लाइव अपडेट
जारी है मामले की जांच
नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि शुरुआती जांच में हमने लगभग 510 लोगों को गिरफ्तार किया है और 130-140 एफआईआर दर्ज की हैं. उनसे पूछताछ के बाद फिलहाल हम जो निष्कर्ष निकाल रहे हैं, वह यह है कि ऐसा लग रहा है कांग्रेस द्वारा किया गया है. इसमें कांग्रेस के विधायक मम्मन खान को भी पुलिस ने 30 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. मम्मन खान उन इलाकों का दौरा कर चुके हैं जहां हिंसा हुई थी. कई एंगल सामने आ रहे हैं. हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं और हम उन लोगों को दिखाएंगे जो मास्टरमाइंड थे.
Tweet
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, स्थिति नियंत्रण में
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है. हमने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है और लोगों ने अपने रीति-रिवाज के अनुसार नूंह में जलाभिषेक किया.
नल्हड़ मंदिर में 15 साधु-संतों, दक्षिणपंथी समूह के नेताओं ने की प्रार्थना
नूंह जिला प्रशासन ने 15 साधु- संतों और दक्षिणपंथी समूहों के नेताओं को सोमवार को हरियाणा के इस जिले के नल्हड़ इलाके में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी. ‘सर्व जातीय हिंदू महापंचायत’ के ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के मद्देनजर नूंह को किले में तब्दील कर दिया गया है. अधिकारियों ने 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर सोमवार को यात्रा की अनुमति नहीं दी, लेकिन स्थानीय लोगों को श्रावण महीने के आखिरी सोमवार को अपने पास के मंदिरों में पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और नूंह आ रहे कुछ साधु-संतों को गुरुग्राम में रोक दिया गया.
आमरण अनशन पर बैठे संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज
हरियाणा के नूंह में अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अयोध्या से यहां आये हैं. प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन मुझे कहीं और शिफ्ट कर देंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा.
नूंह में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किये जाने के मद्देनजर हरियाणा के नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्राधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद यात्रा का आह्वान किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी निगरानी रखने के लिए अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अंतरराज्यीय तथा अंतर जिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है. इसने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगा दी है, जिसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है.
नूंह में यात्रा या समूह आंदोलन की अनुमति नहीं
हरियाणा में वीएचपी की यात्रा को लेकर एडीजी कानून एवं व्यवस्था ममता सिंह ने कहा है कि हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन की अनुमति नहीं दी है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा निलंबित है. जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपी हैं, जिन्हें पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है.जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
Tweet
आनेवालों की जांच की जा रही है
हरियाणा पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक धर्मबीर सिंह ने कहा है कि नूंह-गुरुग्राम सीमा पर हम संदिग्ध लोगों को प्रवेश देने से पहले उनकी जांच कर रहे हैं. नूंह से आईडी कार्ड वाले लोगों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके लिए जगह जगह चेकपॉइंट बनाये गये हैं. वहीं, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रविवार को नूंह में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया. सोमवार को होने वाली परीक्षा अब 4 सितंबर को होगी.
Tweet
नूंह में सुरक्षा कड़ी
हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज यात्रा के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा है कि यहां स्थिति शांतिपूर्ण है. यात्रा आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है. केवल नूंह के स्थानीय लोगों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति है.
Tweet
नूंह में शोभायात्रा निकालने पर अड़े आयोजक
सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से आज यानी सोमवार को शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किए जाने के बाद नूंह समेत अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रशासन की ओर से ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद आयोजकों ने यात्रा का आह्वान किया है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय तथा अंतरजिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ हफ्ते पहले हुई नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए रविवार को पंचकूला में कहा कि था कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा था कि यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं.