Amit Shah Rally In Deoghar: विजय संकल्प रैली में अमित शाह ने भरी हुंकार, 2024 में की कमल खिलाने की अपील

Amit Shah Rally in Deoghar Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर हैं. वे विशेष विमान से शनिवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. अमित शाह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से देवघर पहुंचे हैं. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद इन्होंने इफको की नैनो यूरिया खाद फैक्ट्री की आधारशिला रखी. फिर विजय संकल्प रैली में पहुंचे और सभा को संबोधित किया. ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिये प्रभात खबर के Live सेक्शन में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 4:41 PM
an image

मुख्य बातें

Amit Shah Rally in Deoghar Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर हैं. वे विशेष विमान से शनिवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. अमित शाह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से देवघर पहुंचे हैं. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद इन्होंने इफको की नैनो यूरिया खाद फैक्ट्री की आधारशिला रखी. फिर विजय संकल्प रैली में पहुंचे और सभा को संबोधित किया. ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिये प्रभात खबर के Live सेक्शन में…

लाइव अपडेट

विजय संकल्प रैली को अमित शाह ने किया संबोधित

देवघर की विजय संकल्प रैली में अमित शाह पहुंचे. उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास चाहिए तो 2024 में कमल खिलाएं और सभी 14 सीटें बीजेपी की झोली में डाल दें. संसद में पेश बजट में सात लाख तक आय वालों को इनकम टैक्स में छूट दी गयी है. इससे मध्यम वर्ग को काफी राहत मिलेगी. आदिवासी भाइयों के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाएंगे और 38 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. अगले एक साल तक देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा. पीएम मोदी ने हमेशा गरीब, दलित व पिछड़े वर्गों के कल्याण पर जोर दिया है. देश के इतिहास में पहली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर सम्मान दिया गया है. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया. वोट बैंक की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है. घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. आदिवासियों की संख्या 35 फीसदी से 24 फीसदी हो गयी है.

पीएम के नेतृत्व में संताल का हो रहा विकास

गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व ने संथाल परगना का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है. उन्होंने रेल, रोड, जलमार्ग और वायुमार्ग के साधन दिए हैं. पार्टी को बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत किया जाएगा. आने वाले चुनाव में झारखंड की 14 सीटें जीतेंगे.

नैनो यूरिया खाद कारखाना का किया शिलान्यास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास किया. उनके साथ सांसद निशिकांत दूबे और इफको के एमडी यूएस अवस्थी मौजूद थे.

नैनो खाद कारखाना का करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित (Home Minister Amit Shah) शाह 2 बजे इफको के नैनो खाद कारखाना के शिलान्यास स्थल जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचेंगे. दो बजे से ढाई बजे तक इफको के कार्यक्रम में रहेंगे. ढाई बजे श्री शाह भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. मंच पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम बाबूलाल सहित कई नेता पहुंच गये हैं.

मैहर गार्डेन पहुंचे अमित शाह

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवघर एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां करीब 35 मिनट तक रहे. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उन्हें मोमेंटो दिया. इसके बाद वे मैहर गार्डेन के लिए निकल गए.

अमित शाह कड़ी सुरक्षा में पूजा करने पहुंचे बाबा मंदिर

देवघर हवाई अड्डा पर उतरने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री प्रशासनिक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ रवाना हुए. केंद्रीय गृह मंत्री के साथ जैमर वाहन, एंबुलेंस एवं दमकल वाहन के अलावा एक सौ से ज्यादा सरकारी व निजी वाहन काफिले में शामिल थे. केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करने का मौका नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में उदासी थी. इसके बाद अमित शाह बाबा मंदिर में पहुंचे और पूजा-अर्चना की.

तस्वीरों में गृह मंत्री अमित शाह के देवघर आगमन और बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की झलकियां

अमित शाह ने देवघर के बाबा मंदिर में की पूजा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर हैं. वे विशेष विमान से शनिवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. अमित शाह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से देवघर पहुंचे हैं. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल के लिए ‘विजय संकल्प महारैली’ में चुनावी बिगुल फूंकेंगे.

कुछ ही देर में विशेष विमान से अमित शाह पहुंचेंगे देवघर एयरपोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह का देवघर दौरा आज है. विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. जिसके बाद बीजेपी के विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे.

थोड़ी ही देर में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे देवघर

अब से थोड़ी ही देर में गृह मंत्री अमित शाह देवघर पहुंचेंगे. जिसके बाद बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. दूसरी बार अमित शाह देवघर पहुंच रहे हैं. जिला और मंदिर प्रशासन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 11.50 : देवघर एयरपोर्ट

  • 12.15 से 12.45 : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन व पूजन

  • 1 बजे : मैहर गार्डन, डाबर ग्राम, देवघर

  • 2 से 2.30 बजे : इफको के नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास

  • 2.30 से 3.40 : विजय संकल्प रैली इफको ग्राउंड में

  • 4 से 5.15 : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में शताब्दी समारोह में शिरकत

  • 5.30 से 7.00 : कोर कमेटी की मीटिंग

गृह मंत्री अमित शाह का देवघर दौरा, 11 पंडित शंखनाद से करेंगे स्वागत

गृह मंत्री के बाबा मंदिर VIP गेट पर पहुंचते ही सरकार की ओर से मंत्री बादल, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर व डीसी मंजूनाथ भजंत्री बुके देकर स्वागत करेंगे. उसके बाद प्रशासनिक भवन में 11 पंडितों के द्वारा शंखनाद कर उनका स्वागत किया जायेगा. उसके बाद सीधे बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे. गर्भ गृह में गृह मंत्री के साथ सांसद डाॅ निशिकांत दुबे, मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा के अलावा उनके पुश्तैनी तीर्थपुरोहित दीनानाथ नरौने, विपुल नरौने व सांसद के पुश्तैनी पुरोहित प्रमाेद श्रृंगारी मौजूद रहेंगे.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे अमित शाह का स्वागत

राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख देवघर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने श्री बादल को अधिकृत किया है. कृषि मंत्री श्री शाह के आगमन और विदाई के वक्त मौजूद रहेंगे.

अमित शाह के स्वागत के लिए साढ़े 4 लाख के फूलों से सजा बाबा मंदिर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को देवघर आ रहे हैं. इनके स्वागत के लिए बाबा मंदिर को साढ़े चार लाख रुपये के फूलों से सजाया गया है. बाबा मंदिर में अमित शाह करीब 35 मिनट रुकेंगे. उनके स्वागत में करीब 4.50 लाख रुपये खर्च कर गेंदा, बेली, रजनीगंधा, गुलाब समेत अन्य फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सभी फूलों को कोलकाता से मंगाया गया है. वहीं, पूरे मंदिर परिसर में कारपेट, ट्रामा सेंटर सहित अन्य व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर रोक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारी प्रशासनिक तथा भाजपा के स्तर से पूरी हो चुकी है. गृह मंत्री सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और एक बजे जसीडीह में नैनो यूरिया खाद कारखाना का शिलान्यास व डेढ़ बजे से भाजपा की विजय संकल्प महारैली में शामिल होंगे. गृहगृ मंत्री का बाबा मंदिर में आगमन करीब सुबह 11 बजे संभावित है. ऐसे में सुबह आठ बजे से लेकर गृहमंत्री के मंदिर से लौटने तक बाबा मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर रोक रहेगा.

अमित शाह के देवघर दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गृहमंत्री के देवघर दौरे को लेकर एयरपोर्ट, बाबा मंदिर व कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. बाबा मंदिर में आम भक्तों की इंट्री तीन घंटे पहले से बंद रहेगी. दिल्ली से आयी सीआरपीएफ की टीम ने 24 घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है. डीआइजी सुदर्शन मंडल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. विजय संकल्प रैली से लौटने के बाद शाम चार बजे गृह मंत्री आरके मिशन के शताब्दी समापन समारोह में शिकरत करेंगे व रात्रि में देवघर के मैहर गार्डन में विश्राम करेंगे. इस दौरान शाम में मैहर गार्डन में ही बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात करेंगे. मैहर गार्डन में शुक्रवार से ही सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इफको के शिलान्यास कार्यक्रम में इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी व उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भी शामिल होंगे.

अमित शाह का देवघर दौरा आज, संताल में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी कि चार फरवरी को देवघर से संताल परगना की तीनों लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल के लिए ‘विजय संकल्प महारैली’ में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. इससे पहले गृहमंत्री जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको के नैनो यूरिया तरल खाद कारखाना की आधारशिला रखेंगे. अमित शाह पत्नी सोनल शाह के साथ सुबह 11 बजे दिल्ली से देवघर आयेंगे. सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. एयरपोर्ट से बाबा मंदिर के बीच 11 किमी की दूरी तक जगह-जगह गृहमंत्री का स्वागत किया जायेगा. इसके लिए कुल 20 जगहों पर अलग-अलग संगठनों की ओर से स्टॉल बनाये गये हैं.

Exit mobile version