लाइव अपडेट
बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच रद्द
बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच रद्द करना पड़ा. करीब साढ़े 3 घंटे बाद मैच दोबारा शुरू हुआ था. टीम इंडिया एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना चुकी थी. शिखर धवन जल्दी ही आउट हो गए. धवन ने 3 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार हुए.शुभमन गिल अर्धशतक के करीब थे और सूर्यकुमार यादव ने भी 34 रन बना लिए थे. मैच रद्द होने के कारण भारत की मुश्कीलें और भी बढ़ गईं हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड टीम इसीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अब बुधवार 30 नवंबर को तीसरा मुकाबला खेला जाएगा.
Tweet
बारिश के कारण फिर रुका मैच
Tweet
भारत ने 10 ओवर में बनाये 60 रन
टीम इंडिया ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाये. भारत को 6ठे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा था. शुभमन गिल 40 और सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को लगा पहला झटका, धवन आउट
बारिश के बाद खेलने उतरे भारतीय टीम को दूसरी ही गेंद पर झटका लगा. 6ठे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन कैच आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी आउट किया. कप्तान धवन 10 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के बल्ले से सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए.
बारिश के बाद शुरू हुआ मैच, 29 ओवर्स का खेल
करीब साढ़े 3 घंटे बाद मैच शुरू हो गई है. बारिश के कारण यह मैच 29 ओवरों का कर दिया गया है.
Tweet
फिर शुरू हुई बारिश, पिच को किया गया कवर
Tweet
हैमिल्टन में रुकी बारिश, जल्द शुरू होगा मैच
हैमिल्टन में बारिश रुक गई है. ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं. मैच जल्द शुरू किया जा सकता है. हालांकि बारिश के कारण ओवर्स में कटौती की जाएगी.
Tweet
हैमिल्टन में तेजी हुई बारिश, ओवर्स में होगी कटौती
हैमिल्टन में बारिश तेज हो गई है. ऐसे में अगर मैच शुरू होता है तो ओवर्स में कटौती की जाएगी. टीम इंडिया का स्कोर 22/0 है. गिल 19 और धवन 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
Tweet
IND vs NZ ODI: संजू सैमसन के प्लेइंग XI से बाहर होने पर भड़के फैंस, BCCI और टीम मैनेजमेंट को किया ट्रोल
बारिश के कारण रुका मैच, पिच पर चढ़ा कवर
बारिश के कारण मैच रोक दिया गया है. 4.5 ओवरों के बाद मैच को रोकना पड़ा. गिल 19 और धवन 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
Tweet
भारत की बल्लेबाजी शुरू, धवन-गिल क्रीज पर
भारतीय पारी की शुरुआत करने कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर आए. न्यजीलैंड की ओर से टिम साउदी करेंगे पहला ओवर.
IND vs NZ 2nd ODI: भारत प्लेइंग XI
शिखर धवन (c), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Tweet
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड प्लेइंग XI
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, गेंदबाजी चुनी
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
Tweet
IND vs NZ 2nd ODI: 10 मिनट बाद होगा टॉस
गीली आउटफील्ड होने के कारण टॉस में देरी हुई. 10 मिनट बाद टॉस किया जाएगा.
Tweet
Tweet
IND vs NZ 2nd ODI: मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को हैमिल्टन में बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और मैच के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है. हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द होने की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन ओवरों में कटौती हो सकती है. बारिश की संभावना के बीच टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा.
IND vs NZ 2nd ODI: पिच रिपोर्ट
सेडन पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी, लेकिन बारिश हुई तो बल्लेबाजों के लिए भी चुनौती बढ़ जाएगी. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 320 से अधिक रन बनाने होंगे, तभी दूसरी टीम पर दबाव बनेगा. टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी लेने का फैसला ही सही रहेगा.
IND vs NZ 2nd ODI: भारत संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI
फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लेथम (विकेटकीपर), डेरिएल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडाम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साऊदी, लॉकी फर्ग्युसन
IND vs NZ 2nd ODI: कब और कहां देखें लाइव?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज का लाइव प्रसारण अमेन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर किया जाएगा. यहां सब्सक्रिप्शन के साथ आप लाइव मैच देख सकते हैं. वहीं आप डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में इस मैच का लाइव आनन्द उठा सकते हैं.
दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा भारत
पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड टीम के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 307 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जबाव में न्यूजीलैंड की टीम महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. न्यूजीलैंड की ओर से लैथम ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर रनों की अटूट साझेदारी की थी. जिसके बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी. लैथम दूसरे वनडे मुकाबले में भी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. ऐसे में कप्तान शिखर धवन को इसका तोड़ निकाला पड़ेगा. भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा. टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.