18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता…गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2023 LIVE Updates:आज यानी मंगलवार 19 सितम्बर 2023 को गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है. गणेश उत्सव को भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल ही बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है.इस दौरान मंदिर से लेकर घरों और मोहल्लों में गजानन विराजमान किए जाते हैं. विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश स्थापना की परंपरा के साथ भक्त भगवान गणेश के लिए व्रत रखते हैं. उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं. इस खास दिन पर आप अपनों के साथ शुभकामना संदेश भी शेयर कर सकते है.

लाइव अपडेट

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
जय गणपति देवा

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: गणेश जी का दरबार है...

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: जिंदगी में हो खुशियों की बहार...

आपकी जिंदगी में हो खुशियों की बहार,
कभी ना आए दुखों का पहाड़, 
बप्पा से यही है मेरी गुहार.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. 

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : सच्चे मन से जो मांगोगे मिलेगा...

बप्पा के दरबार में हर भक्त का बेड़ा पार है, 
सच्चे मन से जो मांगोगे मिलेगा. 
बप्पा को अपने भक्तों से बेहद प्यार है.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : गणपति बप्पा मोरया...

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया.
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया.
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया.
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : गणेशजी का रूप निराला है...

गणेशजी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : लड्डू खा के जो मूषक सवारे...

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : हर मनोकामना सच्ची हो

ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : गणपति जी की होगी कृपा...

करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

मंगलकर्ता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : गजानन- ॐ गजाननाय नमः

गजानन- ॐ गजाननाय नमः ।

गणाध्यक्ष- ॐ गणाध्यक्षाय नमः ।

विघ्नराज- ॐ विघ्नराजाय नमः ।

विनायक- ॐ विनायकाय नमः ।

द्वैमातुर- ॐ द्वैमातुराय नमः ।

द्विमुख- ॐ द्विमुखाय नमः ।

प्रमुख- ॐ प्रमुखाय नमः ।

सुमुख-ॐ सुमुखाय नमः ।

कृति- ॐ कृतिने नमः ।

सुप्रदीप- ॐ सुप्रदीपाय नमः

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : मन की भक्ति कर दे अर्पण

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन

हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : गजाननं भूतगणादिसेवितं

गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजंबूफलचारुभक्षणम्‌ ।

उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्‌

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : वन्दौं श्री गणपति पद

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 1

वन्दौं श्री गणपति पद, विघ्नविनाशन हार। पवित्रता की शक्ति जो, सब जग मूलाधार

हे परम ज्ञान दाता, सकल विश्व आधार। क्षमा करें वर दें, विघ्नों से करें उबार।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2023: इस गणेशोत्सव ऐसे तैयार करें महाराष्ट्रियन थाली

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE :  श्री गणेश वंदना मंत्र

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 2

गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्

उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : बुद्धि विधाता मोरया

सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ति मोरया।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Lateast Rangoli Design : गणेश चतुर्थी पर गणपति आएंगे आपके द्वार, स्वागत के लिए बनाएं ये खूबसूरत रंगोली

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE : वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

मंगलकर्ता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन

हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: पूरण कर दो सारे काज

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 3

कर दो हमारे जीवन से

दुख-दर्दों का नाश

चिंतामुक्‍त करके,

पूरण कर दो सारे काज

गणेश चतुर्थी की भक्तिमय बधाईयां

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: गणपति बाप्पा मोरया...

गणपति बाप्पा मोरया.

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता.

जय गणपति देवा.

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: भक्ति गणपति, शक्ति गणपति

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: गजाननाय पूर्णाय सांख्यरूपमयाय ते

गजाननाय पूर्णाय सांख्यरूपमयाय ते।

विदेहेन च सर्वत्र संस्थिताय नमो नमः।।

विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की कृपा से जीवन सुख, शांति, समृद्धि से परिपूर्ण हो।

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं...

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE:भगवान श्री गणेश की कृपा

भगवान श्री गणेश की कृपा

बनी रहे आप पर हर दम

हर कार्य में सफलता मिले

जीवन में न आये कोई गम।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 4

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE:  त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। 
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। 

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। 
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 5

गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।

नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।

धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।

गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।'

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं...

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं...

भगवान श्री गणेश की कृपा

बनी रहे आप पर हर दम

हर कार्य में सफलता मिले

जीवन में न आये कोई गम।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो...

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: भक्ति गणपति। शक्ति गणपति

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति

सिद्दी गणपति

लक्ष्मी गणपति महा गणपति

देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: ओम गं गणपतये नमो नमः

ओम गं गणपतये नमो नमः

श्री सिद्धिविनायक नमो नमः

अष्टविनायक नमो नमः

गणपति बप्पा मौर्या।

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: आते बड़े धूम से गणपति जी...

आते बड़े धूम से गणपति जी

जाते बड़े धूम से गणपति जी

आखिर सबसे पहले आकर

हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: भगवान श्री गणेश की कृपा...

भगवान श्री गणेश की कृपा

बनी रहे आप पर हर दम

हर कार्य में सफलता मिले

जीवन में न आये कोई गम

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: मंगल मूर्ति मोरया...

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 6

सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ति मोरया।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Wishes LIVE: पूरण कर दो सारे काज

कर दो हमारे जीवन से

दुख-दर्दों का नाश

चिंतामुक्‍त करके,

पूरण कर दो सारे काज

गणेश चतुर्थी की भक्तिमय बधाईयां.

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : हर कार्य में सफलता मिले

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 7

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : गणेश जी का रूप निराला

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 8

गणेश जी का रूप निराला है

चेहरा भी कितना भोला भाला है

जिसे भी आती है कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो संभाला है

Happy Ganesh Chaturthi

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : गणेश जी का रूप निराला

गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिसे भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्ही ने तो संभाला है

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 9

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,

लड्डू खा के जो मूषक सवारे,

वो जो है गणेश देवा हमारे,

हैप्पी गणेश चतुर्थी

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : सुख करता जय मोरया

सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 10

ॐ गं गणपतये नमः नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें

Happy Ganesh Chaturthi 2023

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : कुछ न कुछ जरूर मिलता है

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 11

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है

Happy Ganesh Chaturdashi

इन शहरों में धूम धाम से मनाई जाती है Ganesh Chaturthi Puja 2023, ऐसे होता है बप्पा का स्वागत

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : ये गणेश जी का दरबार है

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2023: भारत के प्रसिद्ध गणेश मन्दिर में देखें और मनाएं गणपति महोत्सव

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : गणेश जी का मन में वास रहे

ॐ गं गणपतये नमः

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : भक्ति गणपति शक्ति गणपति

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे

तुम शिव बाबा की आंखों के तारे

मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत

किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Hartalika Teej 2023 Video: हरतालिका तीज इतना खास क्यों, जानें ज्योतिषाचार्य से व्रत पूजा से जुड़ी जरूरी बातें

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : ॐ गं गणपतये नमः

ॐ गं गणपतये नमः

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : हर कार्य में सफलता मिले

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : गणपति है सबके साथ

Happy Ganesh Chaturthi Wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता...गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
Happy ganesh chaturthi wishes: रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता... गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामनाएं 12

1, 2, 3, 4, गणपति की जय जयकार।

5, 6, 7, 8, गणपति है सबके साथ

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : ॐ गं गणपतये नमः

ॐ गं गणपतये नमः

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में वास रहे

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 :

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 : मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे

तुम शिव बाबा की आंखों के तारे

मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत

किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023 :

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi LIVE 2023: आप पर अपनों का प्यार बरसे

धरती पर बारिश की बूंदें बरसें

आप पर अपनों का प्यार बरसे

'गणेशजी' से बस यही दुआ है

आप खुशियों के लिए नहीं

खशियां आप के लिए तरसें

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें