16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Board 10th Result 2022 LIVE: 10वीं बोर्ड में 6 स्टूडेंट्स को रैंक1 जिसमें 5 लड़कियां,95.60%पास

Jharkhand Board 10th Result 2022 LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 लिंक एक्टिव होने पर jacresults.com से देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

Jharkhand Board 10th Result 2022: टॉपर लिस्ट में 6 स्टूडेंट्स, जिसमें 5 लड़कियां

टॉपर्स लिस्ट

टॉपर्स

1 अभिजीत शर्मा-490- एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर

1 तनु कुमारी-490- प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर

1 तानिया शाह-490-कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर

1 रिया कुमारी-490-गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज

1 निशा वर्मा-490-इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग

1 निशु कुमारी-490-कार्मेल हाई स्कूल चंक्रधरपुर

सेकंड टॉपर

2 राहुल रंजन तिवारी-489-सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार

2 श्वेता कुमारी गुप्ता-489-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज

थर्ड टॉपर

3 शिवम कुमार-488-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज

3 रीना कुमारी-488-प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी

3 खुशी कुमारी-488-उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची

Jharkhand Board 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

जैक 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

Jharkhand Board 10th Result 2022: लड़कों का बेहतर प्रदर्शन

लड़कों का रिजल्ट- 175720, 95.71%

लड़कियों का रिजल्ट - 198172, 95.50%

Jharkhand Board 10th Result 2022: इस साल का रिजल्ट

झारखंड 10वीं बोर्ड की परीक्षा

रजिस्टर्ड छात्र : 3,99,920

परीक्षा में शामिल छात्र : 3,91,100

उतीर्ण छात्र : 3,73,892

फर्स्ट श्रेणी: 2,25854

सेकंड श्रेणी :1,24514

थर्ड श्रेणी: 23,524

कुल पास प्रतिशत : 95.60%

Jharkhand Board 10th Result 2022: रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड 10वीं में 95.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.

Jharkhand Board 10th Result 2022: रिजल्ट जारी

शिक्षा मंत्री ने जैक ऑफिस से जारी किया रिजल्ट.

Jharkhand Board 10th Result 2022: रिजल्ट जारी

उतीर्ण स्टूडेंट्स: 3,73892 छात्र,- 95.60 प्रतिशत पास

Jharkhand Board 10th Result 2022: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गया है.

Jharkhand Board 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in

Jharkhand Board 10th Result 2022:रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिव होगा परिणाम चेक करने का लिंक

रिजल्ट जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा. शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के बार रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

Jharkhand Board 10th Result 2022: शिक्षा मंत्री जैक कार्यालय पहुंचे

जैक 10वीं 12वीं रिजल्ट जैक कार्यालय से घोषित होगा. शिक्षा मंत्री जैक कार्यालय पहुंच चुके हैं.

Jharkhand Board 10th Result 2022: रीइवेल्‍यूएशन, सप्लीमेंट्री परीक्षा

जैक 10वीं 12वीं रिजल्ट के बाद अगर किसी स्‍टूडेंट अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो स्‍टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उनके लिए जैक बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा.

Jharkhand Board 10th Result 2022: दो विषय में फेल छात्र दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

झारखंड बोर्ड परीक्षा में 2 विषय में न्यूनतम पास मार्क्स न लाने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट की परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

Jharkhand Board 10th Result 2022: 2 से अधिक विषय मेंफेल हुए तो दोबारा देनी होगी परीक्षा

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दो से अधिक विषय में फेल हुए तो छात्र को फेल माना जाएगा ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी.

Jharkhand Board 10th Result 2022: शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दोपहर 2:30 बजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कार्यालय से जारी करेंगे.

Jharkhand Board 10th Result 2022: एसएमएस से रिजल्ट पाने का तरीका

10 बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेज कर अपना बोर्ड रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए RESULT (स्पेस) JAC10 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें. इससे कुछ ही देर में आपको मोबाइल पर रिजल्ट मिल जाएगा.

Jharkhand Board 10th Result 2022: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

  • जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित हुई थी. जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार यानी 2022 में दो टर्म में ली गई थी.

  • फर्स्ट टर्म -मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, 40 मार्क्स (ओएमआर शीट पर)

  • सेकंड टर्म - लिखित परीक्षा, 40 मार्क्स

  • पर्सनल असेस्टमेंट, 20 मार्क्स

  • पास होने के लिए 80 मार्क्स का 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.

  • इंटर मार्क्स एड किए जाएंगे.

  • सभी विषयों में पास मार्क्स लाना जरूरी है.

  • यदि आपका 6 विषय है तो सभी विषयों में पास करना अनिवार्य है.

  • यदि पांच विषय है तो सभी पांच विषय में पास होना जरूरी है.

Jharkhand Board 10th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्‍टेप 1: सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर जाकर JAC Class 10th and 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्‍टेप 5: अपने रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.

Jharkhand Board 10th Result 2022: कुछ ही देर मेंऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव होगा लिंक

झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी करने वाला है. शिक्षामंत्री आज दोपहर 2:30 बजे रिजल्‍ट की घोषणा करें. रिजल्ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा.

Jharkhand Board 10th Result 2022: पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल जैक मैट्रिक का रिजल्ट 95.93 फीसदी था.

Jharkhand JAC 12th Result 2022 LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज होगा जारी, यहां देखें ऑनलाइन लिंक

Jharkhand Board 10th Result 2022: जैक बोर्ड 2021, 10वीं के टॉपर्स, नाम स्कूल अंक प्रतिशत

1 विवेक दत्ता अपग्रेड उवि बाह्मण द्वारका चास 493 98.60

2 पूजा कुमारी पीएनडी जैन उवि इसरी, गिरिडीह 490 98.00

3 सरस्वती कुमारी रामरूद्र उवि चास बोकारो 488 97.60

4 शुभम कु महतो आरटीसी पब्लिक स्कूल मूरी 487 97.40

4 कृष्णा सिंह मौर्य आरटीसी पब्लिक स्कूल मुरी 487 97.40

4 पीयूष कुमार उवि तिसरी बह्मसिया 487 97.40

5 आर्ची कुमारी संत चार्ल्स उवि जंगी कुरू 486 97.20

5 कल्पना कुमारी एसएस गर्ल्स उवि चतरा 486 97.20

5 श्रुति कुमारी पीएनडी जैन उवि इसरी, गिरिडीह 486 97.20

5 चंदा महतो सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला 486 97.20

5 विक्की कु मंडल सनरेज उवि पालोजोरी 486 97.20

5 कुमारी नीलू पीएनडी जैन उवि इसरी, गिरडीह 486 97.20

Jharkhand JAC 10th Result 2022: पिछले साल ऐसे तैयार हुआ था रिजल्ट

कोरोना के कारण पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा नहीं ली गयी थी. कक्षा नौ के प्राप्तांक व आंतरिक मूल्यांकन के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है. 80 अंक कक्षा नौ के रिजल्ट के आधार पर व 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये गये थे.

Jharkhand JAC 10th Result 2022: 10वीं के करीब 4 लाख छात्र कर रहे रिजल्ट का इंतजार

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित जेएसी 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 6.8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए, कुल छात्रों में से 3.99 लाख छात्र जेएसी मैट्रिक परीक्षा 2022 में शामिल हुए, जबकि शेष 2.81 लाख झारखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे.

Jharkhand JAC 10th Result 2022: जैक वेबसाइट पर इस वजह से मांग रहा लॉगिन पासवर्ड

Jharkhand Board 10Th Result 2022 Live: 10वीं बोर्ड में 6 स्टूडेंट्स को रैंक1 जिसमें 5 लड़कियां,95.60%पास
Jharkhand board 10th result 2022 live: 10वीं बोर्ड में 6 स्टूडेंट्स को रैंक1 जिसमें 5 लड़कियां,95. 60%पास 1

जैक वेबसाइट jacresults.com पर क्लिक करते ही यूजर नेम और पासवर्ड भरने का ऑप्शन दे रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा रिजल्ट के कारण है. जैसे ही राज्य के शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी करेंगे वेबसाइट पर आप विजिट कर सकेंगे. यहां रिजल्ट चेक करने के लिए एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Jharkhand JAC 12th Result 2022: जैक की एक वेबसाइट क्रैश

jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट क्रैश हो गई है.

JAC 10th Result 2022: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे.

Jharkhand Board 10th Result 2022: दो टर्म में हुई थी परीक्षा

जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार दो टर्म में ली गई थी.

फर्स्ट टर्म -ऑब्जेक्टिव, 40 मार्क्स

सेकंड टर्म - सब्जेक्टिव, 40 मार्क्स

पर्सनल असेस्टमेंट, 20 मार्क्स

Jhakhand JAC 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर जाकर, 'JAC Result 2022' टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3: रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव होगा, एक्टिव लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.

स्टेप 4: जेएसी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करके अपने पास रखें.

JAC 10th Result 2022: जैक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट SMS से चेक करने का तरीका

10 बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेज कर अपना बोर्ड रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए RESULT (स्पेस) JAC10 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें. इससे कुछ ही देर में आपको मोबाइल पर रिजल्ट मिल जाएगा.

Jharkhand Board Result 2022: वेबसाइट्स से ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर जाकर, 'JAC Result 2022' टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3: रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव होगा, एक्टिव लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.

स्टेप 4: जेएसी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करके अपने पास रखें.

JAC 10th Result 2022: ऑफलाइन हुई थी परीक्षा

इस साल 2022 में JAC कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. कोविड दिशा निर्देशों के का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षा हुई थी.

JAC 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

JAC 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

jacresults.com

jac.jharkhand.gov.in

JAC 10th Result 2022: रिजल्ट में अब कुछ ही घंटे बाकी

झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और jacresults.com पर जारी होगा.

JAC 10th Result 2022: पासिंग मार्क्स

झारखंड बोर्ड से पास सर्टिफिकेट पाने के लिए छात्रों को जेएसी 10वीं की परीक्षा में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे. एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी जानकारी रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद दे दी जाएगी.

पिछले साल नहीं हुई थी परीक्षा

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. 2021 में छात्रों को इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर पास किया गया था. 10वीं परीक्षा में 95.93 फीसदी छात्र पास हुए थे वहीं दूसरी तरफ 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 86.89 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम में 90.33 प्रतिशत छात्र और आर्ट्स में 90.71 फीसदी छात्र पास हुए.

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं

झारखंड 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. परीक्षा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित की गई थी. आज इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो रहा है.

आज जारी होगा जैक बोर्ड का रिजल्ट

झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और jacresults.com पर जारी होगा.

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं झारखंड बोर्ड रिजल्ट्स 2022

  • www.jacresults.com

  • www.jharkhand.gov.in

  • www.jac.nic.in

JAC 10th Result 2022: महत्वपूर्ण जानकारियां

बोर्ड का नाम: झारखंड एकेडमिक काउंसिल

परीक्षा का नाम: कक्षा 10वीं/12वीं का बोर्ड एग्जाम

आधिकारिक वेबसाइट: jac.nic.in

रिजल्ट की वेबसाइट: jac.nic.in/front_result.htm

कहाँ चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

जैसे ही झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in/front_result.htm के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पायेंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

इसके लिए झारखंड बोर्ड की वेबसाइट- jac.nic.in/front_result.htm पर जाएं

यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें