India vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को एक विकेट से हराया
India vs Bangladesh Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत लिया है. ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का छोटा लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गयी, लेकिन आखिरी विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान की अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. बांग्लादेश के लिए अनुभवी शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. जबकी हुसैन ने चार विकेट हासिल किये. तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना ली.
मुख्य बातें
India vs Bangladesh Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत लिया है. ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का छोटा लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गयी, लेकिन आखिरी विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान की अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. बांग्लादेश के लिए अनुभवी शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. जबकी हुसैन ने चार विकेट हासिल किये. तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना ली.
लाइव अपडेट
बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हराया
एक लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 187 रन का लक्ष्य दिया. केएल राहुल ने 70 गेंद पर 73 रन बनाकर टीम की लाज बचायी. जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी पूरी तरह लड़खड़ा गयी. एक समय मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में था, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
भारत को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत
शार्दुल ठाकुर के ओवर में भारत के फिल्डरों ने जीत का दो मौका गंवा दिया. मेहंदी हसन ने एक गेंद को हवा में काफी ऊपर मारा, लेकिन केएल राहुल कैच पकड़ने में नाकाम रहे. वहीं दूसरी ही गेंद पर फिर गेंद हवा में थी, लेकिन वाशिंगटन सुंदर को गेंद दिखी ही नहीं और वह अपनी जगह पर खड़े रहे. इस समय कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे.
बांग्लादेश का नौवां विकेट गिरा
बांग्लादेश को नौवां झटका लगा है. भारत को जीत के लिए अब केवल एक विकेट की जरूरत है. मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज हसन महमूद को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है.
बांग्लादेश को आठवां झटका, इबादत हुसैन आउट
कुलदीप सेन की गेंदबाजी पर ही इबादत हुसैन हिट विकेट आउट हो गये हैं. बांग्लादेश को आठवां झटका लगा है. भारत को जीत के लिए अब केवल दो विकेट चटकाने हैं. जबकि बांग्लादेश को 51 रनों की जरूरत है.
बांग्लादेश को सातवां झटका
बांग्लादेश को सातवां झटका लगा है. कुलदीप सेन ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट हासिल किया है. बांग्लादेशी बल्लेबाज अफिफ हुसैन छह रन बनाकर आउट हो गये हैं. मोहम्मद सिराज ने अफिफ का कैच लपका.
बांग्लादेश को लगातार दो झटके
बांग्लादेश को लगातार दो झटके लगे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने महमूदुल्लाह को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और उसके बाद अपने ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड कर दिया. भारत ने इस जोड़ी को तोड़कर फिर एक बार मैच में वापसी की है.
विकेट की तलाश में भारतीय गेंदबाज
33 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. लेकिन महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी क्रीज पर जम चुकी है. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़का का प्रयास कर रहे हैं.
बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार
बांग्लादेश का स्कोर 28 ओवर की समाप्ति पर 109 रन पर पहुंच गया है. इस बीच भारतीय गेंदबाजों को चार सफलता मिली है. इस वक्त क्रीज पर महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम मौजूद हैं. भारत को जीत के लिए अब भी छह विकेट चटकाने होंगे.
बांग्लादेश को चौथा झटका, शाकिब अल हसन आउट
वाशिंगटन सुंदर को दूसरी सफलता मिली है. वाशिंगटन की गेंद पर शाकिब अल हसन का शानदार कैच विराट कोहली ने लपका. शाकिब 38 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. शाकिब की जगह बल्लेबाजी करने महमुदुल्लाह क्रीज पर आये हैं.
लिट्टन दास आउट, बांग्लादेश को तीसरा झटका
वाशिंगटन सुंदर ने लिटन दास को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. दास पूरी तरह सेट बल्लेबाज थे. बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. लिट्टन 63 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए हैं. दास की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मुसफीकुर्र रहीम आये हैं.
बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार
बांग्लादेश ने 50 का स्कोर पार कर लिया है. 15 ओवर में बांग्लादेश ने दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिये हैं. भारतीय गेंदबाज लिटन दास और शाकीब उल हसन की जोड़ी को तोड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं.
बांग्लादेश को दूसरा झटका, अनामुल हक आउट
10वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. अनामुल हक 29 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज शाकिब अल हसन क्रीज पर आए हैं.
चाहर ने पहली ही गेंद पर झटका पहला विकेट
भारत के लिए पहला ओवर करने आए दीपक चाहर ने पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को बड़ा झटका दे दिया है. चाहर ने शंटो को खाता खोलने का मौका तक नहीं दिया और पवेलियन भेज दिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज अनामुल हक क्रीज पर आए.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, 187 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत करने शंटो और लिटन दास क्रीज पर आए. भारत के लिए दीपक चाहर करेंगे पहला ओवर.
भारत ने बांग्लादेश को दिया 187 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में ही 186 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 73 रनों की शानदार पारी खेली. अंतिम गेंद पर सिराज 9 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सेन 2 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 200 रन से पहले रोका. टीम के लिए शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. जबकी हुसैन ने चार विकेट हासिल किए.
भारत का नौवां विकेट गिरा, राहुल आउट
40वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का नौवां विकेट गिरा. शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल हुसैन का शिकार बने. राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके भी जड़े. दाएं हाथ के बल्लेबाज कुलदीप सेन क्रीज पर आए.
भारत का आठवां विकेट गिरा, चाहर आउट
शर्दुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. चाहर को शाकिब ने आउट किया. इसी के साथ शाकिब ने पांचवा विकेट अपने नाम कर लिया. दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए.
भारत का सातवां विकेट गिरा, शर्दुल आउट
शाकिब ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर शर्दुल ठाकुर को आउट किया. इसी के साथ भारत का सातवां विकेट गिरा. शर्दुल सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक चाहर क्रीज पर आए.
भारत का छठा विकेट गिरा, अहमद आउट
34वें ओवर में भारतीय टीम को एक और झटका लगा. सुंदर के बाद बैटिंग करने आए शहबाज अहमद बिना खाता खोल पवेलियन लौट गए. अहमद को हुसैन ने आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए.
भारत का पांचवा विकेट गिरा, वाशिंगटन सुंदर आउट
शाकिब ने 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को एक और झटका दिया. वाशिंगटन सुंदर 43 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहबाज अहमद क्रीज पर आए.
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने 49 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
भारत ने पूरा किया शतक
भारतीय टीम ने 23 ओवर में 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि टीम ने इससे पहला चार विकेट गंवा दिए. फिलहाल केएल राहुल (19) और वाशिंगटन सुंदर (4) क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
20वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए. इसी के साथ भारत ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया. श्रेयस 39 गेंद पर 24 रन बनाकर हुसैन की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए.
भारत का तीसरा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट
भारत ने कप्तान रोहित के आउट होने के तुरंत बाद ही विराट कोहली का विकेट गंवा दिया. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली 15 गेंद पर 9 रन बनाकर कैच आउट हुए. कोहली शाकिब अल हसन का शिकार बने. दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आए.
रोहित शर्मा आउट, भारत को लगा दूसरा झटका
भारत को 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा. रोहित 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रोहित को शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.
भारत ने 10 ओवर में बनाये 48 रन
टीम इंडिया ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाये. भारत को छठे ओवर में शिखर धवन (7) के रूप में पहला झटका लगा था. फिलहाल विराट कोहली (9) और रोहित शर्मा (27) क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को लगा पहला झटका, धवन आउट
भारतीय टीम को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर ही पहला झटका लगा. शिखर धवन 17 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए. धवन मेहदी हसन मिराज का शिकार बने. दाएं हाथ के बल्ले से विराट कोहली क्रीज पर आए.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित और धवन क्रीज पर
भारतीय पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आए. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान करेंगे पहला ओवर.
IND vs BAN: वनडे सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत, टेस्ट से करेंगे वापसी
बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परामर्श से ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे. कोई रिप्लेसमेंट नहीं किया गया है. वहीं अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं थे.
Tweet
बांग्लादेश प्लेइंग XI
लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन
भारत प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन
Tweet
Tweet
बांग्लादेश ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Tweet
India vs Bangladesh Live: मौसम का हाल
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. ऐसे में यह मैच पूरा खेला जाएगा और फैंस मैच का आनंन्द उठा सकेंगे.
India vs Bangladesh Live: पिच रिपोर्ट
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसकी ओर जाता है. बता दें कि भारतीय टीम ने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 13 मुकाबले में जीत हासिल की है जबकि 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
Tweet
IND vs BAN 1st ODI Live: भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में क्या होगा टीम इंडिया का प्लान, रोहित शर्मा ने बतायी यह बात
Ind vs Ban Live Score: बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI
लिटन दास (कप्तान/ विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन
India vs Bangladesh Live: कब और कहां देख सकेंगे लाइव?
भारत में वनडे और टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. सोनी स्पोर्ट्स 3, 4 और 5 में मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप पर होगी. वहीं आप जियो लाइव टीवी जैसी मोबाइल ऐप पर भी मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं.
India vs Bangladesh Score: दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल चार वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं. इसमें भारतीय टीम ने तीन सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, बांग्लादेश एक सीरीज जीतने में कामयाब रहा है. बांग्लादेश ने 2015 में आखिरी बार खेली गई वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी. अब दोनों के बीच पांचवीं वनडे सीरीज खेली जाएगी. अब तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 36 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारतीय टीम ने 30 में जीत हासिल की है और पांच में हार का सामना किया है. एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. 4 दिसंबर को दोनों टीमें अपना 37वां वनडे मैच खेलेंगी. इस सीरीज़ में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. इस सीरीज को जीतकर रोहित शर्मा 2015 का हिसाब बराबर कर सकते हैं.