Loading election data...

IND Vs AUS T20 Highlights: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, टी20 सीरीज पर किया कब्जा

India Vs Australia T20 Highlights: हैदराबाद में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने शानदार साझेदारी की. दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई. सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो कोहली ने भी 63 रन बनाये. आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या के बल्ले से विजयी चौका निकला. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 188 रन बनाये थे. जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते 189 रन बनाकर मैच जीत लिया.

By AmleshNandan Sinha | September 25, 2022 10:44 PM
an image

मुख्य बातें

India Vs Australia T20 Highlights: हैदराबाद में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने शानदार साझेदारी की. दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई. सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो कोहली ने भी 63 रन बनाये. आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या के बल्ले से विजयी चौका निकला. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 188 रन बनाये थे. जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते 189 रन बनाकर मैच जीत लिया.

लाइव अपडेट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा

भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने आस्ट्रेलिया को रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में छह विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. सूर्यकुमार यादव ने 69 और विराट कोहली ने 63 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी हुई, जो भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई.

विराट कोहली आउट, भारत को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत 

विराट कोहली 63 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गये हैं. भारत को अब जीत के लिए 4 गेंद पर पांच रनों की जरूरत है. दिनेश कार्तिक नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आये हैं. भारत को चौथा झटका लगा है.

भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर 21 रन की जरूरत

टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंद पर 21 रन की जरूरत है. क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या हैं. भारत के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं.

विराट कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 37 गेंद पर 50 रन बना लिये हैं. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाये. टी20 इंटरनेशनल में विराट का यह 33वां अर्धशतक है.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को तीसरा झटका

सूर्यकुमार यादव ने आज बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली है. उन्होंने 36 गेंद पर 69 रन बनाये हैं. जोस हेजलवुड की गेंद पर कप्तान एरोन फिंच ने आउंड्रीलाइन पर उनका कैच लपका. सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पांडया क्रीज पर आये हैं.

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक 

सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 29 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाये.

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. सात ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 55 रन है. विराट कोहली 25 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल आउट हो गये हैं.

रोहित शर्मा आउट, भारत को दूसरा झटका

अच्छी लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा आउट को गये हैं. टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने सूर्यकुमार यादव आये हैं. रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली.

केएल राहुल आउट, भारत को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. केएल राहुल केवल 1 रन के स्कोर पर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आये हैं.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आ गये हैं. दोनों से आज एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी. भारत को जीतने के लिए 20 ओवर में 187 रन बनाने हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है. सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन और बाद में टिम डेविड ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर पर 186 तक पहुंचाया. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

टिम डेविड आउट, ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका

टिम डेविड आउट हो गये हैं. हर्षल पटेल की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने उनका कैच लपका. डेविड ने 27 गेंद पर 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये. ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है.

ऑस्ट्रेलिया को लगा 6ठा झटका, मैथ्यू वेड 1 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल ने छठा झटका दिया. उन्होंने मैथ्यू वेड को केवल एक के स्कोर पर अपना तीसरा शिकार बनाया. वेड का कैच उन्होंने नॉनस्ट्राइकिंग एंड पर लपका. इसी ओवर में अक्षर पटेल ने पहले इंग्लिस को आउट किया, फिर वेड को पवेलियन का रास्त दिखा दिया.

ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका, इंग्लिस 24 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को 14वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने पांचवां झटका दिया. अक्षर पटेल ने जोश इंग्लिस को अपना दूसरा शिकार बनाया. इंग्लिस ने 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा को अपना कैच थमा बैठे.

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86/4

10 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 86 रन हो गया है. सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 19 गेंद पर ही 50 रन पूरे किये और टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी.

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, स्टीवन स्मिथ आउट

स्टीवन स्मिथ नौ रन बनाकर आउट हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. स्मिथ युजवेंद्र चहल की गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहते थे और दिनेश कार्तिक ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने टिम डेविड क्रीज पर आये हैं.

ग्लेन मैक्सवेल रन आउट, ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा है. मैक्सवेल 6 रन बनाकर आउट हो गये. अक्षर पटेल ने उनको रन आउट कर दिया.

कैमरन ग्रीन आउट, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

कैमरन ग्रीन आउट हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है. ग्रीन 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 19 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिये थे. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर केएल राहुल ने उनका कैच लपका.

कैमरन ग्रीन ने जड़ा अर्धशतक 

सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने इस सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने महज 19 गेंद पर अपना 50 रन पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाये.

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, एरोन फिंच आउट

कप्तान एरोन फिंच आउट हो गये हैं. सात रन के स्कोर पर अक्षर पटेल की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उनका कैच लपका. फिंच की जगह बल्लेबाजी करने स्टीवन स्मिथ क्रीज पर आये हैं.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन क्रीज पर आये हैं. भारतीय गेंदबाजों को इन्हें बड़ी साझेदारी करने से रोकना होगा. पावर प्ले में भारत को कुछ विकेट निकालने होंगे.

भुवनेश्वर कुमार की हुई वापसी, पंत चूके

टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हैदराबाद में वापस आकर इस भीड़ के सामने खेलना अच्छा है. हम मैच जीतते रहना चाहते हैं, खेल के इस प्रारूप में अपनी गति बनाए रखना महत्वपूर्ण है, इसलिए हमारे लिए नागपुर में अच्छी जीत थी. ऑस्ट्रेलिया हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, वे एक अलग तरह की चुनौती लेकर आते हैं. अगर हमें सफलता प्राप्त करनी है तो हमें मूल बातें सही करते रहने की जरूरत है. पिछली जीत ने हमें आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की और मुझे उम्मीद है कि आज हर कोई आगे बढ़ेगा. हमने एक बदलाव किया है भुवनेश्वकर कुमार वापस आ गये हैं, ऋषभ चूक गये हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

भारत ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करते.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20आज

India Vs Australia T20 Live Score: हैदराबाद में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी टी20 मुकाबले में भिड़ रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आज का मैच एक प्रकार से फाइनल मुकाबला होगा. क्योंकि दोनों ही टीमों ने एक एक मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबर पर रखा है. पहले मुकाबले में जहां भारत को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं, दूसरे मैच में भारत ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा एक बार फिर पूरे लय में नजर आये. उन्होंने नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी.

Exit mobile version