14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA T20: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया, डेविड मिलर का शतक बेकार

India vs South Africa 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाये. रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. राहुल और सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार ने 18 गेंद पर अर्धशतक जड़ा. विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

लाइव अपडेट

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. डेविड मिलर का शतक बेकार चला गया. मिलर ने 47 गेंद पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और विराट कोहली के नाबाद 49 रनों की बदौलत 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना सकी.

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए एक ओवर में 37 रन की जरूरत

भारत की ओर से आखिरी ओवर फेंकने अक्षर पटेल आये हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए इस एक ओवर में 37 रनों की जरूरत है. क्रीज पर क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर मौजूद हैं. दोनों अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. मिलर ने तो 80 से ज्यादा रन बना लिये हैं.

क्विंटन डिकॉक ने भी जड़ा अर्धशतक

क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक जड़ दिया है. डिकॉक ने 39 गेंद पर 50 रन पूरे किये. अपनी पारी में डिकॉक ने तीन चौके और दो छक्के लगाये.

डेविड मिलर ने जड़ा अर्धशतक

डेविड मिलर ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 25 गेंद पर 50 रन पूरे किये. अपनी पारी में मिलर ने तीन चौके और तीन छक्के लगाये. मिलर के साथ दूसरी छोर पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद हैं.

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

12वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंचा है. दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य अब भी काफी दूर है. आठ ओवर में 100 से ज्यादा रन बनाने होंगे, तब जीत मिलेगी. अगर आज भारत जीत जाता है तो सीरीज पर भारत का कब्जा हो जायेगा.

रोहित को लगी चोट मैदान से बाहर

रोहित शर्मा को फिल्डिंग के दौरान थोड़ी चोट लग गयी है और वे मैदान से बाहर चले गये हैं. उनकी नाक से खून निकल रहा था. दिनेश कार्तिक ने उन्हें अपना रूमाल दिया, जिसपर खून के निशान साफ दिख रहे थे. उसके बाद वे मैदान से बाहर चले गये. केएल राहुल मैदान पर कप्तानी कर रहे हैं.

एडन मारक्रम को अक्षर पटेल ने किया बोल्ड

अक्षर पटेल ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया है. एडन मारक्रम बोल्ड हो गये हैं. मारक्रम ने 19 गेंद पर 33 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने डेविड मिलर क्रीज पर आये हैं.

तकनीकी कारणों से थोड़ी देर रूका मैच

तकनीकी कारणों से थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एक टावर की बिजली गुल हो गयी थी. खराब रोशनी के कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया.

रिले रूसो आउट, दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है. रिले रूसो शून्य पर आउट हो गये हैं. अर्शदीप सिंह की गेंद पर दीनेश कार्तिक ने उनका विकेट लिया.

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, टेम्बा बावुमा आउट

कप्तान टेम्बा बावुमा शून्य पर आउट हो गय हैं. अर्शदीप सिंह ने बावुमा को पवेलियन भेजा. भारत को पहली सफलता मिली है. दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने रीले रूसो क्रीज पर आये हैं.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान टेम्बा बावुमा और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत दीपक चाहर कर रहे हैं.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 238 रनों का लक्ष्य

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 237 रन बनाये. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (61), लोकेश राहुल (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेली जबकि विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिये.

सूर्यकुमार यादव आउट, टीम इंडिया को तीसरा झटका

19वें ओवर में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 61 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगायें. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक क्रीज पर आये हैं.

टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार

टीम इंडिया ने 18 ओवर की समाप्ति पर 200 रन का स्कोर पार कर लिया है. 18वें ओवर में 15 रन आये. विराट कोहली भी अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने अब तक 40 रन बना लिये हैं.

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अर्धशतक

सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया है. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये हैं.

केएल राहुल आउट, भारत को दूसरा झटका

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 28 गेंद पर 57 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं.

भारत को दूसरा झटका, केएल राहुल आउट

केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

केएल राहुल आज पूरी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 24 गेंद पर 55 रन बनाये. इस समय केएल राहुल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. अपनी पारी में राहुल ने पांच चौके और चार छक्के लगाये हैं.

रोहित शर्मा आउट, टीम इंडिया को पहला झटका

रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. शर्मा केशव महाराज की गेंद पर बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आये हैं.

पावर प्ले में भारत ने बनाये 57 रन

छह ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 57 रन बना लिये हैं. केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच एक बार फिर 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है. रोहित और राहुल की जोड़ी सबसे अधिक बार 50 से ज्यादा की साझेदारी करने वाली दुनिया की पहली सलामी जोड़ी बन गयी है.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं. केएल राहुल आज बड़ी पारी खेलकर अपने लय हासिल करना चाहेंगे.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला 

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी. भारत यह मुकाबला जीतकर इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.

वेदर अपडेट

इस समय गुवाहाटी का मौसम साफ दिख रहा है. तापमान 28 डिग्री के करीब है. स्टेडियम में दर्शक पहुंच गये हैं. उम्मीद की जा रही है बारिश नहीं होगी और मैच निर्धारित समय पर शुरू हो जायेगा. हालांकि मौसम विभाग ने शाम में 40 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया था. टॉस शाम 6:30 बजे होगा.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला आज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जाना है. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में मैच पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ज्यादा बारिश के बाद गुवाहाटी में मैच रद्द भी हो सकती है. या फिर ओवरों की संख्या कम की जा सकती है. हालांकि रोहित शर्मा की सेना इस मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य रखेगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का यह आखिरी टी20 सीरीज है. इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें