24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2022: ‘लाल किले से परिवारवाद और भ्रष्‍टाचार पर पीएम मोदी का वार’

Independence Day 2022/PM Modi LIVE: देश आज आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत को न सिर्फ तिरंगे से सजाया गया है, बल्कि दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं. दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम हो रहा है और यहां लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी हर अपडेट यहां

लाइव अपडेट

भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब परिवारवाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है कि सिर्फ राजनीति की बात करता हूं. लेकिन ऐसा नहीं है, मैं जब परिवारवाद की बात करता हूं, तो यह सभी क्षेत्रों की बात होती है. प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की कि भाई-भतीजावाद के खिलाफ जंग में साथ दें. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं हमारी इन चुनौतियों, विकृतियों, बीमारियों के कारण 25 साल का अमृत काल, अगर समय रहते नहीं चेते तो विकराल रूप ले सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक है भ्रष्टाचार, दूसरा परिवारवाद- भाई भतीजावाद.

पहले खेलों में भी भाई-भतीजावाद था

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के देशों में हमारा तिरंगा लहराता है. पहले खेलों में भी भाई-भतीजावाद चलता था. आज ये नहीं है. हमारे खिलाड़ी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं.

परिवारवाद से केवल परिवार का फायदा होता है देश का नहीं

भाई-भतीजावाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सह हर संस्‍था में देखने को मिलता है. कई संस्‍थाओं में है जिसके कारण नुकसान उठाना पड़ता है. यह भी भ्रष्‍टाचार का कारण बन जाता है. इस परिवारवाद और भाई-भतीजावाद से हमें बचना होगा. राजनीति में भी परिवारवाद देखने को मिलती है. परिवारवाद से केवल परिवार का फायदा होता है देश का नहीं.

भ्रष्‍टाचार से हर हाल में लड़ना होगा

पीएम मोदी ने लाल किले से भ्रष्‍टाचार और भाई-भतीजावाद का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों चीजों से हमें बचना चाहिए. भ्रष्‍टाचार से हर हाल में लड़ना होगा. पिछली सरकारों में बैंको को लूटकर जो भाग गये, उन्हें पकड़ने का काम जारी है. बैंको को लूटने वालों की संपत्‍तियां जब्‍त की जा रही है. जिन्‍होंने देश को लूटा उन्हें वो लौटाना होगा.

नारी शक्‍ति आज हर ओर सिरमौर

पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्‍ति आज हर ओर सिरमौर है. 25 साल नारी शक्‍ति के लिए स्‍वर्णकाल होगा. बेटियों को ज्‍यादा अवसर देंगे तो लाभ मिलेगा.

अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा. और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है. अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो.

कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नागरिक एक साथ आए

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नागरिक एक साथ आए, चिकित्सकों के सहयोग से टीके दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों को लगाए गए और इस दौरान हम एक साथ खड़े रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए पांच प्रण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. जब स्थिर शासन होता है तो फैसले तेजी से किए जाते हैं, राष्ट्र के विकास के लिए ‘‘जनभागीदारी'' की भावना प्रबल होती है.

भारत 5 जी के साथ बढ़ रहा है

पीएम मोदी ने कहा कि हम 5 जी की ओर बढ़ रहे हैं. इंटनेट फाइवर गांवों तक पहुंच रहा है. हम डिजिटल इंडिया की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. कई कामन सेंटर गांवों में चल रहे हैं. डिजिटल क्रांति से विश्‍व बढ़ रहा है.

भारत को देखने का दुनिया का नजरिया बदला

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को देखने का दुनिया का नजरिया बदल रहा है. ‘अमृत काल' इस आकांक्षी समाज के सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने का स्वर्णिम अवसर उपलब्ध करा रहा है. ‘हर घर तिरंगा' हमारे गौरवशाली देश की भावना का जश्न मनाने के लिए पूरे देश के एक साथ आने का उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में भारत को सशक्त बना रहीं आकांक्षाओं, पुनर्जागरण और दुनिया की उम्मीदों की ‘त्रिशक्ति' का जिक्र किया. भारत के लोग सकारात्मक बदलाव चाहते हैं और वे तीव्र गति से ऐसा होते देखना चाहते हैं.

पहली बार स्‍वदेशी तोपों से सलामी

लाल किले पर पहली बार स्‍वदेशी तोपों से सलामी दी गयी. यह हमारे लिए गर्व का पल है. 75 साल बाद मेड इन इंडिया तोपों से सलामी दी गयी. उन्होंने कहा कि सेना का जवान मौत और जिंदगी को साथ लेकर चलता है. इन दोनों में ज्‍यादा का अंतर नहीं होता है. सेना के जवानों को मैं सलाम करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से ये 5 प्रण दिलाये

-विकसित भारत- अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए.

-गुलामी के हर अंश से मुक्ति का प्रण- दूसरा प्रण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना.

-विरासत पर गर्व- तीसरी प्रण शक्ति है कि हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए. यही विरासत है, जिसने भारत को स्वर्णिम काल दिया था. यह विरासत है जो समय समय पर परिवर्तन करने का सामर्थ्य रखती है.

-एकता और एकजुटता का प्रण- चौथा प्रण है एकता और एकजुटता. 130 करोड़ देशवासियों में एकजुटता. न कोई अपना न कोई पराया. एक भारत औऱ श्रेष्ठ भारत के लिए यह प्रण है.

-नागरिकों को अपने कर्तव्यपालन का प्रण- पीएम मोदी ने कहा, 5वां प्रण है नागरिकों का कर्तव्य. इससे पीएम, मुख्यमंत्री भी बाहर नहीं होता है. ये 25 सालों के संकल्प को पूरा करने के लिए हमारे प्रण हैं.

'नारी का अपमान किया जाना ठीक नहीं', पीएम मोदी ने भावुक होकर कही ये बात

महिलाओं की बात करते हुए पीएम मोदी भावुक नजर आये. उन्होंने कहा कि नारी का अपमान किया जाना ठीक नहीं है. देश की हर नारी का सम्मान जरूरी है.

पिछले तीन दिनों में ‘तिरंगे' के लिए देश में उत्साह

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की भावना की मेरी समझ ने मुझे यह अहसास कराया कि नए भारत की तरक्की के लिए हमें समावेशी विकास सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. मैंने कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है. हमें गर्व है कि भारत में हर घर में आकांक्षाएं पल रही है, प्रत्येक भारतीय नए भारत की तरक्की के लिए उत्साहित है. पिछले तीन दिनों में ‘तिरंगे' के लिए देश में जो उत्साह देखा गया है, कई विशेषज्ञों ने उसकी कल्पना तक नहीं की थी, यह देश के पुनर्जागरण का प्रतीक है.

जब हम धरती से जुड़ेंगे तभी तो उड़ेंगे : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम धरती से जुड़ेंगे तभी तो उड़ेंगे और जब उड़ेंगे जब तो दुनिया देखेगी. हमारे पास बहुत सामर्थ्‍य है. भारत प्रकृति के साथ जीना जानता है. ग्‍लोबल वार्मिंग का सामाधान हमारे पास है. गुलामी की मानसिकता से ऊपर उठने की जरूरत है.

भारत विकसित देश होगा

पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं से अपील की कि वे आजादी के 100 साल पूरे होने के लिए अभी से एक संकल्प लें. संकल्प ये कि उस वक्‍त तक भारत विकसित देश होगा. विकास के केंद्र में मनुष्य होगा. पीएम मोदी ने कहा कि जब देश आजादी के 100 साल पूरे कर रहा होगा, तब युवा 50-55 साल का होगा.

'2047 तक विकसित भारत का संकल्‍प', पीएम मोदी

लाल किले से पीएम मोदी ने पांच प्रण का जिक्र किया. 2047 तक विकसित भारत का संकल्‍प पीएम मोदी ने लिया. इसके अलावा चार अन्‍य प्रण का भी प्रधानमंत्री ने जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस मिट्टी में ताकत है, कई चुनौतियों के बावजूद भारत रुका नहीं, झुका नहीं और आगे बढ़ता रहा. मैंने अपना पूरा कार्यकाल समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया है. हमारे देश ने यह साबित किया है कि हमने अपनी विविधता से मिल रही ताकत को अंतर्निहित किया है, देशभक्ति का साझा सूत्र भारत को अडिग बनाता है.

भारत लोकतंत्र की जननी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और विविधता इसकी ताकत है. आजादी के बाद चुनौतियों का सामना करने के बावजूद कोई भी चीज भारतीय नागरिकों का उत्साह कम नहीं कर सकी.

मैं आजादी के बाद जन्म लेने वाला पहला व्यक्ति : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, युद्ध, आतंकवाद, प्राकृतिक आपदाओं की समस्याएं आईं, लेकिन भारत ने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2014 में देश की जनता ने मुझे जिम्मेदारी दी थी. मैं आजादी के बाद जन्म लेने वाला पहला व्यक्ति हूं, जिसे लाल किले से देश को संबोधित करने का मौका मिला.

देश के लिए बलिदान देने वालों को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्र आज उन लोगों को भी याद कर रहा है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया, लेकिन उन्हें भुला दिया गया और उनका हक अदा नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि हम अपने सैनिकों, पुलिस बलों और सबसे अधिक हरेक नागरिक को सलाम करते हैं, जिन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया और नए भारत के दृष्टिकोण के लिए काम किया.

पीएम मोदी ने कोरोना काल का जिक्र किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की चेतना जगाने वाले नारायण गुरु, स्वामी विवेकानंद, राजेंद्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और रवींद्रनाथ टैगोर सहित अन्य को भी श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने कोरोना काल का जिक्र किया और कहा कि विश्‍व दुनिया को उम्मीद से देख रही है. हम कोरोना काल में बहुत ही अच्‍छी तरह लड़ें हैं. हमने इस दौरान कोरोना वॉरियर का हौसला जिस तरह बढ़ाया, उसकी तारीफ हर ओर हो रही है.

महिला सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीएम ने कहा कि राष्ट्र उनका आभारी

प्रधानमंत्री मोदी ने रानी लक्ष्मी बाई और बेगम हजरत महल सहित भारत की महिला सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र उनका आभारी है. 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों और भारतीयों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज का यह दिवस ऐतिहासिक है. यह एक पुण्य पड़ाव, एक नयी राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है.

यह हिंदुस्तान की मिट्टी है

प्रधानमंत्री ने कहा कि शहीदों ने अंग्रेजों की नींव हिलाकर रख दी. आदिवासी समाज के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. देश ने कई तरह के संकट झेले हैं. उन्होंने कहा कि 75 साल की यह हमारी यात्रा अनेक उतार चढ़ाव से भरी नजर आयी. इसके बीच भी हमारे देशवासियों ने उपलब्धियां हासिल की हैं. हार नहीं मानी है.अभावों के बीच भी और जब आजादी का रण अंतिम चरण में था, तो देश को हताश करने के लिए सभी उपाय किये गये...न जानें क्या क्या आशंकाएं व्यक्त की गईं, लेकिन इन्हें पता नहीं था कि यह हिंदुस्तान की मिट्टी है.

गांधी, बोस, आंबेडकर, सावरकर को याद करने का वक्त

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब आंबेडकर, वीर सावरकर के हर प्रति नागरिक आभार व्‍यक्‍त करता है. आज उन्हें याद करने और नमन करने का वक्त है.

देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं... बहुत-बहुत बधाई...मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को, भारतीयों को आजादी के इस अमृत महोत्सव की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

महापुरुष के सपनों को पूरा करने का संकल्प

पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिवस ऐतिहासिक है. आज नहीं राह, नए संकल्प, नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभअवसर है. आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग की है. आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को , त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है.

यह शहीदों को नमन करने का वक्‍त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 7.30 बजे तिरंगा फहराया. आपको बता दें कि यह 9वां मौका है, जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह शहीदों को नमन करने का वक्‍त है. देश शहीदों के प्रति कृतज्ञ हैं. आजादी के अमृत महोत्‍सव की बधाई.

पूरी दुनिया में आज तिरंगा लहरा रहा है

लाल किले से पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के हर कोने में किसी ना किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या देश के प्रति प्रेम रखने वाले लोग तिरंगे को आन-बान-शान से लहरा रहे हैं. आज का ये दिवस ऐतिहासिक दिवस है.

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. देश को कुछ देर में संबोधित करेंगे.

पतंगबाज़ और पतंग पकड़ने वाले तैनात

लाल किले के आसपास के इलाकों में इमारतों की छतों पर और संवेदनशील स्थानों पर 400 से ज्यादा पतंगबाज़ों और पतंग पकड़ने वालों को तैनात किया गया है. इसके अलावा लाल किले के पांच किलोमीटर के इलाके को समारोह समाप्त होने तक ‘नो काइट ज़ोन‘ (पतंग उड़ाने पर रोक) क्षेत्र घोषित किया गया है.

कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

इस बार का स्वतंत्रता दिवस इसलिए और खास है क्योंकि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को कुछ देर में संबोधित करेंगे. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंच चुके हैं. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्‍वागत किया. कुछ देर में पीएम मोदी राष्‍ट्र को संबोधि करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद वे दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचे.

पीएम मोदी पहुंचे राजघाट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुबह 7.33 बजे लाल किले की प्राचीर से संबोधन शुरू करने की उम्मीद है. पीएम मोदी राजघाट पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को नमन किया.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...जय हिंद!

लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास 10,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया है. लाल किले पर प्रवेश द्वारों पर चेहरे से पहचान करने वाली प्रणाली युक्त कैमरों से लेकर बहु स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें