14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, कोहली का ‘विराट’ शतक

India vs Bangladesh: आईसीसी विश्वकप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को7 विकेट से रौंद डाला है और इसके साथ ही टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा है. भारत की यह लगातार चौथी जीत है. भारत ने बांग्लादेश के लक्ष्य को केवल तीन विकेट खोकर 41.3 ओवर में 261 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाया.

लाइव अपडेट

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 256 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से 41.3 ओवर में 261 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से कोहली ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 48 और शुभमन गिल ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

IND vs BAN LIVE: टीम इंडिया को तीसरा झटका, अय्यर आउट

श्रेयस अय्यर 25 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. मेहदी हसन मिराज कीगेंद पर महमुदुल्लाह ने अय्यर का कैच बाउंड्री पर पकड़ा. भारत को 20वें ओवर में 178 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है.

IND vs BAN LIVE: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया है. यह वर्ल्ड कप के चार मैचों में उनका तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने 48 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. विराट ने चार चौके और एक छक्का लगाया है. यह उनके करियर का 212वां इंटरनेशनल अर्धशतक है.

IND vs BAN LIVE: भारत का स्कोर 150 पर

टीम इंडिया ने 23 ओवर की समाप्ति पर दो विकेट खोकर 150 का स्कोर बना लिया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं. लेकिन दोनों ने टीम को एक बेहतर शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली 38 और अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 257 रन बनाने हैं.

IND vs BAN LIVE: शुभमन गिल आउट, भारत को दूसरा झटका

शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को दूसरा झटका लगा है. गिल ने अपनी 53 रनों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. गिल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए हैं.

IND vs BAN LIVE: शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक जड़ा

शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप का अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है. इस सलामी बल्लेबाज ने 52 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं. गिल का यह पहला वर्ल्ड कप है. बीमार होने के कारण वह पहला दो मुकाबला चूक गये थे. तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गिल की वापसी हुई लेकिन वह 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए थे.

IND vs BAN LIVE: 13वें ओवर में हसन को भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर धोया

13वें ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने हसन को जमकर धोया. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने एक चौका और एक छक्का जमाया. हसन ने इस ओवर में एक विकेट लेकर 23 रन लुटाए.

IND vs BAN LIVE: भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा अर्धशतक से चूके

भारत को 13वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. रोहित शर्मा 48 रन बनाकर हसन की गेंद पर आउट हुए. आउट होने से पहले हसन की गेंद पर रोहित ने शानदार छक्का जमाया था. रोहित ने 40 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और दो छक्का जमाया.

IND vs BAN LIVE: मुस्तफिजुर केओवर में गिल ने जमाया तीन चौका

मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में तीन चौका जमाया और एक ओवर में 12 रन जोड़े.

IND vs BAN LIVE: शुभमन गिल ने हसन की गेंद पर चौका जमाया

शुभमन गिल ने हसन के ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार चौका जमाया. इस समय भारतीय पारी का 7वां ओवर चल रहा है.

IND vs BAN LIVE:  6 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 37 रन

भारत की पारी के 6 ओवर पूरे हो चुके हैं. जिसमें भारत ने 37 रन बना लिया है.

IND vs BAN LIVE: रोहित शर्मा ने जड़ा जोरदार चौका

रोहित शर्मा ने शोरफुल इस्लाम के ओवर में शानदार चौका जमाया. भारत का स्कोर 4.3 ओवर में 32 रन पर पहुंच चुका है.

IND vs BAN LIVE: शुभमन गिल ने जड़ा चौका

मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में शुभमन गिल ने अपना खाता चौका जड़ के खोला. शर्मा नौ और गिल पांच रन पर खेल रहे हैं.

IND vs BAN LIVE: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की पारी की शुरुआत

बांग्लादेश के 256 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ग्राउंड पर उतर गये हैं. पहले ओवर में रोहित शर्मा ने दो चौका जड़ा है.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को भारत ने 256 रन पर रोका

वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाया. भारत की ओर से बुमराह, सिराज और जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. तंजीद हसन ने 51 रन की पारी खेली. जबकि लिट्टन दास ने 66 रन की पारी खेली.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को 8वां झटका, महमूदुल्लाह 46 रन पर आउट

बुमराह ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश को 8वां झटका दिया. उन्होंने महमूदुल्लाह को बोल्ड किया. महमूदुल्लाह ने 36 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को 7वां झटका, नसुम अहमद को सिराज ने किया आउट

बांग्लादेश को सिराज ने 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर नसुम अहमद को अपना दूसरा शिकार बनाया. नसुम ने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 14 रन की पारी खेली.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को 6ठा झटका, हवा में तैरकर जडेजा ने मुश्फिकुर का कैच लपका

बुमराह ने बांग्लादेश को 6ठा झटका दिया. रविंद्र जडेजा ने हवा में तैरकर मुश्फिकुर रहीम का कैच लपका. मुश्फिकुर ने 46 गेंदों में एक चौके और एक चौके की मदद से 38 रन बनाया.

IND vs BAN LIVE: शार्दुल ने बांग्लादेश को दिया पांचवां झटका, तौहीद हृदोय 16 रन बनाकर आउट

शार्दुल ठाकुर ने 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया. शार्दुल ने तौहीद हृदोय को अपना पहला शिकार बनाया. हृदोय ने 35 गेंदों का सामना किया और केवल 16 रन बनाया.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार

बांग्लादेश का स्कोर 32 ओवर की समाप्ति पर 150 के पार पहुंच गया है. हालांकि टीम को चार बड़े झटके लगे हैं. एक समय बांग्लादेश की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली थी. उसके बाद लगातार विकेट गिरे और टीम का स्कोर थम सा गया.

IND vs BAN LIVE: सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर को उम्मीद, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत जीतेगा वर्ल्ड कप

सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार को पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी भारत वर्ल्ड कप जितेगा. उन्होंने कहा, जिस तरह से धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था और सचिन सर को गिफ्ट दिया था, उसी तरह इस बार भी रोहित की कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप जितेगा.

IND vs BAN LIVE: जडेजा ने बांग्लादेश को दिया चौथा झटका, लिट्टन अर्धशतक बनाकर आउट

रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश को 28वें ओवर की चौथी गेंद पर चौथा झटका दिया. जडेजा ने लिट्टन दास को अपना दूसरा शिकार बनाया. लिट्टन ने 82 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 66 रन की पारी खेली. लिट्टन को जडेजा ने शुभमन गिल के हाथों बाउंड्री के पास कैच कराया.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को तीसरा झटका, सिराज ने किया मिराज का शिकार

मोहम्मद सिराज ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. उन्होंने मिराज को अपना पहला शिकार बनाया. मिराज ने 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल 3 रन बनाए. केएल राहुल ने विकेट के पीछे मिराज का डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.

IND vs BAN LIVE: जडेजा ने बांग्लादेश को दिया दूसरा झटका

रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका दिया. जडेजा ने कप्तान शांतो को 8 के निजी स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया. शांतो ने 17 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 रन बनाए.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश का शतक पूरा

बांग्लादेश ने 17.2 ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया है. इस समय कप्तान शांतो और लिट्टन दास बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs BAN LIVE: कुलदीप यादव ने दिया बांग्लादेश को पहला झटका, तंजीद हसन 51 पर आउट

कुलदीप यादव ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश को पहला झटका दिया. उन्होंने तंजीद हसन को पगबाधा आउट किया. हसन ने 51 रनों की पारी खेली. हसन ने 43 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन छक्के और 5 चौके जमाये. हसन के आउट होने के बाद नये बैटर के रूप में कप्तान शांतो क्रीज पर आये हैं.

IND vs BAN LIVE: लिट्टन दास और तंजीद हसन की विस्फोटक बल्लेबाजी

लिट्टन दास और तंजीद हसन की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर बांग्लादेश की टीम ने 14 ओवर की समाप्ति के बाद 89 रन बना लिया है. तंजीद 50 और लिट्टन 37 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

IND vs BAN LIVE: विराट कोहली बने गेंदबाज, पांड्या का ओवर पूरा किया

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली गेंदबाजी करते नजर आए. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उनके बचे हुए ओवर को पूरा करने के लिए उन्हें कप्तान ने आमंत्रित किया. 8.3 ओवर की गेंदबाजी के बाद हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए.

IND vs BAN LIVE: हार्दिक पांड्या को लगी चोट

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए. गेंद रोकने की कोशिश में पांड्या को स्क्रैंप हो गया. जिसके बाद कुछ देर के लिए मैच को रोक दिया गया.

IND vs BAN LIVE: लिट्टन दास और हसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 7 ओवर की समाप्ति के बाद 27 रन बना लिया है. इस समय लिट्टन दास और तंजीद हसन

IND vs BAN LIVE: 4 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 रन

बांग्लादेश ने 4 ओवर की समाप्ति के बाद 6 रन का स्कोर बना लिया है. इस समय क्रीज पर लिट्टन दास और तंजीद हसन जमे हुए हैं. जबकि गेंदबाजी आक्रमण बुमराह और सिराज ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. दोनों बांग्लादेश के बैटर को खासा परेशान किया है.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, लिट्टन दास और तंजीद हसन ने पारी की शुरुआत की

टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है. लिट्टन दास और तंजीद हसन ने बांग्लादेश की पारी की शुरुआत की है. जबकि भारत की ओर से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत बुमराह ने की.

IND vs BAN LIVE:  टॉस जीतने के बाद क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान

टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा, हम आज बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ताजा विकेट लग रहा है. अगर हम कुछ अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा. मुझे उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन मैच होगा. हमें भीड़ देखना अच्छा लगता है, उम्मीद है कि वे दोनों टीमों का समर्थन करेंगे.

भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर अपडेट: Key Highlights

1. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

2. चोट के कारण बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन आज नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह नजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं.

3. भारतीय टीम को कोई बदलाव नहीं किया गया है.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव

बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव किया गया. हसन महमूद को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. उन्हें तस्कीन अहमद की जगह पर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा नियमित कप्तान शाकिब अल हसन चोट की वजह से आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, जबकि उनकी जगह पर नजमुल हुसैन शान्तो कप्तानी कर रहे हैं.

IND vs BAN LIVE: भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत ने विजयी संयोजन को बरकरार रखा है. इसका संकेत कल गेंदबाज कोच ने दे दिया था.

IND vs BAN LIVE: भारत (प्लेइंग इलेवन)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)

लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs BAN LIVE: भारत बनाम बांग्लादेश मैच के महत्वपूर्ण अपडेट्स

1. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

2. भारत बनाम बांग्लादेश का मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.

3. भारत अपने तीनों मैच जीत लिए हैं, जबकि बांग्लादेश को केवल एक मैच में जीत मिली है.

4. वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश का पलड़ा भारी

IND vs BAN LIVE:  सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था शतकों का शतक

भारत बनाम बांग्लादेश के 2012 के एशिया कप के मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक जड़ा था. हालांकि टीम वह मैच हार गई थी.

IND vs BAN LIVE: फैंस को भरोसा, बांग्लादेश के खिलाफ आसान जीत दर्ज करेगा

भारत बनाम बांग्लादेश के अहम मुकाबले को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी पुणे स्टेडियम के बाहर पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि भारत तीसरी बार विश्वकप जीतेगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश कोई उलटफेर नहीं करने जा रहा है, भारत उसपर आसान जीत दर्ज करेगा. सुधीर ने शंखनाद कर टीम के विजय का ऐलान किया.

IND vs BAN LIVE: बारिश की संभावना ना के बराबर 

इस सीजन में पहली बार पुणे की पिच का उपयोग किया जा रहा है और चक्रवात की चेतावनी के कारण मौसम रात में थोड़ा ठंडा हो सकता है, लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है.

Weather Forecast IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले जानें, महाराष्ट्र स्टेडियम के पिच और मौसम का हाल

IND vs BAN LIVE: बल्लेबाजों के लिए शानदार है पिच

पुणे का स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन है. यहां बाउंड्री छोटी है इसलिए शाॅट खूब लगते हैं. इस पिच पर बैटिंग करना आसान है, आज जब बांग्लादेश और भारत की टीम यहां खेलेगी तो पिच उसी तरह का होगा यह उम्मीद की जा रही है.

IND vs BAN LIVE: शाकिब अल हसन की उपलब्धता पर शंका

बांग्लादेश की टीम के लिए कप्तान शाकिब अल हसन  की उपलब्धता पर शंका है. कुछ खिलाड़ी का फाॅर्म टीम को परेशान कर रहा है. संभवत: तंजीम हसन साकिब को भी मौका मिल सकता है.

IND vs BAN LIVE: पुणे के स्टेडियम में बाउंड्री छोटी

पुणे के स्टेडियम में बाउंड्री छोटी है इसकी वजह से यहां शाॅट ज्यादा लगेंगे. टीम में अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करने की संभावना नहीं है संभवत: भारत उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेलेगी जो पाकिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल थे.

IND vs BAN LIVE: हेड टू हेड रिकाॅर्ड,बांग्लादेश कई बार कर चुका है उलटफेर

भारत का बांग्लादेश के खिलाफ बहुत ही मजबूत रिकाॅर्ड रहा है. दोनों देशों ने अबतक कुल 40 मैच खेले हैं जिनमें से 31 भारत ने जीता है, आठ में बांगलादेश को जीत हासिल हुई है और एक मैच का बेनतीजा रहा है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि 2019 से एशिया कप तक दोनों देशों ने कुल चार मैच खेले हैं और उनमें से मात्र एक में भारत को जीत हासिल हुई है. एशिया कप में जब भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई तो बांग्लादेश ने भारत को छह रन से हराया था.

Ind vs Aus Head To Head: ऑस्ट्रेलिया पर कब-कब भारी पड़े भारत के शेर

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश अभी प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर

भारत और बांग्लादेश के मैच का इतिहास रहा है कि कभी-कभार यह मैच बहुत रोचक हो जाता है. बांग्लादेश अभी प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है, वहीं भारत अभी नंबर दो पर है. कल न्यूजीलैंड ने अपना चौथा मुकाबला जीतकर प्वाइंट टेबल में अपनी पोजिशन नंबर एक की बना ली है.

Weather Forecast IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले जानें, महाराष्ट्र स्टेडियम के पिच और मौसम का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें