से अधिक और तीन खिलाड़ी 35 साल से अधिक उम्र के हैं. उसकी इस टीम ने चार साल पहले विश्वकप और पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. उसके खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि वह पूरी तरह से फिट है और उम्र की तुलना में अनुभव अधिक मायने रखता है. बेल्जियम की टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने चार साल पहले विश्वकप और फिर ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था.
ओलिंपिक 2020 की चैंपियन भी रही है बेल्जियम की टीम
ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को यदि एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने वाली केवल चौथी टीम बनना है तो उसे रविवार को यहां होने वाले फाइनल में जर्मनी के वापसी करने के जज्बे से सावधान रहना होगा. अब तक पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ही विश्व कप में लगातार दो खिताब जीत पाये हैं.
हॉकी वर्ल्ड कप का फाइनल आज
रविवार को ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में जर्मनी और बेल्जियम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारत पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गया है. जर्मनी ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी को दो बार जीता है, जबकि बेल्जियम डिफेंडिंग चैंपियन है और अपने ट्रॉफी की रक्षा करना चाहेगा. दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही हैं.