लाइव अपडेट
गोला उपचुनाव मतदान समाप्त, पांच बजे तक 55.68 फीसदी वोटिंग
यूपी में लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिये जारी मतदान पांच बजे खत्म हो गया. अंतिम सूचना मिलने तक 55.68 प्रतिशत मतदान की सूचना है. फाइनल आंकड़े अभी आना बाकी हैं. गोला विधानसभा सीट से अमन गिरि बीजेपी और विनय तिवारी सपा से मैदान में हैं.
3 बजे तक 44.05 प्रतिशत मतदान
सपा ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगा रही है. सपा ने ट्वीट कर लिखा, 'मोहम्मदी से BJP विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह गोला विधानसभा चुनाव के दौरान किस हैसियत से बूथ स्थल तक जाकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे? यह सरासर गाइडलाइंस का उल्लंघन है और उसके लिए तत्काल इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. चुनाव आयोग की इसी कार्यशैली से सवाल उपजते हैं!
श्रीमान चुनाव आयोग!
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 3, 2022
मोहम्मदी से BJP विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह गोला विधानसभा चुनाव के दौरान किस हैसियत से बूथ स्थल तक जाकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे ?
यह सरासर गाइडलाइंस का उल्लंघन है और उसके लिए तत्काल इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए
चुनाव आयोग की इसी कार्यशैली से सवाल उपजते हैं! pic.twitter.com/7tLPFnBcIC
गोला उपचुनाव में 1 बजे तक 33.58 फीसदी मतदान
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. फिलहाल, यहां दोपहर 1 बजे तक 33.58 फीसदी मतदान हो चुका है. मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी.
गोला उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.56 फीसदी मतदान
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. फिलहाल, यहां सुबह 11 बजे तक 23.56 फीसदी मतदान हो चुका है.
सपा ने बीजेपी पर लगाया पोलिंग स्टेशन पर कब्जे का आरोप
समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर लिखा, गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालाहपुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के पोलिंग स्टेशन पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है. सपा के वोटरों, बूथ प्रभारियों व एजेंटों को भगा दिया गया है. मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग.
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालाहपुर, मदनपुर, लक्ष्मणजती के पोलिंग स्टेशन पर भाजपा के लोगों ने कब्जा कर रखा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 3, 2022
सपा के वोटरों, बूथ प्रभारियों व एजेंटों को भगा दिया गया है।
मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। @ECISVEEP
गोला में सुबह 9 बजे तक 10.09 फीसदी मतदान
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. फिलहाल, यहां 9 बजे तक 10.09 फीसदी मतदान हो चुका है.
सपा ने जनता से की मतदान की अपील
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की है. पार्टी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, 'गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाता भाइयों-बहनों से अपील है कि गोला की ख़ुशहाली और तरक़्क़ी के लिए अपना एक एक बहुमुल्य वोट साइकिल चुनाव निशान वाला बटन दबाकर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाएं.'
वोटिंग के लिए पहुंच रहे लोग
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. यहां गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है.
Uttar Pradesh | People cast their votes at Guru Nanak Girls Inter College polling booth for Gola Gokarannath by-elections pic.twitter.com/muIjlt35N0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2022
वोटिंग से पहले बीजेपी और सपा प्रत्याशी ने एक मंदिर में की पूजा
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव में मतदान से पहले बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने एक ही मंदिर में पूजा अर्चना की. विनय तिवारी के साथ उनकी पत्नी मौजूद थीं. वोटिंग से पहले दोनों प्रत्याशियों ने एक साथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की
सात प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला आज
चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव को संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उपचुनाव में तीन लाख 90 हजार से ज्यादा मतदाता कुल सात प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे.
अरविंद गिरी के सामने लंबे अंतर से हारे थे विनय तिवारी
सपा से सियासत शुरू करने वाले अरविंद गिरी 1996, 2002 और 2007 में सपा के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2017 और 2022 में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. मगर, इस बार उपचुनाव में भाजपा ने अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच था. भाजपा विधायक अरविंद गिरी को 126534 वोट मिले थे, जबकि सपा के विनय तिवारी को 97240 मत मिले.
गोला उपचुनाव में सपा और बीजेपी के बीच टक्कर
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव में कुल सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, सभी की निगाहें भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी पर रहेंगी. यहां सपा और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला है. गोला उपचुनाव में कुल 3,91,426 मतदाता वोटिंग करेंगे. इनमें 2,06520 पुरुष, 1,84,881 महिला मतदाता और 25 अन्य मतदाता शामिल हैं. यहां पिछड़ी जातियां करीब 1.46 लाख हैं, जबकि दलित 1.27 लाख और मुस्लिम 75 हजार हैं. इस सीट पर दलितों के अलावा कुर्मी और ब्राह्मण मतदाताओं का भी प्रभाव है. इसके अलावा मुस्लिम वोटर भी अहम भूमिका अदा करते हैं.
तीन जोन और 29 सेक्टर में बांटी गई विधानसभा
वोटिंग प्रक्रिया से पहले डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन पुलिस लाइंस परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग कर चुनाव में उनकी भूमिका से अवगत कराया. जिलाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव 2022 को सकुशल, शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विधानसभा गोला को तीन जोन और 29 सेक्टर में बांटा गया है, इसकी जिम्मेदारी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है. इसके अलावा नौ अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है.
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा. यहां कुल 441 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जा रहा है. सभी पोलिंग पार्टियों में एक पीठासीन अधिकारी समेत कुल चार मतदान कर्मी ड्यूटी पर मौजूद हैं.