लाइव अपडेट
भारत ने 8 विकेट से जीता मैच
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए महिला टी20 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 66 रनों का लक्ष्या दिया. जबाव में भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 71 रन बनाये. इसी के साथ भारत ने 7वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी हासिल कर ली है. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 51 रनों की शानदार पारी खेली.
भारत का अर्धशतक पूरा
भारतीय महिला टीम ने 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.2 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ स्मृति मंधाना क्रीज पर.
भारत को लगा दूसरा झटका, जेमिमा रोड्रिग्स आउट
भारतीय पारी के 5वें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा. बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर कविशा दिलहरी की गेंद परा बोल्ड हुई. कप्तान हरमनप्रीत कौर आई क्रीज पर.
भारत को लगा पहला झटका, शैफाली वर्मा आउट
तेजी से लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. पारी के चौथे ओवर में शैफाली वर्मा 8 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर आई.
भारत की शानदार शुरुआत
शैफाली वर्मा औ स्मृति मंधाना ने भारत को शानदार शुरुआत दी है. दोनों ने मिल कर तीन ओवर में 25 रन बनाये.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, स्मृति और शैफाली क्रीज पर
66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा आई क्रीज पर. श्रीलंका के लिए रणसिंघे करेंगी आक्रमण की शुरुआत.
श्रीलंका की पारी सम्पात, भारत को 66 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन ही बनाये. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 रन पर ही 7 विकेट हासिल कर लिए थे. भारत के लिए रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये.
श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा, राणा ने झटका दूसरा विकेट
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्नेह राणा ने श्रीलंका का 9वां विकेट झटका. राणा ने सुगंधिका कुमारी (6) को बोल्ड किया. बाएं हाथ की बल्लेबाज अचिनी कुलसुरिया क्रीज पर आई.
श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, गायकवाड़ को मिला दूसरा विकेट
12वें ओवर में श्रीलंकाई टीम को एक और झटका लगा. भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने राणासिंघे (13) के रूप में अपना दूसरा विकेट हासिल किया. बाएं हाथ की बल्लेबाज इनोका रणवीरा क्रीज पर आई.
श्रीलंका ने 10 ओवर में 7 विकेट गंवाये
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका महिला टीम ने 10 ओवर में सिर्फ 27 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिये. यहां भारतीय गेंदाबाजों का दबदबा देखने को मिला. श्रीलंका टीम की कोई भी बल्लेबाज अभीतक 10 का आकड़ा भी नहीं छू सकी है.
श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा, राणा ने झटका विकेट
पारी का 9वां ओवर करने आईं स्नेह राणा ने तीसरी गेंद पर शहानी को आसानी से कैच आउट किया. शाहनी ने 5 गेंद खेले पर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटन पड़ा.
श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, राजेश्वरी को मिली पहली सफलता
श्रीलंकाई पारी के 7वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ ने नीलाक्षी डी सिल्वा को पवेलियन भेज दिया. डी सिल्वा 8 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गई. बाएं हाथ की बल्लेबाज मलशा शहानी क्रीज पर आई.
श्रीलंका की आधी टीम आउट, रेणुका ने झटका एक और विकेट
चौथे ओवर में दो विकेट चटकाने के बाद छठा ओवर करने आई रेणुका सिंह ने एक और विकेट झटक लिया है. ओवर की दूसरी गेंद पर रेणुका ने कविशा दिलहारी को बोल्ड किया. बाएं हाथ की बल्लेबाज ओशादी रणसिंघे क्रीज पर आई.
श्रीलंका के लगातार दो विकेट गिरे, रेणुका की शानदार गेंदबाजी
भारतीय महिला टीम के लिए चौथा ओवर काफी अच्छा रहा. श्रीलंका ने इस ओवर में कुल तीन विकेट गंवाये. भारत के लिए रेणुका सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाये. रेणुका ने हसीनी परेरा और हर्षिता मडवी को आउट किया.
श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, रेणुका को मिली पहली सफलता
श्रीलंकाई कप्तान चमारी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आई हर्षिता मडवी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी. क्रीज पर आईं दाएं हाथ की बल्लेबाज नीलक्षी डि सिल्वा.
श्रीलंका को लगा पहला झटका, चमारी रनआउट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा. कप्तान चमारी 12 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गई. बाएं हाथ की बल्लेबाज हर्षिता मडवी क्रीज पर आई.
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, दीप्ति अटैक पर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए चमारी अथापथु और अनुष्का संजीवनी पारी की शुरुआत करने क्रीज पर आईं. भारत के लिए दीप्ति शर्मा पहला ओवर कर रही हैं.
130 का स्कोर अच्छा होगा: हरमनप्रीत
टॉस जीतने के बाद श्रीलंकाई कप्तान चमारी ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. अपनी बल्लेबाजी इकाई को लेकर काफी आश्वस्त हूं. सच में उत्साहित. मैंने कभी एशिया कप फाइनल नहीं खेला है. 2008 में टीम में नहीं था. 130-135 एक अच्छा स्कोर है. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हमारी टीम अच्छी है. सब अपना काम कर रहे हैं. जैसा कि चमारी ने कहा, इस विकेट पर 130 का स्कोर अच्छा होगा और हम उन्हें इससे नीचे रोकना चाहते हैं. राधा की जगह हेमलता खेल रही हैं.
भारत प्लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
श्रीलंका प्लेइंग XI
चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता मडवी, हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया.
श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुना
श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
भारतीय Vs श्रीलंका: वेदर-पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 1 में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है, शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है जबकि बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल होगी. जीत के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 130 तक का स्कोर खड़ा करना चाहेगी. वहीं मौसम की बात करे तो खेल के दौरान तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकि आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
भारत संभावित प्लेइंग XI
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, ओशादी रणसिंघे, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया.
भारतीय Vs श्रीलंका महिला एशिया कप: यहां देखें लाइव
भारत और श्रीलंका के बीच महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. भारत-श्रीलंका का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी.
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 41 रन से जीता था मैच
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के पहले ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स की 53 गेंद पर 76 रन और हरमनप्रीत की 30 गेंद पर 33 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 150 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 109 रन पर सिमट गयी. गेंदबाजी में दयालन हेमलता ने तीन विकेट चटकाये. दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट चटकाये. दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करती हुई आ रही है. इस मैच में टीम को स्मृति मंधाना से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी.