15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Aus: भारतीय महिला टीम की होली का रंग फीका, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में 6 विकेट से हराया

India Women vs Australia Women: वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीत का पंच लगाया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 278 का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 280 रन बनाकर हासिल कर लिया.

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराया

एलिसा हीली और कप्तान मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लक्ष्य 278 रन को 49.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 280 रन बनाकर पूरा कर लिया. कप्तान मेग लैनिंग ने 107 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 97 रन बनायी. जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज और टीम की उप कप्तान एलिसा हीली ने 72 रन की पारी खेली. भारत की ओर से वस्त्रकार ने दो, मेघना सिंह और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट चटकाये.

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में चाहिए जीत के लिए 8 रन

मैच बेहद रोमांचक मुकाबले में है. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 रन चाहिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका मेघना सिंह ने दिया. मेघना मेग लैनिंग को 97 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.

बारिश थमते ही ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, एलिसे पेरी आउट

बारिश थमते ही ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा. एलिसे पेरी को वस्त्रकार ने 28 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. पेरी ने 51 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.

बारिश के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच रुका

बारिश का कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा मैच रोकना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 41वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश शुरू हुई, जिसके बाद मैच रोकना पड़ा. मैच रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 ओवर में दो विकेट पर 225 रन है. क्रीज पर इस समय कप्तान मेग लैनिंग 73 और एलिसे पेरी 28 रन बनाकर जमी हुई हैं. पेरी ने 81 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 10 चौके जमाये हैं.

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, राचेल हेन्स 43 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. राचेल हेन्स 43 रन बनाकर आउट हुए. हेन्स को वस्त्रकार ने आपना शिकार बनाया. हेन्स ने 52 गेंदों का सामना की, जिसमें 5 चौके जमाये.

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, एलिसा हीली अर्धशतक जमाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली अर्धशतक जमाकर स्नेह राणा की शिकार हुईं. हीली ने 65 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों की मदद से 72 रन बनाया.

एलिसा हीली ने जमाया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

एलिसा हीली और राचेल हेन्स की धमाकेदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है. एलिसा हीली इस समय अर्धशतक जमाकर क्रीज पर जमी हुई हैं. जबकि राचेल हेन्स भी अपने अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिफ्टी से पार

ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 63 रन बना लिया है. इस समय दोनों सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली और राचेल हेन्स क्रीज पर जमी हुई हैं. हीली 42 और हेन्स 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं.

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत, पहले ओवर में 8 रन

भारत के 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाये 8 रन बना लिया है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने चटकाये सबसे अधिक विकेट

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने सबसे अधिक विकेट. ब्राउन ने 8 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जबकि अलाना किंग ने 10 ओवर में 52 रन देकर दो विकेट लिये. जेस जोनासेन ने एक विकेट लिया.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 278 का लक्ष्य

यास्तिका भाटिया, कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 278 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाया. यास्तिका ने 83 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाया. जबकि मिताली राज ने 96 गेंदों में एक छक्के ओर 4 चौकों की मदद से सबसे अधिक 68 रन बनाये. जबकि हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में 6 चौकों की मदद से धमाकेदार नाबाद 57 रन की पारी खेली.

भारत को दो गेंद पर दो झटका, ऋचा के बाद राणा भी आउट

भारत को 43वें ओवर की पहली गेंद पर 6ठा झटका लगा. स्नेह राणा 5 गेंदों का सामना कर अपना खाता भी नहीं खोल पायी और आउट होकर पवेलियन लौट गयीं.

भारत को 5वां झटका, ऋचा घोष 8 रन बनाकर आउट

भारत को 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. ऋचा घोष 14 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुईं. ऋचा को अलाना किंग ने अपना शिकार बनाया.

भारत को चौथा झटका, मिताली राज अर्धशतक बनाकर आउट

भारत को 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. मिताली राज 1 छक्के और चार चौकों की मदद से 96 गेंदों में 68 रन बनाये.

मिताली ने जमाया अर्धशतक, भारत का स्कोर 34 ओवर में 172 रन

मिताली राज इस समय अपना अर्धशतक पूरा कर बल्लेबाजी कर रही हैं. भारत ने 34 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बना लिया है.

भारत को तीसरा झटका, यास्तिका अर्धशतक बनाकर आउट

भारत को यास्तिका भाटिया के रूप में तीसरा झटका लगा है. 32वें ओवर की चौथी गेंद पर यास्तिका डार्सी ब्राउन की गेंद पर आउट हुए हुईं. यास्तिका ने 83 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाये.

भारत का स्कोर 100 के पार

मिताल राज और यास्तिका भाटिया ने भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इस समय भारत का स्कोर 22 ओवर में दो विकेट पर 103 रन है.

20 ओवर में भारत का स्कोर 90 रन

20 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 90 रन है. इस समय कप्तान मिताली राज और यास्तिका भाटिया बल्लेबाजी कर रही हैं.

भारत को दूसरा झटका, शैफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट

भारत ने 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. शैफाली वर्मा 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं हैं. शैफाली ने 16 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और एक छक्का जमाया.

भारत की खराब शुरुआत, मंधाना 10 रन बनाकर आउट

भारत की शुरुआत खराब रही है. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 11 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 10 रन बनाकर आउट हो गयीं. मंधाना को डार्सी ब्राउन ने आउट किया. यास्तिका भाटिया नयी बल्लेबाज आयी हैं.

पहले ओवर में टीम इंडिया ने 3 रन बनाया

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए 3 रन बनाया.

टॉस गंवाने के बाद क्या बोली मिताली राज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले मिताली राज ने कहा, अगर भारतीय टॉस जीतती तो हम भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते. मिताली ने कहा, यह ताजा विकेट है और मौसम एक मुद्दा हो सकता है. उन्होंने कहा, टीम में एक बदलाव दीप्ति शर्मा की जगह शैफाली वर्मा के रूप में किया गया है. हम अपने शीर्ष क्रम को मजबूत करना चाहते थे. मिताली ने कहा, हमने टूर्नामेंट में अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी अपना आत्मविश्वास जारी रखना चाहते हैं.

भारतीय टीम में एक बदलाव

भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. दीप्ति शर्मा की जगह शैफाली वर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. दीप्ति शर्मा ने अबतक हुए सभी चार मैचों में निराश किया है.

प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम चौथे स्थान पर

प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम चौथे स्थान पर है. भारत ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट टेबल के टॉप में मौजूद हैं. जबकि पाकिस्तान की टीम सबसे आखिरी स्थान पर बनी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली (डब्ल्यू), राचेल हेन्स, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन.

भारत प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉ‍स जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बनाना होगा टॉप चार में जगह

भारत को अब तीन लीग मैच खेलने हैं और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये यदि शीर्ष चार टीम में जगह बनानी है तो उसे सभी विभागों में निरंतरता दिखानी होगी.

भारत का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला

अब तक उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाले भारत को यदि महिला विश्व कप में अपने अभियान को फिर से पटरी पर लाना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली शृंखला में भारतीय गेंदबाज लय हासिल करने के लिये संघर्ष कर रहे थे, लेकिन विश्व कप में अब तक दो जीत और दो हार में बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा. भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से जीता था. फिर अगले मैच में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज की टीम को भारत ने 155 रन हराया. लेकिन इंग्लैंड की टीम ने भारत को चौथे मैच में 4 विकेट से हराया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निक केरी, ऐश गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, एलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, अमांडा-जेड वेलिंगटन

भारत की टीम 

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भिड़ंत अब से कुछ देर बाद

वर्ल्ड कप में अब से कुछ देर बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत टीम है. टूर्नामेंट में कंगारुओं ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सारे मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर कब्जा जमाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें