Ghosi By Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, मतपेटियों में बंद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

Ghosi By Election: उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 5 सितंबर को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. 354-घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में 10 अभ्यर्थी मैदान में हैं. कुल 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

By Sanjay Singh | September 5, 2023 6:50 PM

Ghosi By Election LIVE: अपराह्न तीन बजे तक 43 फीसद मतदान

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक करीब 43 फीसद मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के मुताबिक घोसी विधानसभा उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक औसतन 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक औसतन 43.24 प्रतिशत वोट पड़े हैं. उनका कहना है मतदान स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे.

Ghosi By Election LIVE: घोसी विधानसभा सीट पर मतदान जारी, दारा सिंह चौहान बोले- भारी बहुमत से होगी जीत

घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि आठ तारीख को जब परिणाम आएगा तो भारी बहुमत से भाजपा की जीत होगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पोलिंग में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

Ghosi By Election LIVE: दोपहर एक बजे तक 33.52 प्रतिशत मतदान

घोसी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर 455 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. एक बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो 33.52 फीसदी वोटिंग हुई.

Ghosi By Election LIVE: मतदान जारी, जोनल मजिस्ट्रेट से लिया जा रहा फीडबैक

मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. हमारे अधिकारी मैदान में हैं. अभी तक कोई समस्या नहीं है. हम जोनल मजिस्ट्रेट से लगातार फीडबैक ले रहे हैं.

Ghosi By Election LIVE: सुबह 11 बजे तक 21.57 प्रतिशत मतदान

घोसी विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 21.57 प्रतिशत मतदान हुआ है.


Ghosi By Election LIVE: दारा सिंह चौहान बोले- जीत रही भाजपा, सुधाकर सिंह ने कहा- मतदान में हो रही परेशानी

मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. इस बीच भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि ‘घोसी में शांति के साथ मतदान हो रहा है. लोगों का रूझान भाजपा की तरफ है. भारी मतों से भाजपा, घोसी से जीत रही है. लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं. वहीं सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि मतदान में लोगों को परेशानी हो रही है. बेटे पर मुकदमा दर्ज होने की बात पर भी उन्होंने बयान दिया.

Ghosi By Election LIVE: प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने को मतदाता कतार में लगे

उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने के लिए मतदाता कतारों में खड़े हैं. मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

Ghosi By Election LIVE: सुबह 9:00 बजे तक 9.12 प्रतिशत मतदान

घोसी विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 9:00 बजे तक 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Ghosi By Election LIVE:1957 के विधानसभा चुनाव में अस्तित्व में आई घोसी विधानसभा सीट

घोसी विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. कतारों में धीरे-धीरे मतदाताओं की संख्या बढ़ रही है. घोसी सीट अस्तित्व में 1957 के विधानसभा चुनाव में आई. इस बार भी झारखंडे राय यहां से विधायक बनें. इसके बाद 1962 और 1967 में भी वह भाकपा के टिकट पर यहां से जीते. भाकपा प्रत्याशी के रूप में वह लगातार चार बार विधायक बने. इसके बाद 1968 में घोसी लोकसभा सीट से वह सांसद भी बने. विधायकी तरह ही उन्होंने 1971 और 1980 सांसदी भी जीती. हालांकि 1977 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Ghosi By Election LIVE: सपा ने निष्पक्ष मतदान पर उठाए सवाल, निर्वाचन आयोग से शिकायत

घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से निष्पक्ष मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है. पार्टी ने बूथ संख्या 60, दौलतपुर पर रवि कुमार प्रधान को जबरन गिरफ्तार किए जाने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. इससे पहले पार्टी ने अलपसंख्यक मतदाताओं को बूथ संख्या 147 से लौटाये जाने की भी शिकायत की.

Ghosi By Election LIVE: घोसी सीट का जातीय समीकरण

घोसी विधानसभा में 4.5 लाख से अधिक मतदाता हैं. यहां 90 हजार से अधिक मुस्लिम, लगभग इतने ही दलित मतदाता, 60 हजार यादव, 60 हजार राजभर जाति के मतदाता हैं. इसके अलावा क्षत्रिय, निषाद, मौर्य, भूमिहार मतदाता भी यहां हैं. घोसी सीट पहले आजमगढ़ का हिस्सा थी. 1951 के चुनाव में घोसी पूर्व और घोसी पश्चिम के नाम से दो विधानसभा सीटें थीं.

Ghosi By Election LIVE: मतदान की शुरुआत में महिलाओं की संख्या कम

घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 455 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मतदान को लेकर मतदाता धीमी गति से घरों से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने पर बुजुर्ग मतदाता सबसे पहले अपने घरों से मतदान केंद्र तक पहुंचे. वहीं महिलाओं की संख्या फिलहाल कम देखी जा रही है. धीरे धीरे मतदान में गति आने की उम्मीद है.

Ghosi By Election LIVE: उपचुनाव को लेकर सुबह सात बजे से मतदान जारी

मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

Ghosi By Election LIVE: मतदान केंद्रों पर धीमी गति से पहुंच रहे मतदाता

मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हो गई. मतदान के लिए लोग धीरे धीरे अपने घरों से मतदान केंद्र के लिए पहुंच रहे हैं.

Ghosi By Election LIVE: घोसी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू, छह साल में चौथी बार हो रहा चुनाव

मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हो गई. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा. शाम छह बजे तक कतार में खड़े लोगों को मतदान का अवसर दिया जाएगा. घोसी विधानसभा सीट पर छह वर्ष में चौथी बार चुनाव हो रहा है.

Ghosi By Election LIVE:  घोसी विधानसभा सीट पर छह साल में चौथी बार हो रहा चुनाव

मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर छह वर्ष में चौथी बार चुनाव हो रहा है. 2019 के बाद अब पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 2017 से 2022 के बीच तीन बार चुनाव में भाजपा को दो बार जीत मिली. घोसी उपचुनाव पर पूरे देश की नजर है. इसे लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा के एनडीए और विपक्ष के इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.

Ghosi By Election LIVE: 4.30 लाख मतदाता आज अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 05 सितंबर को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 354-घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में 10 अभ्यर्थी मैदान में हैं. कुल 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. भाजपा से दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह मैदान में है.

Next Article

Exit mobile version