IND vs NZ: बारिश के कारण रद्द हुआ भारत और न्यूजीलैंड वार्म-अप मैच, टॉस भी नहीं हो सका
Ind vs Nz Warm up match: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवाार (19 अक्टूबर) को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड वार्म-अप मैच रद्द कर दिया गया है. गाबा में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया गया. टूर्नामेंट से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला था. बता दें कि इससे पहले भारत ने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया था. वहीं न्यूजीलैंड टीम को अपने शुरुआती अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया अब 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.
मुख्य बातें
Ind vs Nz Warm up match: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवाार (19 अक्टूबर) को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड वार्म-अप मैच रद्द कर दिया गया है. गाबा में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया गया. टूर्नामेंट से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला था. बता दें कि इससे पहले भारत ने पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया था. वहीं न्यूजीलैंड टीम को अपने शुरुआती अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया अब 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.
लाइव अपडेट
भारत और न्यूजीलैंड वार्म-अप मैच रद्द
गाबा में भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड वार्म-अप मैच रद्द कर दिया गया है. दोनों की टीमें मैदान पर उतर भी नहीं सकी. इससे पहले यहां अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ही ओवर खेल पायी थी.
Tweet
गाबा में भारी बारिश, देर से शुरू होगा मैच
Tweet
पिच रिपोर्ट
भारत-न्यूजीलैंड अभ्यास मैच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ब्रिसबेन की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है. यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं. इसलिए टॉस जीतकर इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा.
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी.
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
टीम इंडिया कर सकती है ये बदलाव
टीम इंडिया अपने टॉप तीन खिलाड़ियों को दूसरे वार्म-अप मैच से आराम देने की योजना बना रही है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ विराट कोहली और केएल राहुल को इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस मैच के लिए टीम में वापसी होना तय है. इसके अलावा दीपक हुड्डा को भी खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक दोनों ही खिलाड़ी दूसरे वार्म-अप मैच में भी खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों टीम इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.