Live: दो चरण में होंगे गुजरात विधानसभा चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 को नतीजे

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. चुनाव आयोग की पीसी कर चुनाव के तारीखों से संबंधित कई ऐलान किये. 1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 को नतीजे, जानकारी हो कि इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में होंगे.

By Aditya kumar | November 3, 2022 2:04 PM

मुख्य बातें

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. चुनाव आयोग की पीसी कर चुनाव के तारीखों से संबंधित कई ऐलान किये. 1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 को नतीजे, जानकारी हो कि इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में होंगे.

लाइव अपडेट

5 और 10 नवंबर को जारी होंगे अधिसूचना

बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 5 नवंबर को जारी होंगे वहीं, दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी किये जाएंगे.

पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान

बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर मतदान होंगे.

1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 को काउंटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. CEC राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

51,782 पोलिंग स्टेशन होंगे गुजरात में

CEC राजीव कुमार ने जानकारी दी कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 51,782 पोलिंग स्टेशन गुजरात में होंगे.

18 फरवरी 2023 को खत्म होगा कार्यकाल

बता दें कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म होगा.

3.24 लाख लोग पहली बार करेंगे मतदान 

अपनी प्रेस वार्ता की शुरुआत में CEC राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में 3.24 लाख लोग पहली बार मतदान करेंगे. साथ ही 4.9 करोड़ लोग इस बार मतदान कर सकेंगे.

पीसी से पहले मोरबी हादसे पर शोक जताया 

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले CEC राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया. उन्होंने मोरबी की दुखद घटना पर संवेदना प्रकट की.

CEC राजीव कुमार EC अनूप चंद्र पांडे के साथ करेंगे पीसी

CEC राजीव कुमार EC अनूप चंद्र पांडे के साथ रंग भवन सभागार, आकाशवाणी भवन, नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे गुजरात की विधानसभा में गुजरात चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.

182 सीट पर होने है विधानसभा चुनाव

बता दें कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटों पर चुनाव होने है. ऐसे में एक चरण में चुनाव संभव नहीं है. साथ ही किसी भी राजनीतिक दल के द्वारा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त रहना भी समभाव नहीं है. इस बार के चनाव त्रिकोणीय होने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसे में जैसे ही चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान करती है, वैसे ही गुजरात में अगले सरकार का काउन्टडाउन भी शुरू हो जाएगा.

दो चरण में सकते है इस बार के विधानसभा चुनाव!

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने की संभावना है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव हो सकता है और दूसरे चरण का मतदान 5-6 दिसंबर को संभव है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान एक साथ 8 दिसंबर को आ सकता है.

थोड़ी देर में शुरू होगी चुनाव आयोग की पीसी, तारीखों का होगा ऐलान

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जाने वाला है. अब से कुछ देर में चुनाव आयोग की पीसी शुरू होगी, जिसमें चुनाव के तारीखों से संबंधित कई ऐलान किये जा सकते है. जानकारी हो, कि इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के विधानसभा चुनाव दो चरण में किये जा सकते है.

Next Article

Exit mobile version