23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Father’s Day 2022 Wishes LIVE: पापा आप मेरे..फादर्स डे पर प्यार,सम्मान से भरे शुभकामना संदेश भेजें

Happy Fathers Day 2022 Wishes, images, quotes: फादर्स डे आज, यानी 19 जून, रविवार को सेलिब्रेट किया जा रहा है. बता दें कि प्रत्येक साल जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है. इस खास मौके पर अपने पिता को उनके प्रति प्यार, सम्मान का एहसास कराने के लिए यहां हैं एक से बढ़कर एक बेस्ट फादर्स डे शुभकामना संदेश. चेक करें...

लाइव अपडेट

Happy Fathers Day 2022: क्या कहूं उस पिता के बारे में

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Fathers Day 2022: मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.
Happy Fathers Day 2022 Papa

Happy Fathers Day 2022: दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नहीं आने देते है ऐसे होते है पिता.
पितृ दिवस 2022 की शुभकामनाएं.

Happy Fathers Day 2022: चाहे कितने अलार्म लगा लो

चाहे कितने अलार्म लगा लो,
सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है.
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Fathers Day 2022: यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.
Happy Fathers Day 2022 Papa

Happy Fathers Day 2022: पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है

जहां दुनियां के प्यार में मतलब की मार है,
वहीं पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Fathers Day 2022: मां के बिना घर सुना होता है और बाप के बिना जिंदगी

मां के बिना घर सुना होता है और बाप के बिना जिंदगी …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Fathers Day 2022: मुझे रख दिया छांव में

मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

Happy Fathers Day 2022 Papa

Happy Fathers Day 2022: चाहे कितने अलार्म लगा लो

चाहे कितने अलार्म लगा लो,
सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है.
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Fathers Day 2022: जलती धूप में वो आरामदायक छांव है

जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है…
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है.

Happy Fathers Day 2022: क्या कहूं उस पिता के बारे में

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Fathers Day 2022: दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नहीं आने देते है ऐसे होते है पिता.
पितृ दिवस 2022 की शुभकामनाएं.

Happy Fathers Day 2022: यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.
Happy Fathers Day 2022 Papa

Happy Fathers Day 2022: आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया

न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी

Happy Fathers Day 2022 Papa

Happy Fathers Day 2022: मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता.
Happy Father's Day papa

Happy Fathers Day 2022: मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.
Happy Fathers Day 2022 Papa

Happy Fathers Day 2022: यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.
Happy Fathers Day 2022 Papa

Happy Fathers Day 2022: जो भूले न भुला सके प्यार

जो भूले न भुला सके प्यार
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार
Happy Fathers Day 2022 Papa

Happy Fathers Day 2022: अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?
तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं
Wish You Happy Fathers Day Papa

Happy Fathers Day 2022: जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूं

नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूं,
जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूं
Wish You Happy Fathers Day Papa

Happy Fathers Day 2022: हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं

हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.

Happy Fathers Day 2022: बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.

Happy Fathers Day 2022: हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो

पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो

कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता

Happy Father’s Day 2022

Happy Fathers Day 2022: पिता का रुतबा रब के समान है

पिता का रुतबा रब के समान है,
पिता की उंगली थामे चले तो रास्ता भी आसान है.

Happy Fathers Day 2022: मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,

पापा किसी खुदा से कम नही

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: पापा हैं मोहब्बत का नाम

पापा हैं मोहब्बत का नाम,

पापा को हज़ारों सलाम,

कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,

आये जो बच्चों के काम

Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: दो पल की ख़ुशी के लिये

दो पल की ख़ुशी के लिये,

ना जाने क्या क्या कर जाता है,
एक पिता ही होता है,

बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है.

Happy Fathers Day 2022: पिता के बिना जिंदगी वीरान है

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है​.

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है.

Happy Father's Day 2022

Happy Fathers Day 2022: वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है

वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है।।

Happy Father's Day 2022

Happy Fathers Day 2022: जो भूले न भुला सके प्यार

जो भूले न भुला सके प्यार

वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार

दिल में जिसके मैं हूं, वो है मेरा सारा संसार

Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए

जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है

पिता सदा हमारा ध्यान रखते है

और निस्वार्थ प्यार करते हैं

Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं ?

तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं?

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं

Happy Father’s Day 2022

Happy Fathers Day 2022: पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो

पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो

कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता

Happy Father’s Day 2022

Happy Fathers Day 2022: मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से

ना जाने पापा ने कौन-सी ऊंगली को पकड़कर चलना सिखाया था

Happy Father’s Day 2022

Happy Fathers Day 2022: हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: पापा हैं मोहब्बत का नाम

पापा हैं मोहब्बत का नाम,

पापा को हज़ारों सलाम,

कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,

आये जो बच्चों के काम

Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,

पापा किसी खुदा से कम नही

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,

मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!

करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,

दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं

हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.

Happy Fathers Day 2022: बेमतलब सी इस दुनिया में

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.

Happy Fathers Day 2022: हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: बेमतलब सी इस दुनिया में

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.

Happy Fathers Day 2022: पिता का रुतबा रब के समान है

पिता का रुतबा रब के समान है,
पिता की उंगली थामे चले तो रास्ता भी आसान है.

Happy Fathers Day 2022: हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा

हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Fathers Day 2022

Happy Fathers Day 2022: पिता के बिना जिंदगी वीरान है

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है​.
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है.
हैप्पी फादर्स डे 2022

Happy Father's Day 2022 Wishes Live: पापा आप मेरे..फादर्स डे पर प्यार,सम्मान से भरे शुभकामना संदेश भेजें
Happy father's day 2022 wishes live: पापा आप मेरे.. फादर्स डे पर प्यार,सम्मान से भरे शुभकामना संदेश भेजें 1

Happy Fathers Day 2022: दो पल की ख़ुशी के लिये

दो पल की ख़ुशी के लिये,

ना जाने क्या क्या कर जाता है,
एक पिता ही होता है,

बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है.

Happy Fathers Day 2022: हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,

मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.

जब मे रुठ जाती हूँ,

तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.

गुडिया हु मे पापा की,

ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,

Happy Fathers Day 2022

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें