लाइव अपडेट
बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराया
बांग्लादेश ने भारत को दूसरे मुकाबले में भारत को 5 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत की ओर से सबसे अधिक रन श्रेयस अय्यर ने बनाये. उन्होंने 82 रन की पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल ने 56 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा 28 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के जमाये. लेकिन टीम इंडिया के लिए आखिरी गेंद पर जरूरी 6 रन नहीं बना पाये. इस तरह से टीम इंडिया को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
49 ओवर में भारत को स्कोर 252 रन
बांग्लादेश के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवर में 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिया है. 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज आउट हुए.
भारत को लगा 8वां झटका, दीपक चाहर आउट
भारत को 46वें ओवर की पहली गेंद पर 8वां झटका लगा. दीपक चाहर 18 गेंदों में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए. दीपक को इबादत हुसैन ने आउट किया.
भारत को 7वां झटका, शार्दुल ठाकुर 7 रन बनाकर आउट
भारत को 43वें ओवर की चौथी गेंद पर 7वां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर 7 रन बनाकर आउट हुए. भारत का स्कोर 43 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन है.
भारत का स्कोर 200 के पार
टॉप 6 विकेट गंवाने के बाद भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है. 42 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 6 विकेट गंवाकर 206 रन बना लिये हैं. इस समय क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत की उम्मीदें खत्म, अक्षर पटेल अर्धशतक जमाकर आउट
भारत को 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. अक्षर पटेल जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, इबादत हुसैन की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में कैच आउट हो गये. अक्षर ने 56 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये.
भारत को पांचवां झटका, श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर आउट
भारत को 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. अर्धशतक बनाकर श्रेयस अय्यर हसन मिर्जा की गेंद पर आउट हुए. अय्यर ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाये. अय्यर ने 102 गेंदों का सामना किया.
भारत ने पूरा किया शतक
टीम इंडिया ने 23वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि भारत ने इससे पहले चार विकेट गंवा दिए. भारतीय पारी को संभालते हुए श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा. उनके साथ अक्षर पटेल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का चौथा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में चौथा झटका लगा. राहुल 28 गेंद पर 14 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार बने. बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आए.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, वाशिंगटन सुंदर आउट
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को एक और झटका लगा. वाशिंगटन सुंदर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सुंदर को शाकिब ने आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आए.
भारत को जल्दी लगा दूसरा झटका
272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जल्द ही दो विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश के लिए तीसरा ओवर करने आए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांचवी गेंद पर शिखर धवन (8) को आउट किया. इससे पहले भारत ने 1.5 ओवर पर विराट कोहली (5) का विकेट गंवाया दिया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए. बता दें कि रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण शिखर धवन के साथ कोहली ओपनिंग करने आए थे.
भारत को 272 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट पर 271 रन बनाये. टीम से मेहदी हसन ने नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. जबकि सिराज और उमरान ने दो-दो विकेट हासिल किए.
उमरान ने बांग्लादेश को दिया सातवां झटका, महमूदुल्लाह आउट
काफी लंबे समय से विकेट की तलाश कर रही भारतीय गेंदबाजों को आखिरकार सफलता मिली. भारत के लिए 47वां ओवर करने आए उमरान मलिक ने महमूदुल्लाह को आउट किया. महमूदुल्लाह 76 गेंद पर 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज नासुम अहमद क्रीज पर आए.
200 के पार पहुंची बांग्लादेश की टीम
मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की साझेदारी से बांग्लादेश की टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. दोनों ने मिलकर अबतक 160 गेंदों पर 140 रनों की साझेदारी कर ली है. यह अबतक वनडे में किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ सातवां विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
मेहदी हसन के बाद महमूदुल्लाह ने भी जड़ा अर्धशतक
मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह की साझेदारी से बांग्लादेश टीम ने धमाकेदार वापसी की. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. मेहदी 61 और महमूदुल्लाह 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने पूरा किया शतक
बांग्लादेश की टीम ने 26वें ओवर में शतक पूरा किया. हालांकि 100 का आंकड़ा छुने से पहले बांग्लादेश ने 6 विकेट गंवा दिए. मेहदी हसन 18 और महमूदुल्लाह 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
IND vs BAN: उमरान मालिक ने 151 KPH की रफ्तार से फेंका गेंद, शांटो को बोल्ड कर किया हैरान, देखें VIDEO
IND vs BAN Live: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, वाशिंगटन सुंदर को मिली तीसरी सफलता
भारत के लिए 20वां ओवर करने आए वाशिंगटन सुंदर ने लगातार दो विकेट झटके. सुंदर ने ओवर की पांचवी गेंद पर मुशफिकुर (12) को आउट करने के बाद आखिरी गेंद पर अफिफ हुसैन (0) को खाता खोलने बिना ही पवेलियन भेज दिया. इससे पहले वाशिंगटन सुंदर ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब अल हसन (8) को आउट किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए.
Tweet
IND vs BAN 2nd ODI: भारत को बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल, स्केन के लिए अस्पताल गए
IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, शंटो आउट
14वें ओवर की पहली ही गेंद पर उमरान मलिक ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. उमरान ने शंटो को आउट किया. शंटो 35 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम क्रीज पर आए.
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने 10 ओवर में बनाये 44 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाये. सिराज ने पहले 10 ओवर में दो विकेट चटका लिए हैं. शंटो 15 और शाकिब 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Tweet
IND vs BAN Live: सिराज ने भारत को दिलायी दूसरी सफलता, लिटन दास आउट
सिराज ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास को आउट किया. लिटन 23 गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज शाकिब अल हसन क्रीज पर आए हैं.
IND vs BAN Live: बांग्लादेश को लगा पहला झटका, अनामुल हक आउट
भारत को दूसरे ओवर में ही पहली सफलता मिल गई. ओवर की 5वीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने अनामुल हक को आउट किया. अनामुल 9 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो क्रीज पर आए.
IND vs BAN Live: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, अनामुल-लिटन दास क्रीज पर
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत करने अनामुल हक और लिटन दास क्रीज पर आए. भारत की ओर से दीपक चाहर करेंगे पहला ओवर.
IND vs BAN 2nd ODI Live: भारत प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
Tweet
IND vs BAN 2nd ODI Live: बांग्लादेश प्लेइंग XI
नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान
IND vs BAN 2nd ODI Live: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Tweet
IND vs BAN 2nd ODI Live: मौसम का हाल
रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. ऐसे में यह मैच पूरा खेला जाएगा और फैंस मैच का आनंन्द उठा सकेंगे.
Mirabai Chanu: 'सिल्वर क्वीन' बनी मीराबाई चानू, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत रचा इतिहास
IND vs BAN 2nd ODI Live: पिच रिपोर्ट
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसकी ओर जाता है.
IND vs BAN 2nd ODI Live: भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.
IND vs BAN: खराब फॉर्म में चल रहे शिखर धवन इस शॉट में हासिल करना चाहते हैं महारत
IND vs BAN 2nd ODI Live: बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI
लिटन दास (कप्तान/विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन
IND vs BAN 2nd ODI Live: कब और कहां देख सकेंगे लाइव?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर (बुधवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और Sony LIV एप पर किया जाएगा. वहीं आप इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स और जियो टीवी पर भी ले सकते हैं.
पहले वनडे में मिली का हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पिछली बार 2015 में बांग्लादेश में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, जब महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में टीम तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हार गयी थी और एकमात्र जीत तीसरे मैच में मिली थी. स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर 11 से 40 ओवर के बीच शिकंजा कसे रखते हैं, तो शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इतिहास खुद को दोहरा सकता है. इस दौरान लोकेश राहुल को छोड़ कर सभी भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष किया. राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली. वनडे विश्व कप में अब भी 10 महीने बाकी हैं, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि भारतीय टीम का दृष्टिकोण क्या होगा. भारतीय टीम पिछले कुछ समय से बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने की बात कर रही है, लेकिन इस योजना को कम मैचों मे ही आजमाया गया है. मीरपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नहीं थी, लेकिन यह इतनी बुरी भी नहीं थी कि इसमें सिर्फ 186 रन बनाये जाये.