12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND W vs Thai W Highlights: भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह

महिला टी20 एशिया कप (Women's T20 Asia Cup 2022) में गुरुवार को भारत और थाईलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 74 रनों के बड़े अंतर से थाईलैंड को मात दी. सिलहट में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. इसी के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

लाइव अपडेट

 भारत ने 74 रनों से जीता मैच

महिला टी20 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 74 रनों से हरा दिया है. इसी जीत के साथ के साथा भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. जबाव में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

थाईलैंड ने गंवाये लगातार चार विकेट

थाईलैंड की टीम ने तीन ओवर के अंदर लगातार चार विकट गंवा दिये. सबसे पहले राणा ने बूचथम (21) को आउट किया. इसके बाद शैफाली वर्मा ने रोसेनन कानोस्ट (4) का विकेट चटकाया. वहीं 19वां ओवर करने आईं राजेश्वरी गायकवाड़ ने लगातार दो विकेट झटके.

थाईलैंड का अर्धशतक पूरा

थाईलैंड की टीम ने 15 ओवर की सम्पाति तक चार विकेट खोकर अपना अर्धशतक पूरा किया. एन चाईबाई और बूचथम क्रीज पर मौजूद.

थाईलैंड का चौथा विकेट गिरा, रेणुका को मिली सफलता

भारत के लिए 8वां ओवर करने आईं रेणुका सिंह ने चनिदा सुथिरुआंग को मात्र 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसी के साथ थाईलैंड टीम को अब तक चार झटके लग चुके हैं. थाईलैंड के लिए बल्लेबाज नटाया बूचथम आईं क्रीज पर.

थाईलैंड का तीसरा विकेट गिरा, दीप्ति ने झटके 3 विकेट

पारी के 6ठे ओवर की पहले गेंद पर थाईलैंड ने तीसरा विकेट गंवाया. भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रही दीप्ति शर्मा ने तीनों विकेट झटके हैं. दीप्ति ने टिप्पोच को 5 रन पर बोल्ड किया. थाईलैंड की चनिदा सुथिरुआंग आईं क्रीज पर.

थाईलैंड को लगा दूसरा झटका, दीप्ति ने चटकाये दो विकेट

थाईलैंड महिला टीम को महज 10 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाये. नत्थकन चैंथम 4 रन बनाकर दीप्ति की गेंद पर कैच आउट हुई. बल्लेबाज सोरनारिन टिप्पोच क्रीज पर आई.

थाईलैंड को पहला झटका, दीप्ति ने लिया पहला विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड महिला टीम को तीसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया है. थाईलैंड की सलामी बल्लेबाज एन कोंचरोएनकाई (5) को दीप्ति शर्मा ने बोल्ड किया. थाईलैंड की कप्तान नरुमोल चायवाई आईं क्रीज पर.

थाईलैंड की बल्लेबाजी शुरू, 149 रनों के लक्ष्य

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम के लिए एन कोंचरोएनकाई और नत्थाकन चैंथम आईं क्रीज. भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ करेगी पहला अटैक.

भारत की पारी सम्पात, थाईलैंड के 149 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट पर 148 रन बनाये. पारी की आखिरी गेंद पर दीप्ति शर्मा (3) कैच आउट हो गई. वहीं पूजा वस्त्राकार 17 रन बनाकर नाबाद रही. इसी के साथ भारत ने थाईलैंड को 149 रनों का लक्ष्य दिया है.

भारत का पांचवा विकेट गिरा, हरमनप्रीत कौर आउट

पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय टीम का पांचवा विकेट भी गिर गया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुईं. दीप्ति शर्मा आईं क्रीज पर.

भारत का चौथा विकेट गिरा, ऋचा घोष आउट

भारतीय टीम को ऋचा घोष के रूप में चौथा झटका लग गया है. जेमिमा के बाद बल्लेबाजी करने आईं ऋचा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुई. उन्हें थाईलैंड की टिप्पोच ने एल बी डब्ल्यू बोल्ड किया. अब पूजा वस्त्राकर आईं क्रीज पर.

भारत का तीसरा विकेट गिरा, जेमिमा रोड्रिग्स आउट

100 के पार स्कोर कर चुकी भारतीय टीम को एक और झटका लग गया है. भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में तीसरा विकेट गंवाया. जेमिमा 26 गेंद पर 27 रन बनाकर थिपाचा पुथावोंग की गेंद पर आउट हो गई. ऋचा घोष आईं क्रीज पर.

भारत का शतक पूरा

भारतीय महिला टीम ने 13वें ओवर में दो विकेट पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. कप्तान हरमनप्रीत (20) के साथ जेमिमा (24) क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत को लगा दूसरा झटका, शैफाली आउट

भारतीय टीम को 10वें ओवर में शैफाली वर्मा के रूप में दूसरा झटका लग गया है. शैफाली 28 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हो गईं हैं. उन्हें थाईलैंड की चाईबाई ने बोल्ड किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं क्रीज पर.

50 के पार भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम ने 7वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शैफाली वर्मा (30) के साथ जेमिमा (3) क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत को लगा पहला झटका, मंधाना आउट

पारी के 5वें ओवर में भारतीय महिला टीम को पहला झटका लग गया है. भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना 13 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गईं हैं. जेमिमा रोड्रिग्स आईं क्रीज पर.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरी शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना. थाईलैंड के लिए बूचथम पहला ओवर करने आईं.

हम सभी के लिए बड़ा खेल हरमनप्रीत

टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, 'यह हम सभी के लिए बड़ा खेल. खुशी है कि सूरज निकल आया. पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. कल हमने प्रशिक्षण में जो कुछ भी किया उससे आज फायदा मिलेगा. प्लेइंग XI का चयन करना बहुत मुश्किल है.'

थाईलैंड महिला प्लेइंग XI

नारुमोल चाईवाई (कप्तान), नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), नथकन चैंथम, चनिदा सुथिरुआंग, सोर्नारिन टिप्पोच, फन्निता माया, रोसेन कानोह, नट्टया बूचथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नंथिता बूनसुखम.

भारत महिला प्लेइंग XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

थाईलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुना

थाईलैंड की कप्तान नारुमोल चाईवाई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

वेदर-पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला बांग्लादेश के एसआईसीएस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा. इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. वहीं बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. पहले बल्लेबाजी करने वाले को जीत के लिए 130 का स्कोर बनाने होंगे. वहीं मौसम की बात करें मैच के दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

भारत संभावित प्लेइंग XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़.

थाईलैंड संभावित प्लेइंग XI

नारुमोल चाईवाई (कप्तान), नताया बूचथम, नथाकन चेंथम, सुनिदा चतुरोंग्रताना, ओनिचा कामचोमफू, सुवानन खियाओतो, नानापट कोंचारोएनकेई, सुलीपोर्न लाओमी, बनथिदा लीफथाना, फन्निता माया, नानथिता बूनसुखम.

थाईलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहेगी भारतीय टीम

थाईलैंड की टीम ने मेजबान और गत चैंपियन बांग्लादेश को पछाड़कर पहली बार एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. नारुमोल चाईवाई की टीम यह साबित करने की उम्मीद कर रही होगी कि टूर्नामेंट के लिए उसका क्वालीफाई करना तुक्का नहीं है. लेकिन भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी. भारत के लिए दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ की स्पिन तिकड़ी पूरे टूर्नामेंट के दौरान विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रही है. पहले दो मैच में विफल रही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी मजबूत वापसी की है. इन तीनों ने टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी रन बनाए हैं बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल भी गुरुवार को ही पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें