12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से हराया, 3-0 से वनडे सीरीज पर किया कब्जा

IND vs ZIM : भारत - जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हरारे में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया. जिम्बाब्वे 13 रनों से पीछे रह गया. भारत ने आखिरी मुकाबला भी जीत लिया. शुभमन गिल ने शतक जड़ा है. गेंदबाजी विभाग से आज प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को नहीं मिली. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने शानदार शतक जड़ा. एक समय लग रहा था कि जिम्बाब्वे मैच जीत जायेगा, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने रजा को आउट कर दिया.

लाइव अपडेट

भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से हराया

भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. शुभमन गिल के शानदार शतक के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाये. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन पर ऑलआउट हो गयी. शार्दुल ठाकुर ने सिकंदर रजा का महत्वपूर्ण विकेट लिया जो शतक बनाकर खेल रहे थे. अवेश खान ने तीन विकेट चटकाये. दीपक चाहर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले.

सिकंदर रजा शतक जड़कर आउट

सिकंदर रजा ने शानदार शतक जड़ा लेकिन आखिरी समय में वे आउट हो गये. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 95 गेंद पर 115 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के जड़े हैं.

ब्रेड एवंस आउट, जिम्बाब्वे को आठवां झटका

ब्रेड एवंस 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जिम्बाब्वे को आठवां झटका लगा है. जिम्बाब्वे को 12 गेंद पर जीत के लिए 17 रनों की जरूरत है.

ल्यूक जोंगवे आउट, जिम्बाब्वे को सातवां झटका

जिम्बाब्वे को सातवां झटका लगा है. ल्यूक जोंगवे आउट हो गये हैं. कुलदीप यादव की गेंद पर शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा.

जिम्बाब्वे को छठा झटका, रयान बर्ल आउट

रयान बर्ल आठ रन बनाकर आउट हो गये हैं. जिम्बाब्वे को छठा झटका लगा है. दीपक चाहर की गेंद पर शिखर धवन ने उनका कैच पकड़ा. बर्ल ने 15 गेंद का सामना किया.

जिम्बाब्वे की आधी टीम पवेलियन लौटी

जिम्बाब्वे के पांच विकेट गिर चुके हैं. टीम 29 ओवर में 127 रन बना चुकी है. अक्षर पटेल को दो सफलता मिली है. दीपक चाहर, अवेश खान और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाये हैं. जिम्बाब्वे को जीत के लिए अब भी 163 रन चाहिए.

जिम्बाब्वे को दूसरा झटका, सीन विलियम्स आउट

सीन विलियम्स 45 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अक्षर पटेल ने उनको एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. विलियम्स ने अपनी 46 गेंद की पारी में सात चौके लगाये. भारत को इस विकेट की काफी जरूरत थी.

इनोसेंट कैया आउट, जिम्बाब्वे को पहला झटका

दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया है. उन्होंने इनोसेंट कैया को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. कैया नौ गेंद पर छह रन बनाकर आउट हुए.

भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 290 रनों का लक्ष्य

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया है. शुभमन गिल ने शानदार 130 रनों की पारी खेली. भारत की शुरुआत ठीक ठाक रही. केएल राहुल आज भी ओपनिंग करने आये थे, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाये. उन्होंने 30 रन बनाये, जबकि शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

शुभमन गिल आउट, भारत को सातवां झटका 

शुभमन गिल ने आज कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने 97 गेंद पर 130 रन बनाये और आखिरी ओवर में बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हो गये. गिल ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दीपक चाहर क्रीज पर आये हैं.

अक्षर पटेल भी हुए फ्लॉप, टीम इंडिया को छठा झटका

टीम इंडिया को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आये हैं.

टीम इंडिया को पांचवां झटका, संजू सैमसन आउट

टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. संजू सैमसन 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सैमसन ने 13 गेंद का सामना किया. दूसरे छोर पर शुभमन गिल शतक बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल नये बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक 

शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है. पिछले दो वनडे इंटरनेशनल में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 82 गेंद पर 100 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके लगाये हैं.

दीपक हुड्डा आउट, टीम इंडिया को चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. दीपक हुड्डा एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. वे ब्राड इवान्स की गेंद पर बोल्ड हो गये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने संजू सैमसन क्रीज पर आये हैं.

ईशान किशन आउट, भारत को तीसरा झटका

टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. ईशान किशन अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा क्रीज पर आये हैं.

ईशान किशन ने जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल के बाद ईशान किशन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. गिल शतक के बेहद करीब हैं. किशन ने 61 गेंद पर 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल और किशन के बीच 140 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

गिल और किशन की आक्रामक बल्लेबाजी

गिल अर्घशतक लगाने के बाद और भी आक्रमक हो गये हैं. गिल और किशन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं. दोनों ने 36वें ओवर में चौके मारे.

शुभमन गिल का अर्धशतक पूरा

शुभमन गिल ने 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अब तक अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं. वनडे क्रिकेट में यह उनका चौथा अर्धशतक है.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: भारत स्कोर 100 के पार

भारत का स्कोर 100 के पार जा चुका है. ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत का दूसरा विकेट गिरा. 84 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. ब्रैड इवांस ने केएल राहुल के बाद शिखर धवन को भी आउट किया है.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: सिकंदर रजा की शानदार गेंदबाजी

पारी का 16वां ओवर करने आए सिकंदर रजा ने शानदार गेंदबाजी की. रजा की ऑफ स्पिन के सामने धवन केवल 1 ही रन ले पाए. रजा ने पूरे ओवर में उन्हें बांधे रखा.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: केएल राहुल आउट

15वें ओवर के आखिरी गेंद पर केएल राहुल आउट हो गये. राहुल ने गेंद को पंच करने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा से लगकर स्टंप पर जा लगी. कप्तान राहुल ने 46 गेंदों में 30 रन बनाये.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: भारत के 50 रन पूरे

भारत ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. भारत की सलामी जोड़ी अभी तक टिकी हुई है लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा रन बनाने के मौके नहीं दे रहे.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: भारत ने पावरप्ले में 41 रन बनाए

भारत ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए हैं. कप्तान राहुल और शिखर धवन की जोड़ी संभलकर खेल रही है. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दे रहे.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: शिखर धवन का तूफानी शॉट

पहले ओवर में दो चौके लगाने के बाद दूसरे ओवर के चौथी गेंद पर भी लगाया चौका.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: भारत की अच्छी शुरुआत

भारत को पहले ओवर में 8 रन मिले. ओवर के दूसरे ही गेंद पर शिखर धवन ने लगाया चौका.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: पारी की शुरुआत करने आए कप्तान के साथ शिखर धवन

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच शुरू हो चुका है. भारतीय कप्तान केएल राहुल, शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे हैं.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: भारत प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: जिम्बाब्वे प्लेइंग XI

रेजिस चकबवा (कप्तान), ताकुद्ज्वानशे कैटानो, मासूम कैआस, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, सीन विलियम्स, रयान बर्ली, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कप्तान राहुल ने टीम में दो बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दीपक चाहर और आवेश खान को मौका दिया गया है.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: वेदर-पिच रिपोर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दिन हरारे का तापमान में 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. खेल के दौरन आसमान साफ रहेगा. दिन में 25 फीसदी नमी बनी रहेगी. मैच के समय बारिश की कोई संभावना नहीं है. पहले दो मैचों की तरह तीसरा मैच भी हरारे में खेला जाएगा. यहां की पिच ने शुरुआती कुछ ओवरों में गेंदबाजों को काफी मदद की है. इस पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल रही है. दोनों टीमें टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

IND vs ZIM 3rd ODI Live Score: संभावित टीमें

भारत प्लेइंग XI

शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे प्लेइंग XI

टी कैटानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, रेजिस चकबवा (कप्तान), सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें