लाइव अपडेट
15वें चरण की मतगणना के उपरांत गोरखपुर शहर विधानसभा मे प्राप्त मतों का विवरण
योगी आदित्यनाथ - 76764
सुभावती उपेंद्रदत्त शुक्ला - 24924
ख्वाजा शमसुद्दीन - 4377
डॉक्टर चेतना पांडेय - 1357
चंद्रशेखर - 3860
योगी आदित्यनाथ को लेकर रवि किशन ने कही ये बात
यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सामने आ रहे रुझान को देखते हुए बीजेपी आगे चल रही है और जीत के काफी करीब है. जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सभी कार्यकर्ता जश्न भी मना रहे हैं. इसी बीच अब गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि "ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा.
Tweet
11वें चरण की मतगणना के उपरांत गोरखपुर शहर विधानसभा मे प्राप्त मतों का विवरण
योगी आदित्यनाथ - 55586
सुभावती उपेंद्रदत्त शुक्ला - 18464
ख्वाजा शमसुद्दीन - 3467
डॉक्टर चेतना पांडेय - 873
चंद्रशेखर - 2948
कासगंज मतगणना अब तक हुई गिनती
101 अमापुर विधानसभा दो चरण तक
भाजपा - 8042
सपा - 4064
कांग्रेस - 130
कासगंज विधानसभा 100 पांच चरण तक
भाजपा 13735
सपा 16608
कांग्रेस 1902
पटियाली विधानसभा 102 तीन चरण तक
भाजपा-10227
सपा - 6583
बसपा-4350
कांग्रेस-151
गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा
सपा - 12049
बीजेपी - 16005
गोरखपुर के चिल्लू पार विधानसभा से बीजेपी के राजेश त्रिपाठी 5000 वोटों से आगे है.
बीजेपी और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
गोरखपुर के लगभग 9 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी की बढ़त को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर में बीजेपी और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता अबीर गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को लगाकर खुशी का जश्न मना रहे हैं.
गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा
गोरखपुर के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से भी बीजेपी का पलरा भारी नजर आ रहा है. इस सीट पर बीजेपी को अबतक 16005 मत मिले है. वहीं सपा को 12049 वोट मिले है. गोरखपुर ग्रामीण से सपा से विजय बहादुर 4000 मतों से आगे है.
देवरिया सदर विधानसभा में नौवां चरण
बीजेपी के शलभ मणि त्रिपाठी 3229 वोटो से आगे
सपा के अजय सिंह पिंटू 2546 वोटो से आगे
भाजपा - 31068
सपा - 20112
कुशीनगर, तमकुही राज में पांचवा राउंड
कांग्रेस (अजय लल्लू) - 906 (कुल 4905)
भाजपा (असीम कुमार) - 2742 (17375)
सपा (उदय नारायण गुप्ता) - 1540 (कुल 6631)
बसपा (संजय) - 897 (कुल 4391)
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आगे
गोरखपुर शहर से एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ ने बढ़त बना ली है. अभी तक के रुझान में योगी आदित्यनाथ को 27881 मत मिले हैं. वहीं सपा की सुभावती शुक्ला को महज 7095 वोटो से संतोष करना पड़ा है. गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रदीप शुक्ला 4000 मतों से आगे है.
खजनी विधानसभा
भाजपा खजनी से राम चौहान 5805 मत पाकर आगे चल रहे हैं
सपा प्रत्याशी रुपावती बेलदार 2800 आगे चल रही है
बसपा विद्यासागर उर्फ छोटे भैया 2508 मत
गोरखपुर चौरी चौरा में बीजेपी आगे
गोरखपुर चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से सरवन निषाद आगे चल रहे है, दूसरे स्थान पर सपा से बृजेश चंद्र लाल है.
बीजेपी - 5366
सपा - 2029
गोरखपुर बांसगांव बीजेपी से विमलेश पासवान आगे
वहीं गोरखपुर बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से विमलेश पासवान आगे चल रहे हैं, दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी से डॉक्टर संजय कुमार है.
बीजेपी- 2856
समाजवादी पार्टी- 1339
गोरखपुर ग्रामीण से बीजेपी से विपिन सिंह आगे
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से विपिन सिंह आगे चल रहे है. दूसरे स्थान पर सपा से विजय बहादुर यादव है.
बीजेपी -5653
सपा - 1913
बीएसपी -224
योगी आदित्यनाथ आगे
गोरखपुर में पहला रुझान सामने आ गया है. यहां से योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुभावती शुक्ला है.
गोरखपुर में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना
गोरखपुर में सुबह 8:00 बजे से त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना केंद्र के आसपास कड़ी सुरक्षा होगी. वोटो की गिनती 6 कंपनी बीएसएफ, 3 कंपनी पीएसी और 2570 पुलिसकर्मियों की निगरानी में होगी. यहां पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. गोरखपुर जिले में 56.26% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का 3 मार्च को किया था. जिले में सबसे पहले चौरी चौरा और सबसे बाद में चिल्लूपार के नतीजे आएंगे. वहीं मतगणना स्थल के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. निर्वाचन आयोग ने सात चरणों की दो महीने लंबी मतदान प्रक्रिया सकुशल पूरी करा ली है. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ही संपन्न हुआ. यहां सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. धीरे-धीरे अब साफ होगा कि किसकी जीत हुई है. गोरखपुर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खड़े हैं. जिसकी वजह से सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई है. गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना के हर अपडेट को जाननें के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...
गोरखपुर जिले की विधानसभा
गोरखपुर शहर
गोरखपुर ग्रामीण
सहजनवा
पिपराइच
खजनी
चिल्लूपार
चौरी चौरा
कैंपियरगंज
बांसगांव
गोरखपुर शहर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं,
कांग्रेस से प्रत्याशी गोरखपुर विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र नेता चेतना पांडे है,
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गी उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला हैं,
बसपा पार्टी से प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन हैं,
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 55.12% वोट पड़े थे ।
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी गोरखपुर ग्रामीण से वर्तमान विधायक विपिन सिंह है,
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव है,
बसपा से प्रत्याशी दारा सिंह निषाद है
कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी देवेंद्र हैं
एआईएमआई एम पार्टी से प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम है
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 60.11% वोट पड़े थे.
कैंपियरगंज विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी बीजेपी से वर्तमान विधायक फतेह बहादुर सिंह है,
कांग्रेस से प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार निषाद है,
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी काजल निषाद है,
बीएसपी से प्रत्याशी चंद्र प्रकाश निषाद है,
आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह है,
कैंपियरगंज विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 58.93% वोट पड़े थे.
पिपराइच विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी बीजेपी से वर्तमान विधायक महेंद्र पाल सिंह है.
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी पूर्व विधायिका राजमती निषाद के पुत्र अमरेंद्र निषाद हैं.
बीएसपी से प्रत्याशी दीपक कुमार अग्रवाल हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशी सुमन हैं.
आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी धीरेंद्र हैं.
पिपराइच विधानसभा सीट पर 3 मार्च को सबसे ज्यादा 63.26% मतदान हुए थे.
सहजनवा विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला है
कांग्रेसी प्रत्याशी मनोज हैं
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी यशपाल सिंह रावत हैं
बीएसपी से प्रत्याशी सुधीर सिंह हैं
आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी विजय आनंद उपाध्याय हैं
सहजनवा विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 61.04% मतदान हुए थे.
खजनी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी श्री राम चौहान है.
कांग्रेसी प्रत्याशी रजनी हैं.
बीएसपी से प्रत्याशी विद्यासागर उर्फ छोटू है.
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रुपावती बेलदार हैं.
आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी दीनबंधु है.
खजनी विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 52.65% मतदान हुए थे.
चौरी चौरा विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद के पुत्र सरवन कुमार निषाद है.
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बृजेश चंद्र लाल है.
बीएसपी से प्रत्याशी वीरेंद्र पांडे हैं.
कांग्रेसी प्रत्याशी जितेंद्र हैं.
आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी अखिलेश हैं.
अजय कुमार सिंह टप्पू निर्दल प्रत्याशी हैं.
चौरी चौरा विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 57.44% मतदान हुए थे.
बांसगांव विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी, बीजेपी से वर्तमान विधायक डॉ. विमलेश पासवान है.
कांग्रेसी प्रत्याशी पूनम कुमारी हैं.
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डॉ संजय कुमार हैं,
बीएसपी से प्रत्याशी राम ने आजाद हैं
निर्दल प्रत्याशी श्रवण कुमार निराला है
बांसगांव विधानसभा सीट पर 3 मार्च को सबसे कम 50.20% मतदान हुए थे.
चिल्लूपार विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी से प्रत्याशी पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी हैं.
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बसपा से बागी और वर्तमान विधायक विनय शंकर त्रिपाठी हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशी सोनिया शुक्ला है.
बीएसपी से प्रत्याशी राजेश सिंह उर्फ पहलवान सिंह हैं.
आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी पूनम गुप्ता हैं.
आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी सूरज कुमार हैं.
चिल्लूपार विधानसभा सीट पर 3 मार्च को 52.67% मतदान हुए थे.
जानिए 2017 में गोरखपुर जिले की 9 सीटों पर किस पार्टी का रहा था दबदबा
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों में से 8 विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था और एक सीट बीएसपी के हाथ में थी.
जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक
गोरखपुर शहर विधानसभा : बीजेपी से डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक चुने गए थे.
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा : बीजेपी से विपिन सिंह विधायक चुने गए थे.
चौरी चौरा विधानसभा : बीजेपी से संगीता यादव विधायक चुने गए थे.
सहजनवा विधानसभा : बीजेपी से शीतल पांडे विधायक चुने गए थे.
कैंपियरगंज विधानसभा : बीजेपी से फतेह बहादुर सिंह विधायक चुने गए थे.
बांसगांव विधानसभा : बीजेपी से डॉ विमलेश पासवान विधायक चुने गए थे.
खजनी विधानसभा : बीजेपी से संत प्रसाद विधायक चुने गए थे.
पिपराइच : बीजेपी से महेंद्र पाल सिंह विधायक चुने गए थे.
चिल्लूपार : बसपा से विनय शंकर त्रिपाठी विधायक चुने गए थे.