IND vs ZIM 2nd ODI: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

IND vs ZIM ODI Live Score: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने जिम्बाब्वे को 161 रन पर समेटा. भारत ने दूसरे मुकाबले में भी आसानी से जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला एक औपचारिकता मात्र होगी जो 22 अगस्त को खेला जायेगा. दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भारतीय शीर्ष क्रम को थोड़ा परेशान जरूर किया. उन्होंने इतने छोटे लक्ष्य पर भी पांच विकेट झटक लिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 6:28 PM
an image

मुख्य बातें

IND vs ZIM ODI Live Score: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने जिम्बाब्वे को 161 रन पर समेटा. भारत ने दूसरे मुकाबले में भी आसानी से जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला एक औपचारिकता मात्र होगी जो 22 अगस्त को खेला जायेगा. दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भारतीय शीर्ष क्रम को थोड़ा परेशान जरूर किया. उन्होंने इतने छोटे लक्ष्य पर भी पांच विकेट झटक लिये.

लाइव अपडेट

भारत ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराया

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 161 रनों पर समेट दिया. जवाब में भारत ने पांच विकेट पर 25.4 ओवर में 167 रन बनाकर जीत दर्ज की. संजू सैमसन ने विजयी छक्का लगाया. उन्होंने 43 रनों की नाबाद पारी खेली.

दीपक हुड्डा आउट, टीम इंडिया को पांचवां झटका

भारत को पांचवां झटका लगा है. दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट हो गये हैं. हालांकि मैच पूरी तरह भारत के कब्जे में है. भारत को जीत के लिए अब केवल नौ रनों की जरूरत है. अगले बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आ चुके हैं. दूसरी छोर पर संजू सैमसन लगातार शॉट लगा रहे हैं.

टीम इंडिया को चौथ झटका, शुभमन गिल आउट

शुभमन गिल 33 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है.

भारत को तीसरा झटका, ईशान किशन आउट

ईशान किशन आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. किशन 13 गेंद पर केवल 6 रन ही बना सके. बाहर जाती गेंद को छेड़ने के कारण इनसाइड एज लगा और वे बोल्ड हो गये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा क्रीज पर आये हैं.

शिखर धवन आउट, भारत को दूसरा झटका

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. शिखर धवन आउट हो गये हैं. उन्होंने चार चौकों की मदद से 21 गेंद पर 33 रन बनाये. धवन की जगह बल्लेबाजी करने ईशान किशन क्रीज पर आये हैं. दूसरी छोर पर शुभमन गिल उनका साथ दे रहे हैं.

भारत को पहला झटका, केएल राहुल आउट

शुभमन गिल की जगह आज शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने कप्तान केएल राहुल खुद आये थे. लेकिन वे अपनी लय हासिल नहीं कर पाये और एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. भारत को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आये हैं. राहुल को विक्टर नाउची ने बोल्ड कर दिया.

भारत ने जिम्बाब्वे को 161 रन पर समेटा

भारत ने दूसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 161 रन पर ऑलआउट कर दिया है. शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाये. भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 162 रन बनाने होंगे. पहले मुकाबले में भारत ने 192 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया था.

IND vs ZIM ODI Live Score: जिम्बाब्वे का छठा विकेट गिरा

28वें ओनर में दीपक हुड्डा ने भारत को छठी सफलता दिलाई. उन्होंने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके सीन विलियम्स को शिखर धवन के हाथों कैच कराया. विलियम्स ने 42 गेंदों पर 42 रन बनाए.

IND vs ZIM ODI Live Score: जिम्बाब्वे का स्कोर 100 के पार

पांच विकेट के नुकसान पर जिम्बाब्वे का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है. सीन विलियम्स एक छोर संभालकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं.

IND vs ZIM ODI Live Score: कुलदीप यादव ने दिया 5वां झटका

कुलदीप यादव ने 72 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे को पांचवां झटका दिया. सिकंदर रजा 31 गेंद में 16 रन बना कर आउट हुए.

IND vs ZIM ODI Live Score: जिम्बाब्वे का स्कोर 50 के पार

जिम्बाब्वे की टीम ने चार विकेट खोकर 50 रन का स्कोर पार कर लिया है. पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर सिकंदर रजा ने टीम को 50 के पार पहुंचाया.

IND vs ZIM ODI Live Score: शार्दुल की जगह गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल

केएल राहुल ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया.

IND vs ZIM ODI Live Score: प्रसिद्ध ने जिम्बाब्वे का दिया चौथा झटका

जिम्बाब्वे को चौथा झटका भी लग गया है. प्रसिद्ध ने बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे को बाहर निकल कर खेलने को मजबूर किया और विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया.

IND vs ZIM ODI Live Score: जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा

शार्दुल ठाकुर ने जिम्बाब्वे को तीसरा झटका दे दिया है. शार्दुल ने जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकबवा को सिर्फ दो रन के निजी स्कोर पर आउट किया.

IND vs ZIM ODI Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता

शार्दुल ठाकुर ने 12वें ओवर में इनोसेंट काया को आउट किया. काया ने 27 गेंदों पर 16 रन बनाए. गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगकर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में चली गई.

IND vs ZIM ODI Live Score: भारत को मिला पहला विकेट!

भारत को पहला विकेट मिला. मोहम्मद सिराज ने काइटानो को आउट किया. वे केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए. सिराज की गेंद काइटानो के बल्ले का किनारा लेकर पीछे गई. जहां विकेटकीपर संजू सैमसन ने शानदार कैच लपका.

IND vs ZIM ODI Live Score: सिराज ने भी डाला मेडन ओवर

प्रसिद्ध कृष्णा के बाद मोहम्मद सिराज ने भी जिम्बाब्वे को मेडन ओवर डाला. लगातार दूसरा ओवर मेडन.

IND vs ZIM ODI Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी

दूसरा ओवर फेंकने आए कृष्णा ने मेडन ओवर डाला.

IND vs ZIM ODI Live Score: पहला ओवर करने आए मोहम्मद सिराज

पहला ओवर करने आये मोहम्मद सिराज ने केवल एक रन खर्च किये.

IND vs ZIM ODI Live Score: जिम्बाब्वे प्लेइंग XI

इनोसेंट काया, ताकुदज़वानाशे कैतानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

IND vs ZIM ODI Live Score: भारत प्लेइंग XI

शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकिपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

केएल राहुल: हम पहले गेंदबाजी करेंगे, उम्मीद है कि हमें जल्दी विकेट मिल जाएंगे.

दूसरे वनडे के लिए संभावित टीमें प्लेइंग XI

भारतीय टीम प्लेइंग XI

शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

जिम्बाब्वे टीम प्लेइंग XI

तदिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेगिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड एनगारवा.

Exit mobile version