20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gola Gokarannath By-Election Result Live: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के अमन गिरी जीते, बज रहे ढोल

लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर आज नतीजा घोषित किया जाएगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंडी समिति में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, जिसमें सात उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. मतगणना 32 राउंड में पूरी होगी, जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

लाइव अपडेट

बीजेपी प्रदेश मुख्‍यालय पर ढोल-नगाड़ों की सुनाई दे रही गूंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी उम्मीदवार अमन गिरि को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को बधाई दी क्योंकि पार्टी उम्मीदवार अमन गिरि 1,24,810 मतों के साथ गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में आगे हैं.

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के अमन गिरी 32 हजार वोट से जीते

लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा के अमन गिरी ने 32 हजार से ज्यादा के अंतर से सपा के विनय तिवारी को हराया. दरअसल, गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में रविवार को वोटों की काउंटिंग हुई. यहां बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस चुनाव में अमन गिरी को करीब 1.20 लाख और सपा प्रत्याशी को करीब 82 हजार वोट मिले. हालांकि काउंटिंग शुरू होने के बाद अमन गिरी पहले ही राउंड से आगे रहे. अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ के पूर्व बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं. यहां अरविंद गिरी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. उनका निधन छह सितंबर को हुआ था.

UP By-Election: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के अमन गिरी 32 हजार वोट से जीते, सपा के व‍िनय त‍िवारी हारे

28वें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी आगे

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 28वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 78,564 वोट मिले हैं. हर राउंड की ग‍िनती के बाद बीजेपी कैंडीडेट के वोट की संख्‍या बढ़ती जा रही है.

23वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी को मिले 90,803 वोट

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 20वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 90,803 वोट मिले हैं. हर राउंड की ग‍िनती के बाद बीजेपी कैंडीडेट के वोट की संख्‍या बढ़ती जा रही है.

यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष ने सपा पर क‍िया तंज- साइक‍िल का पंचर होना तय

उत्‍तर प्रदेश बीजेपी के अध्‍यक्ष भूपेंद्र स‍िंह चौधरी ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार क‍िया है. उन्‍होंने आध‍िकार‍िक ट्व‍िटर अकाउंट पर ल‍िखा है, 'उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कमल खिलने को तैयार है और साइकिल के पंचर होने के प्रबल आसार दिख रहे हैं.'

बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 80,475 वोट मिले

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में 20वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 80,475 वोट मिले हैं. हर राउंड की ग‍िनती के बाद बीजेपी कैंडीडेट के वोट की संख्‍या बढ़ती जा रही है.

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने क‍िया जीतने का दावा

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "यूपी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि को यहां की जनता जनार्दन भारी अंतर से विजयी बना रही है. एक बार फिर कमल खिलेगा और साइकिल पंचर होगी. सपा का गुंडागर्दी का अंत समय है. बीजेपी का सुशासन, विकास और राम राज्य को जनता का आशीर्वाद है."

एक समय में मतगणना में लगे 56 कर्मचारी

लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर मंडी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. आज सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरुआत होगी. मतगणना के लिए पाण्डाल में 14 टेबलें लगाई गई हैं. आरओ व एआरओ की टेबल अलग रहेगी. एक समय में 56 कर्मचारी मतगणना में लगेंगे. मतगणना 32 राउंड में पूरी होगी. पोस्टल बैलट व ईटीपीबीएस की गणना अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर की जाएगी. मतगणना शुरू होने और बाद में भी सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जाएगी. अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने पर कार्रवाई की जाएगी.

उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को हुआ था मतदान

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को मतदान हुआ था. यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई है. उपचुनाव को लेकर सुबह नौ बजे के बाद रुझान आने शुरू होंगे और दोपहर तक रिजल्ट की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी. इसको लेकर सभी निगाहें टिकी हुई हैं. उपचुनाव में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर देखने को मिली है. बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव से दूरी बना ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें