Loading election data...

IND vs SA T20 Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, राहुल और सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी मात दी. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 107 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. केएल राहुल और सूर्याकुमार यादव ने शानदार साझेदारी करते हुए अर्धशतक जड़ा. भारत के लिए सबसे अधिक अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके. वहीं चाहर और हर्षल ने 2-2 विकेट लिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 10:31 PM
an image

मुख्य बातें

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से करारी मात दी. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 107 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे भारत ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. केएल राहुल और सूर्याकुमार यादव ने शानदार साझेदारी करते हुए अर्धशतक जड़ा. भारत के लिए सबसे अधिक अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके. वहीं चाहर और हर्षल ने 2-2 विकेट लिए.

लाइव अपडेट

राहुल ने किया मैच फिनीस, पूरा किया अर्धशतक

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े. राहुल ने छक्के के साथ मैच फिनीस किया.

सूर्याकुमार ने ठोका अर्धशतक

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए एक और अर्धशतक जड़ दिया है. सूर्या ने 33 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए.

राहुल-सूर्या की शानदार साझेदारी

भारत के लिए केएल राहुल और सूर्याकुमार यादव शानदार साझेदारी कर रहे हैं. राहुल 44 तो सूर्या 47 रन पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

सूर्यकुमार का शानदार छक्का

कोहली के बाद बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की. सूर्या ने बैक टू बैक 2 छक्के लगाकर स्टेडियम में तहलका मचा दिया है.

भारत को लगा दूसरा झटका

6ठे के ओवर के पहली ही गेंद पर भारत को विराट कोहली के रूप में दूसरा झटका लगा. कोहली 3 रन बनाकर नॉर्टजे की गेंद पर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव आए क्रीज पर.

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

पारी का शुरुआत करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरे ओवर फेंकने आए रबाडा ने रोहित का पवेलियन भेजा. विराट कोहली आए क्रीज पर.

रबाडा का पहला ओवर मेडन

पहले ओवर करने आए कगिसो रबाडा ने एक भी रन नहीं दिया. रबाडा ने केएल राहुल को बिट किया. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल मैदान पर उतरे.

दक्षिण अफ्रीका का पारी सम्पात

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में बेहद मुश्किल से 8 विकेट खोकर 106 रन बनाये. भारतीय गेंदबाजों के आगे कमजोर दिखी दक्षिण अफ्रीकी टीम.

आठवां विकेट गिरा, हर्षल को मिली दूसरी सफलता

19वें ओवर के पहली ही गेंद पर 100 का आकड़े तक पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम को हर्षल पटेल ने एक और झटका दे दिया है. 41 रन पर खेल रहे केशव महाराज को आउट किया.

अक्षर को मिली पहली सफलता, पार्नेल आउट

पारी का 16वां ओवर करने आए अक्षर पटेल ने पार्नेल को चलता किया. पार्नेल ने अपनी टीम के लिए 37 गेंद पर एक चौका और 1 छक्के की मदद से 24 रन जुटाये.

अश्विन का मेडन ओवर

भारत के लिए 9वां ओवर करने आए आर अश्विन ने वेन पार्नेल को बिट करते हुए मेडन ओवर डाला. पार्नेल के साथ केशव महाराज क्रीज पर मौजूद.

दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा

8वां ओवर करने आए हर्षल पटेल ने दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दे दिया है. हर्षल ने सेट हो चुके बल्लेबाज एडेन मार्कराम (25) को LBW आउट किया. मार्कराम ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का जड़ा.

पावर-प्ले का हाल

टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत करते हुए पावर-प्ले में दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. मात्र 9 रन स्कोर पर 5 विकेट गिरे. भारत के लिए दीपक चाहर ने 2 तो अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके. 6 ओवर के अंत तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट खोकर 30 रन बनाये.

चाहर को मिली दूसरी सफलता, 9 रन पर आधी टीम आउट

अर्शदीप के बाद तीसरा ओवर फेंकने आए दीपक चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को कैच आउट किया. ट्रिस्टन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. आधी टीम आउट होने पर दबाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम.

अर्शदीप ने झटके 3 विकेट

भारत के लिए दूसरा ओवर करने आए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट झटके. अर्शदीप ने डिकॉक (1), रोसौवा (0) और डेविड मिलर (0) को पवेलियन भेजा.

दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

दूसरा करने आए अर्शदीप ने दूसरी ही गेंद पर डिकॉक को बोल्ड कर दिया. डिकॉक मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए.

पहले ही ओवर में चाहर ने दक्षिण अफ्रीका दिया झटका

पारी की शुरुआत करने आए कप्तान बावुमा को दीपक चाहर ने आउट किया. बावुमा शुन्य पर पवेलियन लौटे.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे. भारत के लिए दीपक चाहर करेंगे पहला ओवर.

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

भारत प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह.

हार्दिक और भुवी को आराम: रोहित शर्मा

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं. पिछली बार जब हम यहां खेले थे तो यह एक अच्छा विकेट था. थोड़ा हरा कवर लेकिन यह एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक होगा. आप जो कर रहे हैं उसे करना जारी रखना और इस प्रारूप में उस गति को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है.' वहीं हार्दिक और भुवी को आखिरी सीरीज से आराम दिया गया है. पंत और अर्शदीप उनके जगह आए. बुमराह और चहल की जगह दीपक चाहर और अश्विन को टीम में शामिल किया गया है.

भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

IND vs SA: वेदर रिपोर्ट

मौसम की करें तो बुधवार को तिरुवनंतपुरम का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे. बता दें कि यहां एक हाई स्कोरर मैच होने की उम्मीद है. वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज होगी.

IND vs SA: पिच रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच सपाट है और यह बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है. वहीं इस मैच में ओस की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेन्ड्रिक्स, रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी मजबूती से उतरेगा भारत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूती से उतरेगी. रोहित फॉर्म में नजर आ रहे है. हालांकि, उनके सलामी जोड़ी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म में ना होना एक बड़ी चिंता बन सकती है. लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का फॉर्म अकेले मैच को पार कराने में सक्षम है. हालांकि, डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब है. वहीं हार्दिक पंडया के ना होने की वजह से ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि कोरोना की वजह से मोहम्मद शमी पहले टी 20 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से भी बाहर थे.

Exit mobile version