18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shinzo Abe Death News Update: विश्वास करना कठिन है कि शिंजो आबे अब नहीं रहे, बोले राष्ट्रपति कोविंद

Shinzo Abe Death News Update: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को भाषण देने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी. भारत के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता तक ने उनके निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि वह स्तब्ध हैं, तो राष्ट्रपति ने कहा कि विश्वास करना कठिन है कि शिंजो आबे अब नहीं रहे.

लाइव अपडेट

विश्वास करना कठिन है कि शिंजो आबे अब नहीं रहे : राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को शिंजो आबे के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके लिए यह विश्वास करना कठिन है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री अब नहीं रहे. कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा कि आबे का एक हत्यारे की गोली का शिकार बनना संपूर्ण मानवता के लिए त्रासदी है.

सोनिया गांधी ने शिंजो आबे की हत्या पर दुख जताया, कहा- उनकी कमी महसूस होगी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर दुख जताया और भारत-जापान संबंधों को मजबूती देने में उनके योगदान को याद किया. सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, ‘मैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से स्तब्ध हूं. वह कई वर्षों तक भारत के बेहतरीन दोस्त और शुभचिंतक रहे. उन्होंने दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक और मजबूत बनाने के लिए बहुत कुछ किया. मैं उनके साथ हुई मुलाकात को बहुत ही स्नेह के साथ और स्पष्ट रूप से याद करती हूं. जापान और निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए भी दुर्भाग्य का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी कमी निश्चित तौर पर महसूस होगी.

शिंजो आबे के निधन पर राहुल गांधी ने दुख जताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर दुख जताया और भारत-जापान संबंधों को मजबूती देने में उनके योगदान को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन से दुखी हूं. भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय थी. वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने पीछे एक मजबूत विरासत छोड़ गये हैं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और जापान की जनता के साथ हैं.’

भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक 

पीएम मोदी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर गहरा शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि, पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो अबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में 9 जुलाई 2022 को देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.

पीएम मोदी ने जताया शोक

शिंजोआबे के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं. पीएम मोदी ने कहा कि, वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे. उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

नहीं रहे शिंजो आबे

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत हो गई है. नारा शहर में उनपर हमलावर ने पीछे से हमला किया था. हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. आखिरकार कुछ घंटों का जद्दोजहद के बाद आबे दम तोड़ दिया.

डॉ. एस जयशंकर ने जताया गहरा दुख

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना पर देश विदेश के राजनेताओं ने चिंता जाहिर की है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी पूर्व पीएम शिंजो आबे की खबर पर गहरा दुख जताया है.

हमलावर ने कहा- आबे से था नाखुश

एनएचके के अनुसार हमलावर की पहचान जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल के पूर्व सदस्य के रूप में की गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कबूल किया है कि उसने आबे को मारने की कोशिश की है. आरोपी ने कहा है कि वो आबे से नाखुश था.

हमले के बारे में सुनकर हम स्तब्ध- व्हाइट हाउस

शिंजो आबे पर हमले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के खिलाफ हिंसक हमले के बारे में सुनकर हम स्तब्ध और दुखी हैं. हम रिपोर्ट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हमारे विचार उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.

बर्बर और दुर्भावनापूर्ण घटना- फुमियो किशिदा

पूर्व पीएम शिंजो अबे पर हमले को लेकर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि यह बर्बर और दुर्भावनापूर्ण है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम वो सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं... इस समय, डॉक्टर शिंजो आबे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं:

पीएम मोदी ने जताया दुख

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले से पीएम मोदी भी आहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर आबे के प्रति संवेदना जताई है. पीएम मोदी ने कहा कि, मेरे प्रिय मित्र अबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.

एक आरोपी गिरफ्तार

जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को गोली मारने से संबंधित मामले में पुलिस ने नारा सिटी में 41 वर्षीय यामागामी तेत्सुया को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ़्तार किया है. एक बंदूक भी जब्त की गई है, जिसे संदिग्ध व्यक्ति पकड़े हुए था.

आबे कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट काकर रहे सामना

NHK वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट का सामना कर रहे हैं। उन्हें मेडवैक द्वारा काशीहारा शहर के नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना है। पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आबे को पीछे से एक बन्दूक से गोली मारी गई.

पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मारी गोली

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मारी गयी गोली है. हमलावर ने भाषण देने के दौरान पीछे से उनपर हमला किया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आबे जमीन पर गिर पड़े. हमलावर ने भाषण देने के दौरान पीछे से उनपर हमला किया. घटना के बाद बेहद नाजुक हालत में शिंजो को अस्पताल में भर्ती किया गया है. न्यूड एजेंसी से आ रही खबरों के मुताबिक, एयरलिफ्ट करते वक्त उनकी दिल की धड़कने भी बंद थी. बताया जा रहा है कि आबे कार्डियोपल्मोनरी अरेस्ट का सामना कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें