14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Monsoon Session Highlights: पूरे सत्र में 8 बिल पास, सीएम बोले- सिर्फ झारखंडियों को दूंगा रोजगार

Jharkhand Assembly Monsoon Session LIVE Updates in Hindi: 28 जुलाई से शुरू झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र का आज (4 अगस्त) आखिरी दिन है. इस बार झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र काफी छोटा है. विपक्ष राज्य सरकार को झारखंड की विधि-व्यवस्था सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर घेर रहा है. इस दौरान सत्ता पक्ष भी पलटवार कर रहा है. मानसून सत्र से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों को ही रोजगार एवं स्वरोजगार दूंगा- सीएम हेमंत सोरेन

वहीं मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में समापन अभिभाषण में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम हजारों पदों पर नियुक्ति कर चुके हैं. वहीं, 40 से 50 हजार पदों पर और नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ा चुके हैं. मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों को ही रोजगार एवं स्वरोजगार दूंगा. कहा कि नियुक्ति में जो 15-20 फीसदी बाहरी आ रहे हैं, उसे भी रोकेंगे.

पूरे सत्र में आठ विधेयक सदन से पारित किये गये

स्पीकर ने कहा कि इस सत्र में कुल छह बैठकें हुई. इसमें कुल 131 अल्पसूचित प्रश्न एवं 223 तारांकित प्रश्न स्वीकृत हुए. इनमें से नौ अल्पसूचित प्रश्न सदन में उत्तर दिये गये. विभागों से 125 अल्पसूचित प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए. 218 तारांकित प्रश्नों एवं छह अल्पसूचित प्रश्नों के तथा पांच तारांकित प्रश्नों के उत्तर विभागों के पास लंबित है. 113 शून्यकाल स्वीकृत हुए. 25 स्वीकृत ध्यानाकर्षण सूचनाओं में से पांच ध्यानाकर्षण सूचनाओं के उत्तर दिये गये. शेष लंबित ध्यानाकर्षण सूचनाओं को प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति को दिया जायेगा. इस सत्र में विनियोग विधेयक सहित कुल आठ विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये.

राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सदन को बाधित करना उचित नहीं : रवींद्र नाथ महतो

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने मॉनसून सत्र के समापन भाषण में कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में हमारा एक-एक पल कीमती है और मात्र राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सदन की कार्यवाही को बार-बार बाधित किया जाना उचित नहीं है. संविधान निर्माताओं और राज्य की जनता के प्रति सम्मान, हमारे आचरण में प्रतिबिंबित होना चाहिए. लोकतंत्र में अलग-अलग विचारधाराओं का फलना-फूलना और अपनी भावनाओं को तर्क और भाषा के बल पर प्रस्तुत करने का प्रयास करना चाहिए. ताकि वृहत जनकल्याण की दिशा में अलग-अलग विचारधाराओं और मान्यताओं के होते हुए भी राष्ट्रनिर्माण की ओर हम एक साथ बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि विरोध मात्र विरोध के लिए किया जाना कहीं से भी उचित नहीं है और व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के अनुरूप समय-सारणी का पालन किया जाना आवश्यक है.

संसद से पारित विधेयक को राज्य सरकार कर रही अंगीकार : रामेश्वर उरांव

झारखंड माल सेवा कर संशोधन विधेयक में लंबोदर महतो की ओर से प्रवर समिति में भेजने के सवाल पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि जीएसटी आने के बाद संसद से विधेयक पारित किया गया है. राज्य सरकार ने इसे अंगीकार करते हुए संशोधन विधेयक लाया है. इसका मुख्य उद्देश्य इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देना है.

बिहार ने भी राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री को कुलाधिपति बनाया था : बन्ना

कुलाधिपति के पद पर राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री को दिये जाने के सवाल पर प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब दिया. कहा कि बिहार में एनडीए के शासन काल में विश्वविद्यालयों से संबंधित तीन विधेयक पास हुए थे, वहां भी सीएम को कुलाधिपति बनाया गया था. इसमें वित्त का प्रावधान भी रखा गया है. इससे पहले आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि इससे वित्तीय बोझ बढ़ेगा. इसमें वित्तीय संलेख तक नहीं है. इसमें राज्यपाल का अनुमोदन लेना जरूरी नहीं समझा गया है. माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बदलाव की क्यों जरूरत पड़ी? अब तक कुलाधिपति राज्यपाल ही रहते रहे हैं.

मानसून सत्र के अंतिम दिन दो विधेयक विधानसभा से पारित

मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को दो विधेयक विधानसभा से पारित हुआ. इसमें झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक -2023 व झारखंड माल सेवा कर संशोधन विधेयक -2023 शामिल है. झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक में मुख्यमंत्री को कुलाधिपति बनाने का प्रावधान है. अब तक सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलाधिपति राज्यपाल होते थे. इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने के लिए छह सदस्यों ने प्रस्ताव दिया था, जिसमें विनोद सिंह, लंबोदर महतो, अनंत ओझा, अमर बाउरी, अमित मंडल और रामचंद्र चंद्रवंशी शामिल थे.

झारखंड माल एवं सेवा कर विधायक 2023 पेश, प्रवर समिति को भेजने की मांग

झारखंड माल एवं सेवा कर विधायक 2023 पेश किया गया है. इसे भी प्रवर समिति को भेजने की मांग की जा रही है.

झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 ध्वनिमत से स्वीकृत

झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 को ध्वनिमत के साथ स्वीकृत कर दिया गया.

सदन में झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 पेश, प्रवर समिति को भेजने की मांग

सदन में झारखंड स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2023 पेश किया गया है. फिलहाल, इस विधेयक पर चर्चा हो रही है. कई विधायक इसे प्रवर समिति को भेजने की मांग की जा रही है.

मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत, झारखंड विधानसभा कांग्रेस विधायक ने किया फैसले का स्वागत

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है. कांग्रेस विधायकों ने अदालत के इस फैसले का झारखंड विधानसभा में स्वागत किया है.

स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू, गैर-संकल्प प्रस्ताव किया जाएगा पेश

भोजनावकाश के लिए स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो गयी है. अब गैर-संकल्प प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.

झारखंड में जाति जनगणना कराने पर सरकार विचार करेगी : आलमगीर आलम

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा झारखंड में जाति जनगणना कराने पर सरकार विचार करेगी. उन्होंने कहा जाति जनगणना के पक्ष में झारखंड की सरकार भी है. जल्द फैसला लिया जाएगा.

हंगामे के बीच ली जा रही है ध्यनाकर्षण की सूचनाएं

सदन में हंगामे के दौरान ही शून्यकाल की सूचनाएं ली गई. अब ध्यनाकर्षण की सूचनाएं ली जा रही है.

सदन के अंदर हंगामा जारी

विपक्ष के विधायक वेल में पहुंचे हुए हैं. सदन के अंदर उनका हंगामा जारी है.

विधायक शशि भूषण मेहता ने गुरुवार की घटना पर अपने शब्द लिए वापस, नहीं मांगी माफी

सदन के अंदर कल की हुई असंसदीय घटना के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने अध्यक्ष से आग्रह किया कि विधायक शशि भूषण मेहता अपने आचरण के लिए माफी मांगे. इससे पहले गलत बयान देने पर इरफान अंसारी माफी मांग चुके हैं. जिसके बाद शशि भूषण मेहता ने भी कहा कि मेरे आचरण से कोई आहत हुआ हो तो मैं इसे वापस लेता हूं. बशर्ते इरफान अंसारी अब अनाप-शनाप बयान ना दें. शशि भूषण मेहता ने इस दौरान माफी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.

सदन की कार्यवाही फिर शुरू

स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है.

सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

सभा के अध्यक्ष ने विपक्ष से अपील की कि वे अपना आसन ग्रहण करें और सदन की कार्यवाही चलने दें. फिर भी उनका विरोध जारी रहा. हंगामें को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

 सदन में हंगामा जारी

विधायक बिरंची नारायण ने सवाल के बहिष्कार किया. सदन में हंगामा जारी है. विपक्ष झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वेल में आकर वे नियोजन नीति के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं.

सदन में शुरू हुआ हंगामा, विपक्ष लगा रहे हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे

सदन की कार्यवाही के दौरान पहले सवाल के बाद ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष वेल में पहुंचकर हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगे रहे हैं.

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आखिरी दिन, सदन की कार्यवाही शुरू

सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 28 जुलाई को शुरू हुए इस सत्र में अब तक कार्यवाही काफी हंगामेदार रही. पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी बना हुआ है. सभा में अभी प्रश्नकाल चल रहा है.

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आखिरी दिन, आज भी हंगामे के आसार

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. अब तक सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही और आज भी हंगामे के आसार हैं.

सदन में काला कानून बंद करो का लगा नारा

सीएम हेमंत सोरेन ने विधेयक को लेकर कहा कि कुछ लोग इसे काला कानून कह रहे हैं. अगर अपनी आंखों से आप काला चश्मा उतार लेंगे तो सबकुछ सफेद दिखेगा. इसके बाद सदन में मौजूद लोगों ने कानून को लेकर सदन में हंगामा करने लगे. काला कानून बंद करो का नारा लगाया.

छात्रों के प्रति सजा को कम करें :  प्रदीप यादव

प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार की मंशा पर सवाल नहीं उठा रहा. अगर धारा 12 धारा 15 देखें तो परीक्षा में नकल करते कोई छात्रा पकड़ा गया तो उसकी सजा होगी. यह जो सजा है, वह बहुत ही कठोर है, उसको कम करें. सात साल की जगह तीन साल की सजा की जाए. छात्रों के प्रति इतना कठोर नहीं होना चाहिए.

झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक 2023 पेश

सदन में झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक 2023 को मंत्री आलमगीर आलम ने सभा पटल पर रखा.

झारखंड राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2020-22 पेश

सदन में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत प्रावधान के आलोक में झारखंड राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2020-22 की प्रति सभा पटल पर रखा.

झारखंड राज्य महिला आयोग नियमावली 2008 पेश

सदन में मंत्री जोबा मांझी ने झारखंड राज्य महिला आयोग (वेतन, भत्ते एवं सेवा शर्ते) नियमावली 2008 की प्रति सभा पटल पर रखा.

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

सदन की कार्यवाही फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

विधानसभा में आदिवासी के बयान पर हंगामा, सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है. वेल में हंगामा कर रहे विधायकों पर स्पीकर भड़क गए थे. विधानसभा के अंदर इरफान अंसारी अपना बयान दे रहे थे. इसी दौरान शशि भूषण मेहता, इरफान अंसारी की तरफ चिललाते हुए नजर आए. हालांकि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बीच बचाव किया.

सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

सदन शुरू होते ही हंगामा हो गया. जिसके बाद स्पीकर भड़क गए. बाद में स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

विधानसभा के पांचवे दिन की कार्यवाही शुरू, सदन शुरू होते ही हुआ हंगामा

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के पांचवे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. सदन शुरू होते ही हंगामा हो गया.

सदन के बाहर बीजेपी विधायकों का हंगामा

इरफान अंसारी के सदन में दिए गए आदिवासियों के बयान पर झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा दिन भी हंगामेदार होने वाला है. विपक्ष इरफान अंसारी के दिए इस बयान पर माफी मांगने पर अड़े हुए हैं. इसे लेकर विधानसभा के बाहर भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं सत्तापक्ष ने भी इरफान अंसारी के इस बयान की निंदा की है. दीपिका पांडे कहती है कि इरफान अंसारी ने गलती से यह बात बोल दी है. वही शिल्पा नेहा तिर्की ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई है. दूसरी तरफ इरफान अंसारी से जब मीडिया के द्वारा यह पूछा गया कि आप इस बयान पर माफी मांगेंगे या नहीं तो इरफान अंसारी का कहना था कि प्रधानमंत्री ने भी बोलते बोलते बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की जगह बेटी पढ़ाओ बेटी पटाओ बोल दिया था. तो क्या प्रधानमंत्री ने अपने इस बयान पर माफी मांगी?

थोड़ी देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही

सत्ता पक्ष समेत विपक्ष के सभी विधायक सदन के अंदर चले गये हैं. थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा दिन आज, कई विधेयक लाने की तैयारी में सरकार

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है. सदन के बीते चार दिन काफी हंगामेदेर रहे. आज सदन में सरकार कई विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्ष ने नकल रोकने के बिल सहित कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है.

सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

सदन की कार्यवाही 3 अगस्त, गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

झारखंड अधिवक्ता कल्याण नीधि विधेयक 2023 ध्वनि मत अस्विकृत

झारखंड अधिवक्ता कल्याण नीधि विधेयक 2023 ध्वनि मत से अस्विकृत कर दिया गया. इस पर संशोधन की बात कही गई है.

पटल पर रखे जा रहे हैं  विधेयक, हो रही है चर्चा

फिलहाल, सदन की कार्यवाही जारी है. सदन के पटल पर विधेयक रखे जा रहे हैं. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो उन पर चर्चा करवा रहे हैं.

झारखंड कारखाना विधायक 2023 अस्वीकृत किया गया

सदन में कारखाना झारखंड विधायक 2023 पेश किया गया, जिसे लंबोदर महतो ने कुछ संशोधन के साथ बिल को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. फिर ध्वनि मत से अस्वीकृत किया गया. जिसके बाद कारखाना झारखंड संशोधन विधायक 2023 प्रस्तावित किया गया, जिसे ध्वनि मत से स्वीकृत किया गया. इससे पहले सीबी रमण ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक 2023 भी धवनिमत से पास हुआ.

सदन में आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक 2023 स्वीकृत

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही 2.10 बजे के करीब शुरू हुई. जिसके बाद आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक 2023 सदन में पेश किया गया. लंबोदर महतो ने कुछ सुझाव के साथ बिल को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव दिया. फिर ध्वनि मत से आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक 2023 को स्वीकृत किया गया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिल की कॉपी पर कुछ त्रुटि है, जो सुधार दिया जाए.

सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

फिलहाल सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

विधायक लोबिन हेंब्रम ने मांगी सुरक्षा

ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक लोबिन हेंब्रम ने राज्य के विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाया और अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से जल जंगल जमीन की लड़ाई कर रहा हूं. अवैध माइनिंग के खिलाफ आवाज उठाते आया हूं. जिस तरह से राज्य में खुले आम गोली मारकर हत्याएं हो रही हैं. मेरे जिले में अवैध खनन हो रहा है, उसके लिए मैं लड़ाई रहा हूं. ऐसे में मुझे मेरी जान का खतरा है. 15 दिनों के अंदर मुझे सुरक्षा नहीं दी गई तो मैं केंद्र के पास जाउंगा. इस पर स्पीकर ने सरकार से संज्ञान लेने को कहा.

हंगामे के बीच चला शून्यकाल, अब ली जा रही हैं ध्यनाकर्षण की सूचनाएं

हंगामे के बीच ही शून्यकाल की सूचनाएं ली गईं. अब ध्यनाकर्षण की सूचनाएं ली जाएंगी. इससे पहले स्पीकर ने वेल में पहुंचे सभी विधायकों से आसन में जाने का आग्रह किया.

शून्यकाल के दौरान भी सदन में हंगामा जारी

शून्यकाल के दौरान भी सदन में हंगामा जारी है. विपक्ष के विधायक लगातार नारे लगा रहे हैं.

विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

विधानसभा की कार्यवाही स्थगन के बाद फिर से शुरू हो गई है. अब शून्यकाल चल रहा है.

सदन शुरू होते ही हंगामा, कार्यवाही 12.30 मिनट के लिए स्थगित

20 मिनट बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन सदन में विपक्ष का हंगामा जारी था. विधानसभा अध्यक्ष ने वेल में पहुंचे विधायकों से आसन पर जाने का आग्रह किया, लेकिन वे फिर भी शांत नहीं हुए. इधर, जब बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने उंगली दिखाकर बात की तो सत्ता पक्ष भी बिगड़ गया. वे भी वेल में आ गए और कहा कि गुंडा-गर्दी नहीं चलेगी. दोनों तरफ से गहमागहमी बढ़ गई. जिसके बाद सदन की कार्यवाही फिर से दोपहर 12.30 तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन शुरू होते ही हंगामा, कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद सभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने 20 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. 

कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर प्रदर्शन

सत्र अब तक हंगामेदार रहा है. आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में पक्ष और विपक्ष दोनों जुटे हैं. सत्ता पक्ष सदन के बाहर इंडिया के बैनर तले भाजपा का विरोध कर रहा है. वहीं, विपक्ष राज्य में विधि व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहा है.

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन आज, प्रतियोगी परीक्षा विधेयक समेत अन्य बिलों पर होगी चर्चा

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन के बीते तीन काफी हंगामेदेर रहे. आज झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2003 समेत कई बिलों पर चर्चा होगी.

अनुपूरक बजट प्रदीप यादव रख रहे अपना पक्ष

अब अनुपूरक बजट पर प्रदीप यादव अपना पक्ष रख रहे हैं.

अनुपूरक बजट के समर्थन में अपना पक्ष रख रहीं शिल्पी नेहा तिर्की

अनुपूरक बजट के समर्थन में शिल्पी नेहा तिर्की अपना पक्ष रख रही हैं.

विधानसभा स्पीकर ने विपक्ष से की अपील

विधानसभा स्पीकर बार-बार विपक्ष से अपने आसन में जाने का आग्रह कर रहे हैं. स्पीकर ने उनसे अपील की कि उनके पास काफी समय है, वे आसन पर जाकर अपनी बात रखें. इस तरह हंगामा ना करें. इधर, सुदिव्य कुमार ने मणिपुर घटना पर विपक्ष पर निशाना साधा.

हंगामें के बीच सुदिव्य कुमार सरकार के अनुपूरक बजट के समर्थन में रख रहे अपना पक्ष

विपक्षी दल के विधायक फिर से वेल में पहुंच गए हैं और लगातार सीएम से बात करने की मांग कर रहे हैं. वे 'सीएम से बात हो' के नारे भी लगा रहे हैं. इसी बीच सुदिव्य कुमार सरकार के अनुपूरक बजट के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे हैं.

सदन की कार्यवाही फिर शुरू, सीएम से वार्ता की मांग

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है, जहां विधायक अमर बाउरी मांग कर रहे हैं कि सीएम हेमंत सोरेन राज्य में विधि व्यवस्था, हत्याएं, दुष्कर्म, नियोजन नीति आदि पर पर चर्चा करें. उन्होंने कहा कि कटौती प्रस्ताव पर हमें बात नहीं करना, इन मुद्दों पर बात हो.

दूसरी पाली में इन विभागों के अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव पर होगा वाद विवाद, सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

सदन की दूसरी पाली में कृषि विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय में ऊर्जा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग, वाणिज्य कर विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग,वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग के अनुदान मांगों पर कटौती प्रस्ताव पर वाद विवाद होगा. फिलहाल, सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं बीजेपी विधायक

हंगामा के बीच ध्यानाकर्षण जारी है. बीजेपी विधायक सदन में हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं.

ली जा रही हैं ध्यानाकर्षण की सूचनाएं

सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच शून्यकाल की सूचनाएं ली गई. अब ध्यानाकर्षण चल रहा है. दूसरी ओर विपक्ष का हंगामा जारी है.

वेल में पहुंचे बीजेपी विधायक, जमकर कर रहे हंगामा

बीजेपी विधायक वेल में पहुंचे हुए हैं और जमकर हंगामा कर रहे हैं. इसी बीच स्पीकर शून्यकाल की सूचनाएं ले रहे हैं.

शून्यकाल के दौरान भी विपक्ष का हंगामा जारी

शून्यकाल के दौरान भी विपक्ष का हंगामा जारी है. हंगामे के बीच ही शून्यकाल की सूचनाएं ली जा रही है.

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू, चल रहा है शून्यकाल

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. अब शून्यकाल चल रहा है.

सदन की कार्यवाही 12.30 तक के लिए स्थगित

मनीष जायसवाल ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल किया. जिसपर स्पीकर ने उनसे प्रश्नकाल में दिए गए सवाल पूछने को कहा. इधर विपक्ष का हंगामा जारी था. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12.30 तक के लिए स्थगित कर दी गई

लोबिन हेंब्रम सवाल मंत्री ने दिया जवाब

लोबिन हेंब्रम अपने सवाल पर प्रभारी मंत्री से मिले जवाब से असंतुष्ट दिखे. जिस पर मंत्री ने कहा कि वे चलते सत्र में प्रमाण देंगे कि ग्राम सभा के बाद ही और पूरे नियम के तहत खनन पट्टा का लीज दिया गया.

वेल में हंगामा करना हमारा अधिकार : सीपी सिंह

सीपी सिंह ने कहा कि सदन की कार्यवाही कल भी बाधित थी और आज भी बाधित है. उन्होंने से स्पीकर से आग्रह किया कि राज्य में विधि व्यवस्था, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, आदि मुद्दों पर चर्चा कराएं. इन तय मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही है, तो हमारा अधिकार है कि हम वेल में पहुंच कर हंगामा करें.

लोबिन हेंब्रम ने अवैध खनन पट्टे को लेकर किया सवाल

सदन में प्रश्नकाल के बीच लोबिन हेंब्रम ने अपने ही सरकार से अवैध खनन पट्टे को लेकर सवाल पूछा है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि नियम के विरूद्ध खनन पट्टा दिया जा रहा है. हालांकि, प्रभारी मंत्री ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा नियम के अनुकूल काम किया जा रहा है.

विधायकों से आसन पर जाने का आग्रह कर रहे हैं स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो प्रदर्शन कर रहे विधायकों से आसन पर जाने का आग्रह कर रहे हैं.

प्रश्नकाल के बीच वेल में बीजेपी विधायकों का हंगामा

प्रश्नकाल के बीच ही बीजेपी विधायकों का विरोध जारी है. बीजेपी विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. जिसमें वे राज्य की विधि व्यवस्था, नियोजन नीति आदि को लेकर सवाल कर रहे हैं.

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. अभी प्रश्नकाल चल रहा है.

सदन के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

सदन के बाहर बीजेपी विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां वे झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा शिक्षक नियुक्ति समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी है.

कुछ देर में शुरू होगी सदन की कार्यवाही

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही कुछ देर में शुरू होगी.

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी.

हंगामेदार रहा मानसून सत्र का दूसरा दिन, मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. विरोध के बीच ही प्रश्नकाल चला. सुदेश महतो, अमर बाउरी सहित कई विधायकों ने झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार को घेरा. वहीं, सत्तापक्ष ने मणिपुर घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और उससे सवाल किया. शून्यकाल के बाद सदन की कार्यवाही को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

हंगामे के बीच 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश हुआ. जहां वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 11,988 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया.

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू, शून्यकाल जारी

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है, जहां शून्यकाल जारी है.

विरोध के बीच चला प्रश्नकाल, 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित

सदन में विरोध के बीच प्रश्नकाल चला. अब 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, की इस्तीफे की मांग

इधर, विधायक अमर बाउरी ने झारखंड में विधि व्यवस्था को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी की हत्याएं हो रही है, रेप की घटनाएं हो रहा हैं, झारखंड जल रहा है. उन्होंने हेमंत सरकार की इस्तीफे की मांग की है.

सदन के कार्यवाही शुरू, मणिपुर की घटना को लेकर हांगामा

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल में विधायक प्रदीप यादव ने मणिपुर मुद्दे को उठाया और कहा कि, मणिपुर में हिंसा के के दौरान पीएम मोदी ने कई बार मन की बात की लेकिन मणिपुर मामले में चुप्पी साधी रही. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. विधायक विपक्ष से जवाब मांग रहे हैं.

सदन के बाहर इंडिया के बैनर तले सत्ता पक्ष

Jharkhand Monsoon Session Highlights: पूरे सत्र में 8 बिल पास, सीएम बोले- सिर्फ झारखंडियों को दूंगा रोजगार
Jharkhand monsoon session highlights: पूरे सत्र में 8 बिल पास, सीएम बोले- सिर्फ झारखंडियों को दूंगा रोजगार 1

कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर पक्ष और विपक्ष दोनों का जमावड़ा

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर पक्ष और विपक्ष दोनों का जमावड़ा नजर आ रहा है. एक तरफ जहां भाजपा नियोजन नीति के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगी है. वहीं झारखंड की गठबंधन वाली पार्टियां इंडिया के बैनर तले आई हैं, जिसमें मणिपुर में घटना का विरोध दर्ज किया जा रहा है.

Jharkhand Monsoon Session Highlights: पूरे सत्र में 8 बिल पास, सीएम बोले- सिर्फ झारखंडियों को दूंगा रोजगार
Jharkhand monsoon session highlights: पूरे सत्र में 8 बिल पास, सीएम बोले- सिर्फ झारखंडियों को दूंगा रोजगार 2

28 जुलाई से शुरू हुआ है झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, आज दूसरा दिन

मालूम हो कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार, 28 जुलाई, 2023 को शुरू हुआ है. सदन में पहले दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने अपना वक्तव्य रखा. संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने एक्शन टेकन रिपोर्ट, एटीआर सदन में पेश किया. इसके बाद सदन ने दिवंगत राजनेता, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, लेखक और विभिन्न आपदा व रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. सदन में शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार (31 जुलाई) को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी.

झारखंड के युवाओं को ठग रही है सरकार, थमाया जा रहा झुनझुना : बिरंची नारायण

भाजपा के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि सरकार झारखंड के युवाओं को ठग रही है. इनको झुनझुना थमाया जा रहा है. सरकार ने 1932 खतियान के आधार पर नियोजन देने की बात कही थी, लेकिन अब धोखा दिया जा रहा है. सदन के अंदर सरकार को जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वह किस नीति के आधार पर नियुक्ति कर रही है. राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को जानने का हक है. मुख्यमंत्री से हम जवाब मांगेगे. सरकार मुद्दों से भाग नहीं सकती है. मुख्य सचेतक ने कहा कि हम सदन को बाधित करना नहीं चाहते हैं, लेकिन सरकार को जवाब देना होगा.

आज सदन के अंदर-बाहर गूंजेगी नियोजन नीति की बात, भाजपा होगी आक्रामक

मानसून सत्र के दूसरे दिन नियोजन नीति व रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष के विधायक मोर्चा खोलेंगे. सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरेंगे. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनायी है.

आज 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी हेमंत सरकार

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा जायेगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेंगे. सदन में पहली पाली में प्रश्नकाल के बाद सरकार अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. दूसरी पाली में पक्ष-विपक्ष इस अनुपूरक बजट पर चर्चा में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें